प्रिय उम्मीदवारों,
रीज़निंग एबिलिटी एक जटिल अनुभाग है। प्रत्येक उत्तीर्ण वर्ष के साथ, सभी संगठन उन प्रश्नों की जटिलता के स्तर को बढ़ा रहे हैं, जो किसी भी प्रारंभिक या मुख्य प्रश्न में पूछे जाते हैं। यह अंततः प्रश्न की संख्या को प्रभावित करता है जो आमतौर पर प्रयास कर सकता है। लेकिन यह सेक्शन तर्क पर आधारित है और नियमों को काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस किए जाने पर एकेड किया जा सकता है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका समर्पण के साथ निरंतर अभ्यास करना है। इसलिए आपको फाइनल के लिए सर्वश्रेष्ठ टूल के साथ तैयारी करने के लिए, आज की रीज़निंग क्विज़ स्टडी प्लान पर आधारित है और ठीक उसी तरह के प्रश्नों के पैटर्न हैं जो SBI Clerk MAINS 2019 में पूछी जा सकती हैं। प्रैक्टिस करते रहिये। शुभकामनाएं.
Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात मित्र A, B, C, D, E, F, और G जनवरी से जुलाई तक अलग-अलग महीनों में अलग-अलग कार अर्थात् U, V, W, X, Y, S, और Z खरीदते हैं(आवश्यक नहीं की समान क्रम में हो)। साथ ही, वे सभी अलग-अलग फल पसंद करते हैं अर्थात् आम, खरबूजा, नारंगी, कीवी, अनार, अमरुद, और चेरी (आवश्यक नहीं की समान क्रम में हो)। E, मार्च और जुलाई में कार नहीं खरीदता है। कार Z उस महीने में खरीदी जाती है जिसमे 30 दिन है। B, जून में कार खरीदता है। या तो D या E अमरुद पसंद करता है। C, फरवरी में कार W खरीदता है। A को आम पसंद है और F कार Y खरीदता है। F को खरबूजा और कीवी नहीं पसंद है। अनार पसंद करने वाला व्यक्ति कार V खरीदता है। B, कार V नहीं खरीदता। कार W खरीदने वाला व्यक्ति खरबूजा पसंद नहीं करता है और कार S मई में खरीदी जाती है। A उस महीने में कार खरीदता है जिस महीने में 31 दिन हैं। कार V और Y उस महीने में खरीदी जाती है जिनमें 31 दिन हैं। या तो B या A कार Z खरीदता है। G नारंगी पसंद करता है और कार X खरीदता है। आम पसंद करने वाला व्यक्ति कार S नहीं खरीदता है। E कार S नहीं खरीदता है।
Q1. निम्नलिखित में से किस मित्र को अनार पसंद है?
सात मित्र A, B, C, D, E, F, और G जनवरी से जुलाई तक अलग-अलग महीनों में अलग-अलग कार अर्थात् U, V, W, X, Y, S, और Z खरीदते हैं(आवश्यक नहीं की समान क्रम में हो)। साथ ही, वे सभी अलग-अलग फल पसंद करते हैं अर्थात् आम, खरबूजा, नारंगी, कीवी, अनार, अमरुद, और चेरी (आवश्यक नहीं की समान क्रम में हो)। E, मार्च और जुलाई में कार नहीं खरीदता है। कार Z उस महीने में खरीदी जाती है जिसमे 30 दिन है। B, जून में कार खरीदता है। या तो D या E अमरुद पसंद करता है। C, फरवरी में कार W खरीदता है। A को आम पसंद है और F कार Y खरीदता है। F को खरबूजा और कीवी नहीं पसंद है। अनार पसंद करने वाला व्यक्ति कार V खरीदता है। B, कार V नहीं खरीदता। कार W खरीदने वाला व्यक्ति खरबूजा पसंद नहीं करता है और कार S मई में खरीदी जाती है। A उस महीने में कार खरीदता है जिस महीने में 31 दिन हैं। कार V और Y उस महीने में खरीदी जाती है जिनमें 31 दिन हैं। या तो B या A कार Z खरीदता है। G नारंगी पसंद करता है और कार X खरीदता है। आम पसंद करने वाला व्यक्ति कार S नहीं खरीदता है। E कार S नहीं खरीदता है।
Q1. निम्नलिखित में से किस मित्र को अनार पसंद है?
