Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
427 581 839 275 589
Q1. यदि प्रत्येक संख्या में पहले और दूसरे अंक को आपस में बदला जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सी दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 427
(b) 581
(c) 839
(d) 275
(e) 589
Q2. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले और अंतिम अंक को बदला जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सी तीसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 427
(b) 581
(c) 839
(d) 275
(e) 589
Q3. यदि प्रत्येक संख्या में, दूसरे और तीसरे अंक को आपस में बदला जाए, तो दूसरी सबसे बड़ी संख्या कौन सी होगी?
(a) 427
(b) 581
(c) 839
(d) 275
(e) 589
Q4. यदि प्रत्येक संख्या के पहले अंक में से दो घटा दिया जाए और फिर पहले और तीसरे अंक को आपस में बदल दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सा सबसे छोटा होगा?
(a) 427
(b) 581
(c) 839
(d) 275
(e) 589
Q5. यदि प्रत्येक संख्या में, सभी तीन अंकों को बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सी तीसरी सबसे छोटी संख्या कौन सी होगी?
(a) 427
(b) 581
(c) 839
(d) 275
(e) 589
Q6. शब्द CAMBRIDGE में वर्णों के ऐसे कितने युग्म है जिनके मध्य उतने ही वर्ण आते हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके मध्य आते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q7. संख्या 495637281 में ऐसे कितने अंक हैं, कि जब इन्हें घटते क्रम में व्यवस्थित किया जाएगा तो उन अंकों के स्थान में कोई परिवर्तन नहीं होगा?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Directions (8-11): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
E 4 B % R 3 A 6 # F H @ I 2 D 9 © K U $ W 1 M P 5 * Q 8 T
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा उपरोक्त व्यवस्था में बाएं छोर से तेरहवें के दायें से चौथा है?
(a) ©
(b) I
(c) A
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा उपरोक्त व्यवस्था में बाएं छोर से ग्यारहवें के बाएं से छठा है?
(a) 2
(b) D
(c) 9
(d) M
(e) R
Q10. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएं हैं जिनके ठीक पहले एक चिन्ह है और ठीक बाद भी एक चिन्ह है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q11. यदि सभी चिन्हों को उपरोक्त व्यवस्था में से हटा दिया जाए तो निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दायें छोर से नौवां तत्व होगा?
(a) U
(b) K
(c) 9
(d) D
(e) 2
Q12. यदि ऐसा संभव है कि शब्द CREDIBLE के तीसरे, पांचवें और सातवें वर्ण से एक अर्थपूर्ण शब्द का निर्माण किया जा सकता है, तो उस शब्द का दूसरा वर्ण कौन सा होगा?
(a) L
(b) I
(c) E
(d) किसी भी अर्थपूर्ण शब्द का निर्माण नहीं किया जा सकता
(e) एक से अधिक अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं
Q13. यदि संख्या 589463271 में सभी विषम संख्याओं को पहले बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाए और फिर सभी सम संख्याओं को बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो निम्नलिखित में से कौन सा अंक दायें छोर से तीसरे के बाएं से दूसरा अंक होगा?
(a) 5
(b) 6
(c) 2
(d) 4
(e) 9
Q14. यदि शब्द VERTICAL के वर्णों को वर्ण के अनुसार व्यवस्थित किया जाए, तो कितने वर्ण समान स्थिति में रहेंगे?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. संख्या 71836942 में ऐसे कितने अंक है, की यदि अगर इस संख्या को बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो कितने अंकों के स्थान में कोई परिवर्तन नहीं होगा?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं