राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड 08 अप्रैल 2025 जारी कर दिए गए है. जिन उम्मीदवारों ने RSMSSB जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
RSMSSB जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा तिथि और शिफ्ट विवरण
जेल प्रहरी परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल 2025 को दो शिफ्टों में किया जाएगा। यह परीक्षा राज्यभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी. RSMSSB जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड का सीधा लिंक नीचे दिया गया हैं.
Click here to check RSMSSB Jail Prahari Admit Card 2025 (Active Now)
📥RSMSSB जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड ऐसे करना होगा डाउनलोड?
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
-
RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
-
होमपेज पर “Get Admit Card” के विकल्प पर क्लिक करें।
-
अपनी आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें।
-
जानकारी सबमिट करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
-
एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लें और परीक्षा केंद्र पर एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि) के साथ लाएं।
⚠ RSMSSB जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में सख्ती: नकल पर भारी सजा
RSMSSB ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े प्रावधान लागू किए हैं। राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2022 के अंतर्गत यदि कोई उम्मीदवार नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उस पर 10 करोड़ रुपये तक का जुर्माना और 10 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है।


Weekly One Liners (24th to 30th of Novem...
SSC ने 10वीं पास के लिए निकाली 25,487 पद...
राजस्थान REET मेन्स 2025, 7759 पदों पर भ...