C
B
A
E
इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा मित्र मार्च में कार खरीदता है
A
C
F
या तो (a) या (c)
इनमें से कोई नहीं
Q3. दी गई व्यवस्था के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन सत्य नहीं है?
W- कीवी
V- जनवरी
X- अप्रैल
Y- चेरी
S- कीवी
Q4. जिस व्यक्ति को चेरी पसंद है, वह निम्न में से किस महीने में कार खरीदता है?
जुलाई
जून
फरवरी
या तो (a) या (e)
मार्च
Q5. कार V निम्न में से किस महीने में खरीदी जाती है?
जनवरी
जुलाई
अप्रैल
इनमें से कोई नहीं
मई
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके बाद कुछ कथन दिए गए हैं। आपको यह निर्णय करना है कि कथनों में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं या नहीं। सभी कथनों को पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
Q6. चॉकलेटों के 5 बॉक्स V, W, X, Y और Z, 5 तल वाली अलमारी में एक के ऊपर एक करके रखे हैं| बॉक्स X किस तल पर रखा है?
(I) बॉक्स Y, सबसे ऊपरी तल पर रखा है| बॉक्स W, V से ठीक नीचे है, लेकिन सम क्रमांक तल पर रखा है|
(II) बॉक्स Y, सम क्रमांक तल पर नहीं रखा है|
Q6. चॉकलेटों के 5 बॉक्स V, W, X, Y और Z, 5 तल वाली अलमारी में एक के ऊपर एक करके रखे हैं| बॉक्स X किस तल पर रखा है?
(I) बॉक्स Y, सबसे ऊपरी तल पर रखा है| बॉक्स W, V से ठीक नीचे है, लेकिन सम क्रमांक तल पर रखा है|
(II) बॉक्स Y, सम क्रमांक तल पर नहीं रखा है|
(III) बॉक्स Z, सम क्रमांक तल पर नहीं रखा है|
यदि कथन I या कथन II या कथन III में दिए गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं|
यदि कथन I और II में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन III में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं|
यदि कथन I और III में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन II में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं|
यदि कथन II और III में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन I में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं|
यदि सभी कथनों I, II और III में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं|
Q7. $ अर्थात >, @ अर्थात <, % अर्थात ≥ और & अर्थात ≤, क्या T>R सत्य है?
(I) P$R&Q@W&T
(II) P%Q$R$W%T
(III) P&Q$R@W&T
(I) P$R&Q@W&T
(II) P%Q$R$W%T
(III) P&Q$R@W&T
यदि कथन I या कथन II या कथन III में दिए गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं|
यदि कथन I और II में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन III में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं|
यदि कथन I और III में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन II में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं|
यदि कथन II और III में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन I में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं|
यदि सभी कथनों I, II और III में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं|
Q8. ‘Q’ के सन्दर्भ में ‘S’ किस दिशा में है?
(I) P, Q के उत्तर में है और T के पश्चिम में है, जो N के दक्षिण में है|
(II) T, J के पश्चिम में है, जो S के उत्तर पूर्व में है, जो P के दक्षिण पूर्व में है|
(III) S, K के उत्तर में है और P के दक्षिण पश्चिम में है|
(I) P, Q के उत्तर में है और T के पश्चिम में है, जो N के दक्षिण में है|
(II) T, J के पश्चिम में है, जो S के उत्तर पूर्व में है, जो P के दक्षिण पूर्व में है|
(III) S, K के उत्तर में है और P के दक्षिण पश्चिम में है|
यदि कथन I या कथन II या कथन III में दिए गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं|
यदि कथन I और II में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन III में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं|
यदि कथन I और III में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन II में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं|
यदि कथन II और III में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन I में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं|
यदि सभी कथनों I, II और III में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं|
यदि कथन I या कथन II या कथन III में दिए गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं|
यदि कथन I और II में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन III में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं|
यदि कथन I और III में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन II में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं|
यदि कथन II और III में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन I में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं|
यदि सभी कथनों I, II और III में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं|
Solution:
From
I: The symbol have
been used with some other symbols while coding STRIP, MAPRO and ASTER, Note
that these word do not consist of the letter X obviously the code for X is the
symbol ‘)’.
I: The symbol have
been used with some other symbols while coding STRIP, MAPRO and ASTER, Note
that these word do not consist of the letter X obviously the code for X is the
symbol ‘)’.
Q10. छः व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक सीधी रेखा में उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठे हैं| C और E के मध्य कौन बैठा है?
(I) A, बाएं सिरे से दूसरे स्थान पर बैठा है| C, B के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो E के निकट है|
(II) B, F का एक निकटतम पड़ोसी नहीं है, जो पंक्ति के किसी अंतिम सिरे पर नहीं बैठा है|
(III) E, A का पड़ोसी नहीं है|
(I) A, बाएं सिरे से दूसरे स्थान पर बैठा है| C, B के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो E के निकट है|
(II) B, F का एक निकटतम पड़ोसी नहीं है, जो पंक्ति के किसी अंतिम सिरे पर नहीं बैठा है|
(III) E, A का पड़ोसी नहीं है|
यदि कथन I या कथन II या कथन III में दिए गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं|
यदि कथन I और II में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन III में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं|
यदि कथन I और III में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन II में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं|
यदि कथन II और III में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन I में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं|
यदि सभी कथनों I, II और III में दिए गए आंकड़े मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं|
Q11. एक कालोनी में 6 इमारतें अर्थात -A, B, C, D, E और F हैं। इमारत-A, इमारत-B के उत्तर में 1500 मी. की दूरी पर है। इमारत-D, इमारत A और B के ठीक मध्य में है। इमारत F, इमारत-D के पूर्व में 1 कि.मी. की दूरी पर है और इमारत-C के उत्तर में 500 मी. की दूरी पर है। इमारत-E, इमारत A से 0.6 कि.मी की दूरी पर है। इमारत –C के संदर्भ में,इमारत –E किस दिशा में है और इमारत-D से इमारत-E के बीच की दूरी भी ज्ञात कीजिए?
उत्तर –पश्चिम, निर्धारित नहीं किया जा सकता
दक्षिण-पश्चिम, 400मी.
उत्तर-पूर्व, 1.6कि.मी.
इनमें से कोई नहीं, 150मी.
उत्तर-पश्चिम, 0.15कि.मी.
Solution:
Building E is 0.6 km away from building A; it can be in any direction (north, south, east, and west) from A. But in any case building E will always in North-West direction with respect to building C. We can’t determine the distance between building D to A because in the question E’s direction is not given from any point.
Direction (12): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक व्यक्ति बिंदु X पर उत्तर दिशा की ओर उन्मुख है। वह बिंदु X से अपनी यात्रा शुरू करता है और दायें मुड़ने के बाद 5 किमी चलता है, इसके बाद वह अपने बाईं ओर से 10 किमी चलता है और दक्षिणावर्त दिशा में 135° मुड़ता है फिर 12 किमी चलता है। अंत में वामावर्त दिशा में 45° मुड़ता है और 5 किमी चलने के बाद बिंदु Y पर पहुँच जाता है।
Q12. व्यक्ति के तीसरे मोड़ के संदर्भ में बिंदु Y किस दिशा में है?
एक व्यक्ति बिंदु X पर उत्तर दिशा की ओर उन्मुख है। वह बिंदु X से अपनी यात्रा शुरू करता है और दायें मुड़ने के बाद 5 किमी चलता है, इसके बाद वह अपने बाईं ओर से 10 किमी चलता है और दक्षिणावर्त दिशा में 135° मुड़ता है फिर 12 किमी चलता है। अंत में वामावर्त दिशा में 45° मुड़ता है और 5 किमी चलने के बाद बिंदु Y पर पहुँच जाता है।
Q12. व्यक्ति के तीसरे मोड़ के संदर्भ में बिंदु Y किस दिशा में है?
