1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज...

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 6 जुलाई, 2021 – Bar Graph DI

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 6 जुलाई, 2021 – Bar Graph DI | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPIC: Bar Graph DI


Directions (1-5): नीचे दिए गए बार ग्राफ में किराए, यात्रा और भोजन पर 4 महीने में श्री चंकी के व्यय (% वितरण में) का डेटा दर्शाया गया है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 6 जुलाई, 2021 – Bar Graph DI | Latest Hindi Banking jobs_5.1

 Q1. यदि जुलाई में श्री चंकी का वेतन 12000 रुपये है और उसकी बचत किराए पर उसके व्यय की आधी है। तो, भोजन पर उसका व्यय ज्ञात कीजिए। (रु. में)

(a) 3500

(b) 2000

(c) 4000

(d) 3000

(e) 4500


Q2. यदि श्री चंकी की बचत और वेतन सभी दिए गए महीनों के लिए समान हैं, तो मार्च में यात्रा पर व्यय, जून में भोजन पर व्यय का कितना प्रतिशत है?  

(a) 87.5%

(b) 85%

(c) 90%

(d) 92.5% 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q3. यदि मई और जुलाई में कुल व्यय का अनुपात 5:4 है। तो मई में किराये पर व्यय का जुलाई में यात्रा पर व्यय से अनुपात ज्ञात कीजिए।

(a) 3:2

(b) 6:7

(c) 7:6

(d) 24:35

(e) 35:24


Q4. मार्च और जुलाई में चंकी की आय 5000 रुपये और 8000 रुपये है, जिसमें से वह प्रत्येक महीने में केवल 10% की बचत करता है। इन 2 महीनों में किराये पर उसका औसत व्यय कितना है? 

(a) Rs.2400

(b) Rs.2300

(c) Rs. 2340

(d) Rs.2430

(e) Rs.2360


Q5.  मई में यात्रा पर व्यय, जुलाई में यात्रा पर व्यय से कितने प्रतिशत अधिक है, यदि दोनों महीनों के लिए कुल व्यय समान है?

(a) 15%

(b) 12.5%

(c) 16.67%

(d) 20%

(e) 10%


Directions (6-10): दिए गए बार ग्राफ में 5 अलग अलग कंपनियों में कर्मचारियों की संख्या को दर्शाया गया है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 6 जुलाई, 2021 – Bar Graph DI | Latest Hindi Banking jobs_6.1

नोट – किसी भी कंपनी में कुल कर्मचारी = उस कंपनी में कुल (पुरुष + महिला) कर्मचारी। 

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 6 जुलाई, 2021 – Bar Graph DI | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Q7. कंपनी B, D और E में कर्मचारियों की औसत संख्या कितनी है?

(a) 602.67

(b) 650

(c) 616.67

(d) 623.67

(e) 625


Q8. कंपनी A और C में कर्मचारियों की औसत संख्या और कंपनी B और D में कर्मचारियों की औसत संख्या के मध्य अंतर कितना है? 

(a) 130

(b) 100

(c) 90

(d) 110

(e) 105


Q9. कंपनी D और E में पुरुष कर्मचारियों का महिला कर्मचारियों से अनुपात क्रमश: 8:7 और 7:3 है। दोनों कंपनियों में महिला कर्मचारियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए। 

(a) 430

(b) 470

(c) 500

(d) 450

(e) 460


Q10. अन्य कंपनी F में, कंपनी B में कुल कर्मचारियों का 60% पुरुष हैं जबकि गाँव D में कुल कर्मचारियों का 70% महिलाएं हैं। कंपनी F में कर्मचारियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए। 

(a) 675

(b) 600

(c) 650

(d) 690

(e) 655

Directions (11-15): दिया गया बार ग्राफ 5 अलग-अलग स्कूलों में 3 अलग-अलग विषयों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या के आंकड़ों को दर्शाता है।

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 6 जुलाई, 2021 – Bar Graph DI | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q11.स्कूल T में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या तथा स्कूल R में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये।

(a) 70

(b) 80

(c) 60

(d) 75 

(e) 100


Q12. स्कूल P, Q और R में मिलाकर साइंस विषय के कुल विद्यार्थी, स्कूल R, S और T में मिलाकर आर्ट्स विषय के कुल विद्यार्थियों से कितने अधिक/कम हैं? 

(a) 90

(b) 100

(c) 60

(d) 80

(e) 70


Q13. स्कूल Q और T में आर्ट्स के मिलाकर कुल विद्यार्थी, R और S में मिलाकर साइंस विषय के कुल विद्यार्थियों का कितने प्रतिशत हैं? 

(a) 70%

(b) 75%

(c) 80%

(d) 85%

(e) 65%


Q14. स्कूल S और T में मिलाकर साइंस विषय के कुल विद्यार्थियों का, स्कूल Q और T में मिलाकर कॉमर्स विषय के कुल विद्यार्थियों से अनुपात ज्ञात कीजिये-

(a) 31:23

(b) 32:23

(c) 23:31

(d) 23:32

(e) 28:15


Q15.सभी स्कूलों में कॉमर्स के विद्यार्थियों की औसत संख्या कितनी है?

(a) 492

(b) 472

(c) 482

(d) 502

(e) 460

SOLUTIONS:

RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 6 जुलाई, 2021 – Bar Graph DI | Latest Hindi Banking jobs_9.1RRB PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 6 जुलाई, 2021 – Bar Graph DI | Latest Hindi Banking jobs_10.1