Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली...

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 1 अगस्त

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 1 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Reasoning Questions for SBI Clerk Mains 2019

रीज़निंग एबिलिटी एक जटिल अनुभाग है। प्रत्येक उत्तीर्ण वर्ष के साथ, सभी संगठन उन प्रश्नों की जटिलता के स्तर को बढ़ा रहे हैं, जो किसी भी प्रारंभिक या मुख्य प्रश्न में पूछे जाते हैं। यह अंततः प्रश्न की संख्या को प्रभावित करता है जो आमतौर पर प्रयास कर सकता है। लेकिन यह सेक्शन तर्क पर आधारित है और नियमों को काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस किए जाने पर एकेड किया जा सकता है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका समर्पण के साथ निरंतर अभ्यास करना है। इसलिए आपको फाइनल के लिए सर्वश्रेष्ठ टूल के साथ तैयारी करने के लिए, आज की रीज़निंग क्विज़ स्टडी प्लान पर आधारित है और ठीक उसी तरह के प्रश्नों के पैटर्न हैं जो SBI Clerk Main 2019. में पूछी जा सकती हैं।  






Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए-

दस व्यक्ति विभिन्न महीनों अर्थात् जनवरी, फरवरी, अप्रैल, जून, जुलाई की 16  और 21 तारीख को सेमिनार में भाग लेते है, लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हों। वे सभी विभिन्न शहरों से सम्बंधित है।

16 जून  को सेमिनार में भाग लेने वाला व्यक्ति कलकत्ता से है। V उस महीने के 21 तारीख को सेमिनार में भाग लेता है जिसमें 31 से कम दिन है, लेकिन यह फरवरी नहीं है। V और W, जो उदयपुर से है, के मध्य तीन व्यक्ति सेमीनार में भाग लेते है। X जून में सेमिनार में भाग नहीं लेता है। Y और S एक ही महीने में सेमीनार में भाग लेते हैं। Y बैंगलोर से है। U, V के ठीक बाद सेमिनार में भाग लेता है। U और T, जो न तो जयपुर से और न ही पुणे से सम्बंधित है, के मध्य तीन व्यक्ति सेमीनार में भाग लेते हैं। अप्रैल में सेमीनार में भाग लेने वाला व्यक्ति वाराणसी से सम्बंधित है। W अंतिम दिन सेमिनार में भाग नहीं लेता है। भोपाल से सम्बंधित व्यक्ति और जयपुर से सम्बंधित व्यक्ति एक ही तारीख में सेमिनार में भाग नहीं लेते हैं। R और P, जो चेन्नई से है, के मध्य दो व्यक्ति सेमिनार में भाग लेते हैं। R, P से पहले सेमिनार में भाग लेता है और पुणे से सम्बंधित नहीं है। वाराणसी और शिलौंग से सम्बंधित व्यक्ति के मध्य तीन व्यक्ति सेमिनार में भाग लेते है। X और Q के मध्य दो व्यक्ति सेमीनार में भाग लेते हैं और उनमें से कोई जनवरी और फरवरी में सेमीनार में भाग नहीं लेते हैं। Y विषम संख्या वाली तारीख पर सेमीनार में भाग नहीं लेता है। भोपाल से सम्बंधित व्यक्ति किसी भी महीने की 16 तारीख को सेमीनार में भाग नहीं लेता है। T वाराणसी से नहीं है और R शिलौंग से नहीं है।



Q1. निम्न में से 16 फरवरी को सेमिनार में कौन भाग लेता है? 

चेन्नई से सम्बंधित व्यक्ति
S
लखनऊ से सम्बंधित व्यक्ति
U
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 1 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q2. निम्न में से कौन वाराणसी से सम्बंधित है?

X
V
T
W
इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 1 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q3. 21 जून को सेमीनार में भाग लेने वाला व्यक्ति किस शहर से सम्बंधित है

लखनऊ
बैंगलोर
पुणे
भोपाल
इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 1 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q4. U और W के मध्य कितने व्यक्ति भाग लेते हैं?

तीन
एक
दो
तीन से अधिक
कोई नहीं
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 1 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q5. R के विषय में कौन-सा सयोंजन सत्य है?

21 जुलाई
16 फरवरी
21 अप्रैल
16 जून
16 जनवरी
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 1 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए- 


एक निश्चित कूट भाषा में:-

“Money Finance Support” को ‘19%N  19.5%O  5.5%N  ’ लिखा जाता है।
“Internet Quality Picture” को ’14.5@N  10.5%U  21%I’ लिखा जाता है।
“Hacked Google Digital” को ‘8%T  6@G  6@K’ लिखा जाता है।




Q6. निम्न में से “Upcoming” को किस रूप में कूटबद्ध किया जाता है?

18@H
16%G
14@I
14.5@I
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 1 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q7. निम्न में से “Products” को किस रूप में कूटबद्ध किया जाता है?

17.5@C
18@D
16%F
19@K
None of these
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 1 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q8. “Discussion” के लिए निम्न में से कौन-सा कूट है?

10%G
9@I
12%B
16@F
इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 1 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q9. ‘Celebrate’ के लिए निम्न में से कौन-सा कूट है? 

10@L
13.5%K
21.5@G
4%A
इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 1 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q10. ‘Dialogue’ के लिए निम्न में से कौन-सा कूट है?

4@U
8%T
4.5@G
5.5%K
इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 1 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए-

छह डिब्बे क्षितिज व्यवस्था में एक कमरे में रखे जाते है। सभी डिब्बे विभिन्न भार के है और उनमें विभिन्न वस्तुएं रखी गई है।

डिब्बा F केवल दो डिब्बों से हल्का है और उसमें लैपटॉप नहीं है। डिब्बा D, जिसमें खिलौने है, E से भारी है लेकिन A से हल्का है। जिस डिब्बे में किताबें हैं वह उस डिब्बे से भारी है जिसमें फल हैं। E सबसे हल्का डिब्बा नहीं है। जिस डिब्बे में कपड़े है वह उस डिब्बे से हल्का है जिसमें लैपटॉप है। डिब्बा A में न तो फल हैं और न ही लैपटॉप है। डिब्बा B उस डिब्बे से हल्का है जिसमें फल हैं लेकिन उस डिब्बे से भारी है जिसमें फूल हैं। डिब्बा C सबसे भारी डिब्बा नहीं है। डिब्बा B, D से हल्का है लेकिन C से भारी है। जिस डिब्बे में फल हैं वह उस डिब्बे से हल्का है जिसमें खिलौने हैं। डिब्बा E में न तो फूल हैं और न ही लैपटॉप है।



Q11. B से भारी कितने डिब्बे हैं?

एक
तीन से अधिक
तीन
दो
कोई नहीं
Solution:
SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 1 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_14.1

Q12. डिब्बा C में कौन-सी वस्तु है?

कपड़े
फूल
फल
किताबें
इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 1 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_14.1

Q13. निम्न में से कौन-सा डिब्बा E से भारी और D से हल्का है?

B
C
A
F
(a) और (d) दोनों
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 1 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_14.1

Q14. निम्न में से कौन-से डिब्बे में कपड़े हैं?

B
E
A
C
इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 1 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_14.1

Q15.निम्न में से F के विषय में कौन-सा कथन सत्य है?

B, F से भारी है
A, F से हल्का है
F केवल दो डिब्बों से भारी है
F में फल हैं
कोई सत्य नहीं है
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 1 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_14.1

               



Print Friendly and PDF
SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 1 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_22.1