Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Main Current Affairs Questions...

SBI Clerk Main Current Affairs Questions | 27th July IN HINDI.


SBI Clerk Main Current Affairs Questions | 27th July IN HINDI. | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Current Affairs Questions for SBI Clerk Main 

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !!






Q1. वयोवृद्ध व्यक्ति का देखभाल करने वाले व्यक्ति से  संपर्क स्थापित करने वाले एंड्रॉइड-आधारित ऐप 'CARE4U' को विकसित करने वाली संस्था का नाम बताईये।

आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी मुंबई
आईआईटी मंडी
आईआईटी रुड़की
आईआईटी दिल्ली
Solution:

‘CARE4U’ the android-based app which will connect the caregiver to the elderly person. The app has been built by an interdisciplinary team of the institute of IIT Kharagpur.

Q2. चीन का पहला वाणिज्यिक रॉकेट लॉन्च करने वाली चीनी कंपनी का नाम बताइए।

रॉकेट स्पेस
जी-स्पेस
फर्स्ट स्पेस
आईस्पेस
ब्लैक स्पेस 
Solution:

Beijing-based startup “Interstellar Glory Space Technology” also known as iSpace successfully launched the china’s first commercial rocket

Q3.  इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल स्टैटिस्टिक्स (NIMS) ने वैश्विक गैर-लाभकारी संगठन पॉपुलेशन काउंसिल के साथ मिलकर नेशनल डेटा क्वालिटी फोरम (NDQF) लॉन्च किया।  "NDQF" में "D" का क्या अर्थ है?

Development
Data
Digital
Diagnosis
Dimensional
Solution:

The Indian Council of Medical Research (ICMR) and National Institute for Medical Statistics (NIMS), in partnership with global nonprofit organisation Population Council, launched the National Data Quality Forum (NDQF).

Q4.  कौन-सा देश चीन की एली उपग्रह प्रक्षेपण सुविधाओं की सहायता से 2022 में अपने पहले अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में भेजने के मिशन को अंजाम देगा?

म्यांमार
मलेशिया
नेपाल
इंडोनेशिया
पाकिस्तान
Solution:

Pakistan announced that it will send its first astronaut to space in 2022. It will be using close ally China’s satellite launching facilities to execute the mission.

Q5. इनमें से किसे महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार  सौंपा गया है?

सुनील कुमार
कुमार मंगलम बिड़ला
सुनील मित्तल
गोपाल विट्टल
पी के पुरवार
Solution:

Sunil Kumar has been given additional charge of chairman and managing director of the Mahanagar Telephone Nigam Limited (MTNL).

Q6. ट्यूनीशिया के पहले लोकतांत्रिक रूप से चुने गए नेता का नाम बताईये,  जिनका हाल ही में निधन हो गया है?

यूसुफ चेद
रचिड अल-घनौची
मोनसेज़ मार्ज़ूकी
बेजी कैद एस्सेबी
ज़ीन अल अबिदीन बेन अली
Solution:

Tunisia’s President Beji Caid Essebsi, the first democratically elected leader of the North African country passed away. He was the world’s oldest sitting president.

Q7.  बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ICA) को मंजूरी दे दी है, जो केवल  केवल पूर्व पुरुष तथा महिला क्रिकेटरों के लिए खुला है। भारत के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, ________ और शांता रंगास्वामी आईसीए में निदेशक हैं।

 संजय मांजरेकर
 आकाश चोपड़ा
 अजीत अगरकर
 नयन मोंगिया
 अनिल कुंबले
Solution:

The BCCI has approved the Indian Cricketers Association (ICA) which is only open to former men and women cricketers. Former India cricketers Kapil Dev, Ajit Agarkar and Shantha Rangaswamy are the directors at ICA.

Q8.  देश 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों द्वारा दर्शाए गए चरम शौर्य, बलिदान और अनुकरणीय साहस को याद करते हुए कारगिल विजय दिवस मनाता है।
यह दिवस_______ को मनाया जाता है।

25 जुलाई 
24 जुलाई 
22 जुलाई 
23 जुलाई 
26 जुलाई 
Solution:

India remembers its brave hearts on 26 July which is celebrated as Kargil Vijay Diwas. On this day, the country remembers the extreme valour, sacrifice and exemplary courage of Indian soldiers during 1999 Kargil war.

Q9.हंगरी के उस किशोर खिलाडी का नाम बताईये, जिसने गवांझु में चल रही वर्ल्ड एक्वेटिक्स चैंपियनशिप में माइकल फेल्प्स के 200 मीटर बटरफ्लाई में लम्बे समय से निर्धारित 1: 51.51 के पिछले रिकॉर्ड को  1: 50.73 में तोड़कर को नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया।

दायिता सितो
क्रिस्टॉफ मिलाक
चाड ले क्लोस
डेनिस केसिल
जैच हार्टिंग
Solution:

Kristof Milak shattered Michael Phelps’ long-standing world record in the 200 metres butterfly at the World Aquatics Championships in Gwangju. Hungarian teenager Milak won the final in 1:50.73, breaking the previous record of 1:51.51, set by Phelps in 2009.

Q10.  लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किये गए लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता का नाम बताईये।

अधीर रंजन चौधरी
 जयंत सिन्हा
 सत्य पाल सिंह
 विष्णु दयाल राम
 राम कृपाल यादव

Solution:

The leader of the Congress party in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury was appointed as the Chairman of the Public Accounts Committee (PAC).

Q11.  सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने  एक बटन के क्लिक पर तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराकर अपने कर्मियों को सशक्त बनाने  के लिए एक ऑनलाइन विश्वकोश शुरूआत की है। ऑनलाइन विश्वकोश का नाम क्या है? 

वारपीडिया
सिक्योरिटीपीडिया
इंडस्ट्रीपीडिया
युद्धपीडिया
टेकनिकलपीडिया
Solution:

The Central Industrial Security Force (CISF) has launched an online encyclopedia "Securitypedia" to empower its personnel by making technical know-how available to them at the click of a button.

Q12.  रक्षा मंत्री ने रक्षा मंत्रालय के डिपार्टमेंट डिफेंस प्रोडक्शन (DDP) का डैशबोर्ड लॉन्च किया। केन्द्रीय रक्षा मंत्री कौन है?

पीयूष गोयल
निर्मला सीतारमण
प्रकाश जावड़ेकर
राजनाथ सिंह
 अमित शाह
Solution:

Defence Minister launched dashboard of Department Defence Production (DDP), Ministry of Defence. Union Defence Minister: Rajnath Singh.

Q13. 1 बिलियन डॉलर में चिप-निर्माता कंपनी इंटेल के स्मार्टफोन मॉडम व्यवसाय के अधिग्रहण  करने वाली स्मार्टफोन कंपनी का नाम बताईये।

एप्पल इंक.
मोटोरोला 
गूगल एलएलसी
हुआवै टेक्नोलॉजीज़ कंपनी लिमिटेड
 सैमसंग

Solution:

Apple Inc. acquires Intel's smartphone modem business for $1bn.

Q14. लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। लोकसभा अध्यक्ष कौन हैं?

मीरा कुमार
ओम प्रकाश बिड़ला
सोमनाथ चटर्जी
 सुमित्रा महाजन
 मनोहर जोशी
Solution:

The leader of the Congress party in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury was appointed as the Chairman of the Public Accounts Committee (PAC). Present Lok Sabha Speaker: Om Prakash Birla.

Q15. . इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल स्टैटिस्टिक्स (NIMS) ने वैश्विक गैर-लाभकारी संगठन पॉपुलेशन काउंसिल के साथ मिलकर नेशनल डेटा क्वालिटी फोरम (NDQF) लॉन्च किया। आईसीएमआर महानिदेशक कौन हैं?

 बसवराज मठपति
 सीमा सहाय
 अब्दुल मबूद खान
 अलगारसु कालीचामी
 बलराम भार्गव
Solution:

The Indian Council of Medical Research (ICMR) and National Institute for Medical Statistics (NIMS) has launched "NDQF" in partnership with global nonprofit organisation Population Council. Balram Bhargava is the Director General of ICMR.

               

SBI Clerk Main Current Affairs Questions | 27th July IN HINDI. | Latest Hindi Banking jobs_4.1SBI Clerk Main Current Affairs Questions | 27th July IN HINDI. | Latest Hindi Banking jobs_5.1
All the Best BA'ians for SBI Clerk Main !!





Print Friendly and PDF
SBI Clerk Main Current Affairs Questions | 27th July IN HINDI. | Latest Hindi Banking jobs_7.1