Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Apprentice Recruitment 2021 Online Apply:...

SBI Apprentice Recruitment 2021 Online Apply: एसबीआई अपरेंटिस भर्ती 2021 की 6100 रिक्तियां के लिए ऑनलाइन अप्लाई लिंक

SBI Apprentice Recruitment 2021 Online Apply: एसबीआई अपरेंटिस भर्ती 2021 की 6100 रिक्तियां के लिए ऑनलाइन अप्लाई लिंक | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI Apprentice recruitment 2021 Apply online, Notification, Eligibility, Application Fees, Last Date and other important details for SBI Apprentice Online Form 2021

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने 5 जुलाई 2021 को अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के संबंध में एसबीआई (SBI) की वेबसाइट sbi.co.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए 6 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गये थे. स्टेट बैंक में अप्रेंटिस भर्ती हेतु इन पदों के लिए जरुरी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवार 26 जुलाई 2021 तक ही  एसबीआई अपरेंटिस 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन (Last Day to Apply Online for SBI Apprentice) कर सकते थे. इसके उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक होना चाहिए। भारतीय स्टेट बैंक ने साल 2021 में 6100 अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। अब वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नही किया वे अब नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अभी अप्लाई कर सकते हैं.



Latest Update: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 5 अगस्त 2021 को एक अधिसूचना जारी की है जिसमें बताया गया है कि वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने दिसंबर 2020 में जारी की गई SBI अपरेंटिस भर्ती 2020 (SBI Apprentice recruitment 2020) के लिए आवेदन किया था, अब वे अपने भुगतान किए गए आवेदन शुल्क को वापसी (Application fee Refund) लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसका लिंक एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.sbi.in पर उपलब्ध कराया गया है (SBI has released a notification on 5th August 2021 on its official website which states that all the candidates who have applied for the SBI Apprentice recruitment 2020 which was released in December 2020 can register themselves for a refund of the application fee. The link is provided on the official website of SBI i.e. www.sbi.in).


SBI Apprentice 2021 Recruitment Notification Out: 6100 Vacancies, Apply Online @sbi.co.in, Graduates Eligible



SBI Apprentice Recruitment 2021: Overview

Recruitment

SBI Apprentice 2021

Post

Apprentice

Number of Vacancies

6100

Notfication Relaesed On

5th July 2021

Selection Process

Online Written Test followed by Language Test

Official Website

@sbi.co.in




SBI Apprentice Recruitment 2021: Important Dates

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) द्वारा SBI अपरेंटिस पदों(SBI Apprentice) के लिए भर्ती जारी की गई है। एसबीआई अपरेंटिस 2021 के लिए नोटिफिकेशन 5 जुलाई 2021 को जारी किया गया है. सभी इच्छुक उम्मीदवार आज यानि 26 जुलाई 2021 तक ही  एसबीआई अपरेंटिस 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन (Last Day to Apply Online for SBI Apprentice) कर सकते हैं.


SBI Apprentice Apply Online 2021: Important
Dates

Events

Dates

Notification

5th July 2021

Application Starts

6th July 2021

Application Ends

26th July 2021

Online Written Test

August 2021




Click Here for SBI Apprentice Recruitment 2021 Official PDF

  

SBI Apprentice Apply Online 2021

एसबीआई अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं और अब इच्छुक उम्मीदवार SBI Apprentice 2021 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, नीचे SBI Apprentice online apply direct link दिया गया है. सभी इच्छुक उम्मीदवार आज यानि 26 जुलाई 2021 तक ही  एसबीआई अपरेंटिस 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन (Last Day to Apply Online for SBI Apprentice) कर सकते हैं.


Click Here to Apply for SBI Apprentice Recruitment 2021

एसबीआई अपरेंटिस 2021 परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन (How to Apply Online for SBI Apprentice 2021 Exam?)

Step 1: भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट यानी @ sbi.co.in पर जाएं या या ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

Step 2: अब ऊपर दिए गए ‘करियर’ टैब पर क्लिक करें.


Step 3: अब ‘Engagement of Apprentices Under the Apprentices Act, 1961, Advertisement No. CRPD/APPR 2021-22/10’ – ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.


Step 4: उम्मीदवारों के सामने नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए पेज खुलेगा, अब ”Click Here for New Registration’ पर क्लिक करें.


Step 5: अब डिटेल एंटर करें और रजिस्ट्रेशन के समय प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को save कर लें.


Step 6: भुगतान जमा करने के बाद फॉर्म को Save और डाउनलोड करें.

adda247

 

 

Documents Required for Registration

एसबीआई अपरेंटिस 2021 की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों के पास ये डॉक्यूमेंट होने चाहिए ताकि कोई गलती न हो.

Documents Required for SBI Apprentice
2021

Passport Size Photograph

Signature

Left-Hand Thumb Impression

Handwritten Declaration

SBI Apprentice Recruitment 2021: Eligibility Criteria

वर्ग  न्यूनतम आयु अधिकतम आयु 
General 20 years 28 years


SC / ST / OBC / PWBD के लिए अधिकतम आयु सीमा सरकारी मानदंडों के अनुसार होगी.



EDUCATIONAL QUALIFICATION : एसबीआई में प्रशिक्षु (अपरेंटिस)के पद के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?

एसबीआई अपरेंटिस की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता स्तर को पूरा करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।



आवेदन की फीस (Application Fee)

Category Fee
General/OBC/EWS Rs. 300
SC/ST/PWD NIL



SBI Apprentices Bharti Selection Process – चयन प्रक्रिया  

यहाँ हम एसबीआई अपरेंटिस भर्ती 2021की चयन प्रक्रिया के चरण बता रहे हैं :

(i) ऑनलाइन लिखित परीक्षा(online written test) 

(ii) स्थानीय भाषा के परीक्षण(test of local language) के आधार पर होगा.



SBI Apprentice Recruitment 2021: Video for 

SBI Apprentice 2021 Recruitment | Notification, Vacancy, Salary, Syllabus | Full Detailed Information in Hindi




FAQs: SBI Apprentice Recruitment 2021

Q1. SBI अपरेंटिस भर्ती 2021 कब जारी की गई है?

Ans. SBI अपरेंटिस भर्ती 2021, 5 जुलाई 2021 को जारी की गई है.


Q2. SBI अपरेंटिस भर्ती 2021 के कितनी वेकेंसी जारी की गई है?

Ans. SBI अपरेंटिस भर्ती 2021 के कुल 6100 वेकेंसी जारी की गई है.


Q3. SBI अपरेंटिस 2021 की एप्लिकेशन विंडो कब एक्टिव होगी?

Ans. एसबीआई अपरेंटिस 2021 की आवेदन विंडो 6 जुलाई 2021 से एक्टिव हो गयी है.


Q4. SBI अपरेंटिस 2021 पर आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. SBI अपरेंटिस 2021 आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जुलाई 2021 है.


Q5. क्या SBI अपरेंटिस परीक्षा में नकारात्मक अंकन (negative marking) है?

Ans. हां, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी.


Q6. एसबीआई अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए आयु सीमा क्या है?

Ans. SBI अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए आयु सीमा 20 से 28 वर्ष है.


Q7. 6100 रिक्ति के लिए जारी एसबीआई अपरेंटिसशिप की अवधि क्या होगी?

Ans. SBI अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम FY2021-22 की अवधि केवल 1 वर्ष होगी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *