Latest Hindi Banking jobs   »   SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज...

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 27th April – Percentage, Ratio & Proportion and Number System

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 27th April – Percentage, Ratio & Proportion and Number System | Latest Hindi Banking jobs_3.1


TOPIC: Percentage, Ratio & Proportion and
Number System


Q1. 90 रुपये प्रति किलो और 40 रुपये प्रति किलो के दो प्रकार के गेहूं को एक साथ 5:3 के अनुपात में मिलाया जाता है, तो मिश्रण का प्रति किलो मूल्य कितना होगा?
(a) Rs 67.25
(b) Rs 72.75
(c) Rs 75.50
(d) Rs 62.25
(e) Rs 71.25

Q2. बेचे गए हेलमेट की संख्या, बेची गई बाइक्स के साथ भिन्न होती है। जब 1200 हेलमेट बेचे गए तब 1050 बाइक्स बेची गई। यदि 400 हेलमेट बेचे गए तो बेची गई बाइक्स की संख्या ज्ञात कीजिए?   
(a) 250
(b) 350
(c) 200
(d) 375
(e) 275

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 27th April – Percentage, Ratio & Proportion and Number System | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q4. जब एक संख्या ‘q’ का 30%, दूसरी संख्या ‘p’ से घटाया जाता है तो यह 310 हो जाता है और जब q का 50%, p में जोड़ा जाता है तो यह 550 हो जाता है। p का q से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 5 : 3
(b) 4 : 3
(c) 2 : 1
(d) 7 : 6
(e) 6 : 5

Q5. A का खर्च, B के खर्च से 25% अधिक है और B का खर्च, C के खर्च से 15% कम है। यदि उनके खर्च का योग 4660 रुपये है, तो A का खर्च क्या होगा?
(a) Rs 1360
(b) Rs 1700
(c) Rs 1600
(d) Rs 1156
(e) Rs 1165

Q6. एक शहर में टैक्सी के किराए में एक निश्चित शुल्क और परिवर्तनीय शुल्क शामिल है जो कि यात्रा की गई किलोमीटर की संख्या के अनुसार बदलता रहता है। 220 किलोमीटर की यात्रा में, एक व्यक्ति से 1440 रुपये का शुल्क लिया जाता है, जबकि 360 किलोमीटर की दूसरी यात्रा के लिए उससे 2280 रुपये का शुल्क लिया जाता है। 150 किमी की यात्रा का किराया ज्ञात कीजिए?
(a) Rs. 1080
(b) Rs. 960
(c) Rs. 1020
(d) Rs. 1060
(e) Rs. 1120

Q7. एक उम्मीदवार जो एक परीक्षा में 30% अंक प्राप्त करता है, 45 अंकों से अनुत्तीर्ण हो जाता है, लेकिन 40% अंक प्राप्त करने वाला एक अन्य उम्मीदवार उत्तीर्ण अंक से 30 अंक अधिक प्राप्त करता है, कुल अंकों में से उत्तीर्ण अंकों का प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
(a) 42%
(b) 32%
(c) 38%
(d) 36%
(e) 35%

Q8. 2019 में एक शहर की जनसंख्या में 2018 से 12.5% की वृद्धि हुई और 2020 में यह पिछले वर्ष के सन्दर्भ में 8% कम हो गई और 2020 में यह पिछले वर्ष के सन्दर्भ में फिर से 15% बढ़ गई। यदि 2021 में, शहर की जनसंख्या 1190250 है, तो 2018 में शहर की जनसंख्या कितनी थी? 
(a) 900000
(b) 1000000
(c) 850000
(d) 950000
(e) 1050000

Q9. स्कूल की तीन कक्षाओं में विद्यार्थियों का अनुपात 4∶5∶6 है। यदि प्रत्येक कक्षा में 60 विद्यार्थी बढ़ जाते हैं, तो अनुपात 6∶7∶8 हो जाता है, तो प्रारंभ में स्कूल की तीनों कक्षाओं में कुल विद्यार्थियों की संख्या कितनी थी? 
(a) 630
(b) 450
(c) 540
(d) 350
(e) 420

Q10. एक दुकानदार के पास 70 बाल्टी हैं और प्रत्येक बाल्टी में 25 बिस्कुट के पैकेट हैं और प्रत्येक पैकेट में 10 बिस्कुट हैं। यदि दुकानदार बाल्टियों की संख्या में 20 की कमी करता है और पैकेट की संख्या में 10 की वृद्धि करता है। प्रत्येक पैकेट में बिस्कुट की संख्या में प्रतिशत परिवर्तन ज्ञात कीजिए। मान लें कि बिस्कुटों की कुल संख्या समान है? 
(a) 4%
(b) 5%
(c) 15%
(d) 10%
(e) 0%

Q11. एक शहर की जनसंख्या में प्रति वर्ष 20% की वृद्धि होती है, 2 वर्ष बाद शहर की जनसंख्या ज्ञात कीजिए यदि शहर की वर्तमान जनसंख्या 15000 है?
(a) 20600
(b) 21600
(c) 22600
(d) 19600
(e) 25600

Q12. ‘A’ ने 12000 रुपये का एक मोबाइल खरीदा और अपने वेतन से 9000 रुपये का किराया चुकाया। यदि उसने मासिक वेतन का 70% मोबाइल खरीदने और किराया देने के लिए उपयोग किया, तो उसका मासिक वेतन ज्ञात कीजिए?
(a) Rs 20000
(b) Rs 21000
(c) Rs 79000
(d) Rs 35000
(e) Rs 30000

Q13. एक संख्या का 12.5%, दूसरी संख्या का 62.5% है। यदि दोनों संख्याओं के वर्गों का योग 416 है। सबसे छोटी संख्या, दोनों संख्याओं के योग का कितना प्रतिशत है? (am> 0)
(a) 20%
(b) 83⅓%
(c) 12⅔%
(d) 16⅔%
(e) 25%

Q14. ‘A’ के पास 7000 रुपये हैं जिसे वह 4 एनजीओ में 2:3:4:5 के अनुपात में दान करना चाहता है। यदि दान के दिन, उसने पहले जो निर्णय लिया था उसका केवल 90% दान करने का निर्णय लिया। किसी विशेष एनजीओ को दान की गई न्यूनतम राशि ज्ञात कीजिए?

(a) Rs. 1800
(b) Rs. 900
(c) Rs. 1350
(d) Rs. 2250
(e) Rs. 450

Q15. एक कक्षा में, उत्तीर्ण विद्यार्थियों का अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों से अनुपात 9:1 है। यदि उसी कक्षा में उल्लिखित कुल विद्यार्थियों में से 6 और विद्यार्थी अनुत्तीर्ण होते, तो यह अनुपात 21:4 होगा। कक्षा में विद्यार्थियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए। 

(a) 90
(b) 100
(c) 99
(d) 110
(e) 80

Solutions:

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 27th April – Percentage, Ratio & Proportion and Number System | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 27th April – Percentage, Ratio & Proportion and Number System | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 27th April – Percentage, Ratio & Proportion and Number System | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 27th April – Percentage, Ratio & Proportion and Number System | Latest Hindi Banking jobs_8.1

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 27th April – Percentage, Ratio & Proportion and Number System | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Quantitative Aptitude Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022-21st January_140.1

Quantitative Aptitude Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022-21st January_150.1

SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 27th April – Percentage, Ratio & Proportion and Number System | Latest Hindi Banking jobs_12.1

TOPICS: