Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Mains 2022- 19th December...

SBI Clerk Mains 2022- 19th December – Mixed DI and Caselet

TOPIC: Mixed DI and Caselet

 

Direction (1–5): नीचे दिया गया डेटा चार अलग-अलग आईआईएम (आईआईएम बैंगलोर, आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम कलकत्ता और आईआईएम लखनऊ) से चार विशेषज्ञता (मार्केटिंग में एमबीए, एचआरएम में एमबीए, मैनेजमेंट में एमबीए और आईटी में एमबीए) में एमबीए करने वाले छात्रों की कुल संख्या के बारे में दिखाता है। डेटा को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों का उत्तर दें:

आईआईएम बैंगलोर –
एचआरएम और मैनेजमेंट में एमबीए करने वाले कुल छात्रों का अनुपात 6 : 8 है, जबकि मैनेजमेंट और मार्केटिंग में एमबीए करने वाले कुल छात्रों का अनुपात 8 : 9 है। आईटी में एमबीए करने वाले कुल छात्रों की संख्या 96 है और आईआईएम बैंगलोर में एमबीए करने वाले छात्रों की कुल संख्या 648 है।
आईआईएम अहमदाबाद –
आईटी में एमबीए करने वाले छात्रों की कुल संख्या, आईआईएम बैंगलोर में एचआरएम में एमबीए करने वाले कुल छात्रों की तुलना में 25% कम है और मार्केटिंग में एमबीए करने वाले कुल छात्रों की संख्या, आईआईएम अहमदाबाद में आईटी में एमबीए करने वाले छात्रों की कुल संख्या से 72 अधिक है। मैनेजमेंट में एमबीए करने वाले कुल छात्रों का एचआरएम में एमबीए करने वाले कुल छात्रों से अनुपात 5 : 3 है। अहमदाबाद में एमबीए करने वाले छात्रों की कुल संख्या 528 है।
आईआईएम कलकत्ता –
मैनेजमेंट में एमबीए करने वाले कुल छात्र, आईआईएम अहमदाबाद में मार्केटिंग में एमबीए करने वाले कुल छात्रों की तुलना में 40% अधिक हैं, जबकि आईटी में एमबीए करने वाले छात्रों की संख्या, आईआईएम बैंगलोर में मैनेजमेंट और मार्केटिंग में एमबीए करने वाले छात्रों की औसत संख्या के बराबर है। आईआईएम कलकत्ता में एमबीए करने वाले छात्रों की कुल संख्या 725 है, जबकि एचआरएम में एमबीए करने वाले छात्र मैनेजमेंट में एमबीए करने वाले छात्रों की तुलना में 25% कम हैं।
आईआईएम लखनऊ –
एचआरएम, मैनेजमेंट और मार्केटिंग में एमबीए करने वाले छात्रों के बीच का अनुपात 4 : 6 : 9 है और आईटी में एमबीए करने वाले छात्रों की कुल संख्या, आईआईएम बैंगलोर में एचआरएम में एमबीए करने वाले छात्रों की कुल संख्या से 24 कम है। आईआईएम लखनऊ में एमबीए करने वाले छात्रों की कुल संख्या, आईआईएम कलकत्ता में एमबीए करने वाले छात्रों की कुल संख्या से 73 कम है।

Q1. आईआईएम बैंगलोर और आईआईएम कलकत्ता में आईटी में एमबीए करने वाले कुल छात्र, आईआईएम बैंगलोर और आईआईएम लखनऊ में मैनेजमेंट में एमबीए करने वाले छात्रों से कितने प्रतिशत कम हैं?
(a) 8⅔%
(b) 12⅔%
(c) 14⅔%
(d) 16⅔%
(e) 10⅔%

Q2. आईआईएम बैंगलोर और आईआईएम लखनऊ में एचआरएम में एमबीए करने वाले छात्रों की औसत संख्या और आईआईएम अहमदाबाद और आईआईएम कलकत्ता में मार्केटिंग में एमबीए करने वाले छात्रों की औसत संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 8
(b) 6
(c) 4
(d) 2
(e) 10

Q3. सभी चार आईआईएम में आईटी में एमबीए करने वाले छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 528
(b) 520
(c) 536
(d) 548
(e) 552

SBI Clerk Mains 2022- 19th December – Mixed DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q5. आईआईएम बैंगलोर में आईटी और एचआरएम में एमबीए करने वाले छात्रों की कुल संख्या का आईआईटी लखनऊ में मार्केटिंग और मैनेजमेंट में एमबीए करने वाले छात्रों की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 3 : 7
(b) 3 : 5
(c) 2 : 7
(d) 2 : 5
(e) 4 : 7

Direction (6 – 10) : आंकड़ों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक शहर में 6400 लोगों पर एक सर्वे किया गया कि “कौन सा मोबाइल नेटवर्क हाई स्पीड डेटा देता है”। शहर की कुल जनसंख्या का 25% केवल एयरटेल नेटवर्क का चयन करता है। शहर की कुल जनसंख्या का 15% केवल वोडाफोन नेटवर्क का चयन करता है। शहर की कुल जनसंख्या का 7% केवल आइडिया नेटवर्क का चयन करता है। शहर की कुल जनसंख्या का 12% केवल एयरसेल नेटवर्क का चयन करता है। शहर की कुल जनसंख्या का 16% केवल जियो नेटवर्क का चयन करता है। शहर की कुल जनसंख्या का 6% केवल एयरटेल और वोडाफोन का चयन करता है। शहर की कुल जनसंख्या का 8% केवल एयरटेल, वोडाफोन और जियो का चयन करता है। शहर की कुल जनसंख्या का 5% केवल वोडाफोन, एयरसेल और जियो का चयन करता है और शहर की कुल जनसंख्या का 6% सभी पांच नेटवर्क का चयन करता है।

Q6. केवल आइडिया, केवल एयरटेल और केवल जियो नेटवर्क का चयन करने वाली शहर की कुल जनसंख्या, केवल एयरटेल और केवल वोडाफोन का चयन करने वाली शहर की कुल जनसंख्या से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 10.5%
(b) 12.5 %
(c) 11.5%
(d) 15.5%
(e) 16.5%

Q7. शहर की कुल जनसंख्या ज्ञात कीजिये जिसने अधिक से अधिक दो मोबाइल नेटवर्क का चयन किया है?
(a) 5164
(b) 5162
(c) 5184
(d) 5158
(e) 5188

Q8. शहर की कुल जनसंख्या ज्ञात कीजिये जिसने कम से कम दो मोबाइल नेटवर्क का चयन किया है?
(a) 1200
(b)1400
(c)1800
(d)1600
(e)2000

Q9. केवल वोडाफोन, एयरसेल और जियो का चयन करने वाली शहर की कुल जनसंख्या का सभी पाँच नेटवर्कों का चयन करने वाली शहर की कुल जनसंख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 6 : 5
(b) 5 : 4
(c) 5 : 7
(d) 5 : 9
(e) 5 : 6

Q10. केवल जिओ नेटवर्क का चयन करने वाली कुल जनसंख्या, केवल एयरटेल, वोडाफोन और जिओ का चयन करने वाली कुल जनसंख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a)120%
(b) 140%
(c) 160%
(d) 100%
(e) 96%

Direction (11 – 15): दिया गया पाई चार्ट पांच अलग-अलग कॉलेजों (P, Q, R, S और T) से ‘पबजी’ खेलने वाले छात्रों का प्रतिशत वितरण दिखाता है और तालिका रॉयल एलीट पास वाले छात्रों की संख्या दिखाती है। आंकड़ों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नोट- पबजी खेलने वाला छात्र = वह छात्र जिसके पास रॉयल एलीट पास है + वह छात्र जिसके पास रॉयल एलीट पास नहीं है

SBI Clerk Mains 2022- 19th December – Mixed DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q11. कॉलेज Q और T से कुल छात्र जिनके पास रॉयल एलीट पास नहीं है, R से कुल छात्र जिनके पास रॉयल एलीट पास नहीं है, से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 45%
(b) 40%
(c) 35%
(d) 55%
(e) 60%

Q12.कॉलेज S से, यदि कुल लड़के जिनके पास रॉयल एलीट पास नहीं है, कुल लड़कियों जिनके पास रॉयल एलीट पास नहीं है की तुलना में 662/3% अधिक है, तो S से कुल लड़के जिनके पास रॉयल एलीट पास नहीं है का P और R से कुल छात्रों जिनके पास रॉयल एलीट पास नहीं है, से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 25 : 64
(b) 25 : 54
(c) 25 : 58
(d) 25 : 52
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. ‘पबजी’ खेलने वाले कुल छात्रों के संदर्भ में Q और R से उन छात्रों की संख्या जिनके पास रॉयल एलीट पास नहीं है और T से रॉयल एलीट पास वाले छात्रों की संख्या का योग का केंद्रीय कोण ज्ञात कीजिए।
(a) 93.6°
(b) 83.6°
(c) 99.6°
(d) 84.6°
(e) 88.6°

SBI Clerk Mains 2022- 19th December – Mixed DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Solutions:

SBI Clerk Mains 2022- 19th December – Mixed DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI Clerk Mains 2022- 19th December – Mixed DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI Clerk Mains 2022- 19th December – Mixed DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_8.1

SBI Clerk Mains 2022- 19th December – Mixed DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_9.1

SBI Clerk Mains 2022- 19th December – Mixed DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_10.1

SBI Clerk Mains 2022- 19th December – Mixed DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Quantitative Aptitude Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022-21st January_140.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

SBI Clerk Mains 2022- 19th December – Mixed DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_14.1