उत्तर-पश्चिम
उत्तर
दक्षिण- पूर्व
निर्धारित नहीं किया जा सकता
इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
एक व्यक्ति अपने बायीं ओर चलना शुरू करता है और 10 किमी दूर बिंदु A पर पहुंचता है, उसके बाद वह 45° वामावर्त मुड़ता है और 15 किमी तक चलता है। अंत में वह 135° दक्षिणावर्त मुड़कर 12 किमी तक चलता है और बिंदु B पर पहुंचता है। जब हम बिंदु A और B को जोड़ते हैं तो एक सीधी रेखा निर्मित होती है तो बिंदु A और बिंदु B के बीच की दूरी ज्ञात कीजिये|
एक व्यक्ति अपने बायीं ओर चलना शुरू करता है और 10 किमी दूर बिंदु A पर पहुंचता है, उसके बाद वह 45° वामावर्त मुड़ता है और 15 किमी तक चलता है। अंत में वह 135° दक्षिणावर्त मुड़कर 12 किमी तक चलता है और बिंदु B पर पहुंचता है। जब हम बिंदु A और B को जोड़ते हैं तो एक सीधी रेखा निर्मित होती है तो बिंदु A और बिंदु B के बीच की दूरी ज्ञात कीजिये|
5 किमी
8 किमी
9 किमी
निर्धारित नहीं किया जा सकता
इनमें से कोई नहीं
Direction (14-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन के बाद तीन कथन I , II और III दिए गए हैं. सभी तीनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़कर आपको निर्धारित करना है कि उनमें से कौन सा कथन को प्रबल या कमजोर बनाता है आपको कथन और पूर्वधारणाओं मान्यताओं पर विचार करना होगा और निर्णय लेना होगा कि कथन में कौन सी धारणाएँ निहित हैं। और तय करें कि कौन सा उत्तर (a), (b), (c), (d) और (e) सही उत्तर है।
Q14. कथन “आपको बहुत सावधान रहना चाहिए ताकि समाज पुलिस के प्रतिनिधित्व पर प्रतिकूल टिप्पणी न दे।” - एक नए नियुक्त अधिकारी को सीबीआई अधिकारी द्वारा कहा गया कथन।
पूर्वधारणाएं
I.समाज सदैव प्रतिकूल टिप्पणियों में शामिल होता है।
II.जनता का पुलिस दल पर विश्वास अपेक्षित स्तर तक नहीं है।
III.समाज में पुलिस के प्रतिनिधित्व को उचित तरीके से जांचने की क्षमता है।
Q14. कथन “आपको बहुत सावधान रहना चाहिए ताकि समाज पुलिस के प्रतिनिधित्व पर प्रतिकूल टिप्पणी न दे।” - एक नए नियुक्त अधिकारी को सीबीआई अधिकारी द्वारा कहा गया कथन।
पूर्वधारणाएं
I.समाज सदैव प्रतिकूल टिप्पणियों में शामिल होता है।
II.जनता का पुलिस दल पर विश्वास अपेक्षित स्तर तक नहीं है।
III.समाज में पुलिस के प्रतिनिधित्व को उचित तरीके से जांचने की क्षमता है।
I और II
II और III
I और III
ये सभी
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Suggestion or direction to young officers by the officer is aimed at making the new recruits aware of their responsibilities. Assumption I can’t be co related with the above statement. Assumption II is an assumption; this is what leads to adverse comments. Assumption III is not implicit.
Q15. कथन : उच्च न्यायालय ने राज्य X को आदेश दिया कि वह हिट-एंड-रन की घटना में शामिल अभिनेता Y के काग़जात जमा करे और पुलिस को निर्देश दिया है कि वह अभिनेता या उसके परिवार के सदस्यों और मित्रों को गवाह या पीड़ित से न मिलाने दे।
पूर्वधारणाएं
I.दोषी के मित्र तथा परिजन साक्ष्यों को प्रलोभन देकर प्रभावित करने का प्रयास या आरोपी को बरी करने में सहायता करने के लिए बाधा उत्पन्न करते हैं।
II.दोषी की योग्यता एक अपराध की सजा तय करने का मापदंड नहीं हो सकती है।
III.न्यायालय की तत्कालिक चिंता पीड़ित की शिकायत है जिसके निवारण की आवश्यकता है।
केवल I
I और II
I और III
ये सभी
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Only assumption I is implicit. III is not implicit because the reason behind this decision is that the witnesses or victims can’t be felt any problem regarding the case. They can be pressurized by the accused to change their witnesses. The decision is not given because of the court’s immediate concern for the victims.
You may also like to Read:
- Check the Study related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2018
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exams