Latest Hindi Banking jobs   »   SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज...

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 28th April – Direction

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 28th April – Direction | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:  Direction

Direction (1-3): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।

बिंदु C, बिंदु D के 12मी पूर्व में है, बिंदु D जो बिंदु H के 16मी उत्तर में है। बिंदु F, बिंदु E के 52मी पश्चिम में है। बिंदु I, बिंदु J के 30मी दक्षिण में है। बिंदु E, बिंदु C के 10मी दक्षिण में है। बिंदु J, बिंदु H के 34मी पूर्व में है। बिंदु F, बिंदु G के 20मी उत्तर में है।

Q1. बिंदु F के सन्दर्भ में बिंदु C किस दिशा में है?

(a) दक्षिण 

(b) दक्षिण-पश्चिम

(c) उत्तर-पूर्व

(d) पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा बिंदु, बिंदु G के उत्तर-पूर्व में नहीं है?

(a) J 

(b) C 

(c) D 

(d) I 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. बिंदु D के सन्दर्भ में बिंदु J किस दिशा में है?

(a) दक्षिण-पश्चिम

(b) उत्तर-पश्चिम 

(c) दक्षिण-पूर्व 

(d) उत्तर

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Direction (4-6): डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।

महेश उत्तर की ओर चलना शुरू करता है और बिंदु J तक पहुंचने के लिए 20 मीटर की दूरी तय करता है। अब, वह 30 मीटर की दूरी के बाद बिंदु K पर पहुंचने के लिए दाएं मुड़ता है। फिर, वह दाएँ मुड़ता है और बिंदु L पर पहुँचने के लिए 25 मीटर की दूरी तय करता है। यहाँ से, वह पूर्व की ओर मुड़ता है और बिंदु M तक पहुँचने के लिए 15 मीटर की दूरी तय करता है। अंत में, वह बाएँ मुड़ता है और 30 मीटर की दूरी के बाद बिंदु N पर पहुँचता है।

Q4. बिंदु N, बिंदु J की किस दिशा में है?

(a) पूर्व 

(b) उत्तर

(c) दक्षिण-पश्चिम 

(d) उत्तर-पूर्व

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. महेश के प्रारंभिक बिंदु और बिंदु M के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?

(a) 23 मी 

(b) 5√82 मी 

(c) 31 मी  

(d) 6√72 मी  

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q6. बिंदु J के सन्दर्भ में, बिंदु M किस दिशा में है?

(a) पूर्व

(b) उत्तर

(c) दक्षिण-पूर्व

(d) उत्तर-पूर्व

(e) इनमें से कोई नहीं 

Direction (7-9): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके बाद आने वाले प्रश्नों के उत्तर दें।

बिंदु L, बिंदु W के 6 मीटर उत्तर में है, बिंदु W जो बिंदु P के 12 मीटर पूर्व में है। बिंदु N, बिंदु P के 8 मीटर पश्चिम में है। बिंदु P, बिंदु A के 12 मीटर दक्षिण में है। बिंदु A, बिंदु H के 8 मीटर पूर्व में है। बिंदु S, बिंदु H के 6 मीटर दक्षिण में है। बिंदु B, बिंदु S के 8 मीटर पश्चिम में है।

Q7. बिंदु B के सन्दर्भ में बिंदु W की दिशा क्या है?

(a) उत्तर

(b) दक्षिण-पूर्व

(c) दक्षिण-पश्चिम 

(d) उत्तर-पश्चिम 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. बिंदु B और बिंदु H के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है और बिंदु H के सन्दर्भ में बिंदु A किस दिशा में है? 

(a) 10 मी, पश्चिम 

(b) 10 मी, पूर्व

(c) 12 मी, पश्चिम 

(d) 13 मी, पूर्व

(e) इनमें से कोई नहीं  

Q9. बिंदु P के सन्दर्भ में क्रमशः बिंदु N और बिंदु W की दिशा क्या है?

(a) उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्व

(b) उत्तर-पश्चिम और पूर्व 

(c) पश्चिम और पूर्व 

(d) पूर्व और पश्चिम 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Direction (10-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

अनिकेत अपने कार्यालय से दक्षिण की ओर चलना शुरू करता है और 8 किमी चलता है और बिंदु A पर पहुँचता है, फिर वह अपनी बाईं ओर मुड़ता है और 12 किमी चलता है और बिंदु D पर पहुँचता है, फिर वह उत्तर की ओर 6 किमी चलता है और बिंदु B पर पहुँचता है, उसके बाद वह अपनी दाईं ओर मुड़ता है और 10 किमी चला और बिंदु C पर पहुंचा, अंत में वह दक्षिण की ओर मुड़ा और 12 किमी चला और अपने घर पहुंच गया। 

Q10. यदि बिंदु A, बिंदु F के 9 किमी उत्तर में है, तो बिंदु F और बिंदु D के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?

(a) 12 किमी 

(b) 14 किमी 

(c) 17 किमी 

(d) 13 किमी 

(e) 15 किमी 

Q11. अनिकेत की अंतिम स्थिति के सन्दर्भ में बिंदु A की दिशा क्या है?

(a) उत्तर-पूर्व

(b) उत्तर-पश्चिम

(c) दक्षिण-पश्चिम 

(d) पूर्व 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12. यदि बिंदु E, बिंदु D के 4 किमी पश्चिम में है, तो बिंदु C और बिंदु E के बीच की कुल दूरी कितनी है?

(a) 22 किमी 

(b) 24 किमी 

(c) 20 किमी 

(d) 18 किमी 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Direction (13-15): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।

बिंदु P, बिंदु Q के 5 मीटर उत्तर में है। बिंदु S, बिंदु R के 5 मीटर पश्चिम में है। बिंदु M, बिंदु R के 6 मीटर दक्षिण में है। बिंदु T, बिंदु S के 12 मीटर दक्षिण में है। बिंदु Q, बिंदु T के 8 मीटर पश्चिम में है।

 

Q13. बिंदु R और बिंदु T के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 12 मी 

(b) 14 मी 

(c) 13 मी  

(d) 18 मी 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q14. बिंदु P के सन्दर्भ में बिंदु M की दिशा क्या है?

(a) उत्तर-पूर्व

(b) उत्तर-पश्चिम

(c) दक्षिण-पश्चिम 

(d) पूर्व

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. P और S के बीच की कुल दूरी कितनी है?

(a) 23 मी 

(b) 24 मी 

(c) 25 मी 

(d) 28 मी 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Solutions:

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 28th April – Direction | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 28th April – Direction | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 28th April – Direction | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1