Direction (1-5): नीचे दिए गए आंकड़े तीन विद्यालय अर्थात् A, B और C में विद्यार्थियों की कुल संख्या दर्शाते हैं:
विद्यालय A, B और C में विद्यार्थियों की कुल संख्या क्रमश: 800, 1200 और 900 है।
p1 , p2, p3 क्रमश: विद्यालय A, B और C लड़कों की संख्या है।
q1 , q2, q3 क्रमश: विद्यालय A, B और C लड़कियों की संख्या है।
विद्यालय A में मेंटर की कुल संख्या → विद्यालय A में लड़कों का 20%
विद्यालय B में मेंटर की कुल संख्या → विद्यालय B में लड़कियों का 30%
विद्यालय C में मेंटर की कुल संख्या → विद्यालय C में लड़कों का 10%
p1 : q1 → 3 : 1
p2 : q2 → 5 : 3
p3 : q3 → 2 : 1
Q1. विद्यालय ‘B’ में लड़कों की कुल संख्या, विद्यालय ‘C’ में लड़कियों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 25%
(b) 150%
(c) 125%
(d) 250%
(e) 60%
Q2. विद्यालय ‘A’ में लड़कों की कुल संख्या, विद्यालय ‘B’ में लडकियों की कुल संख्या से कितनी अधिक है?
(a) 200
(b) 100
(c) 250
(d) 300
(e) 150
Q3. विद्यालय ‘B’ में मेंटर की संख्या, विद्यालय ‘C’ में मेंटर की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 225%
(b) 125%
(c) 100%
(d) 200%
(e) 250%
Q4. विद्यालय ‘D’ में, लड़कियों की कुल संख्या, विद्यालय ‘A’ में लड़कियों से 25% अधिक है, जबकि लड़कों की कुल संख्या, विद्यालय ‘B’ में लड़कों की संख्या से 40% कम है। विद्यालय ‘D’ में विद्यार्थियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 600
(b) 1380
(c) 700
(d) 1020
(e) 1300
Q5. विद्यालय ‘B’ में लड़कियों की कुल संख्या का विद्यालय ‘C’ में लड़कों की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 4 : 5
(b) 4 : 3
(c) 5 : 4
(d) 3 : 4
(e) 1 : 2
Direction (6 – 10): डाटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
विद्यालय ‘X’ में आठ कक्षाएं हैं, अर्थात- एक से आठ। कक्षा दो में कुल विद्यार्थी, कक्षा एक में कुल विद्यार्थियों की तुलना में 16 (2/3)% अधिक हैं, जबकि कक्षा पांच में विद्यार्थियों की संख्या कक्षा एक में विद्यार्थियों की संख्या की तुलना में 33 (1/3)% कम है। कक्षा एक, दो और पांच में मिलाकर कुल विद्यार्थी 204 हैं। कक्षा तीन में कुल विद्यार्थी कक्षा दो में कुल विद्यार्थियों की तुलना में 12 अधिक हैं। विद्यालय ‘X’ में कुल विद्यार्थी कक्षा एक, दो, तीन और पांच में मिलाकर विद्यार्थियों के योग की तुलना में 86% अधिक हैं। कक्षा आठ में कुल विद्यार्थी कक्षा चार में कुल विद्यार्थियों की तुलना में 14 अधिक हैं, जबकि कक्षा सात में कुल विद्यार्थी कक्षा चार में कुल विद्यार्थियों की तुलना में 4 कम हैं। कक्षा छह में कुल विद्यार्थी कक्षा आठ में कुल विद्यार्थियों की तुलना में 22 कम हैं।
Q6. कक्षा दो, तीन, पांच और सात में विद्यार्थियों की संख्या का औसत ज्ञात कीजिए।
(a) 64
(b) 56
(c) 84
(d) 72
(e) 96
Q7. कक्षा तीन और चार में मिलाकर कुल विद्यार्थी, कक्षा एक और आठ में मिलाकर कुल विद्यार्थियों की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक हैं?
(a) 6 (2/3)%
(b) 4 (2/3)%
(c) 9 (2/3)%
(d) 3 (2/3)%
(e) 1 (2/3)%
Q8. कक्षा पांच और छह में मिलाकर कुल विद्यार्थियों का, कक्षा तीन और सात में मिलाकर कुल विद्यार्थियों से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 2 : 5
(b) 2 : 7
(c) 2 : 3
(d) 2 : 9
(e) 2 : 11
Q9. यदि विद्यालय ‘Y’ की कक्षा आठ में कुल विद्यार्थी, विद्यालय ‘X’ की कक्षा तीन में कुल विद्यार्थियों की तुलना में 37 (1/2)% अधिक हैं, तो विद्यालय ‘Y’ की कक्षा आठ में कुल विद्यार्थी, विद्यालय ‘X’ की कक्षा तीन और चार में मिलाकर कुल विद्यार्थियों से कितने प्रतिशत कम हैं?
(a) 12.5%
(b) 22.5%
(c) 20.5%
(d) 17.5%
(e) 15.5%
Q10. विद्यालय ‘X’ की कक्षा एक, तीन, पांच और सात में विद्यार्थियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 256
(b) 276
(c) 284
(d) 302
(e) 316
Directions (11-15): नीचे दिया गया लाइन-चार्ट, विभिन्न कंपनियों में कुल कर्मचारियों में से महिल्कम कर्मचारियों की संख्या को दर्शाता है और नीचे दी गयी तालिका सम्बन्धित कंपनी में कार्यरत तथा पुरुष महिला कर्मचारियों के बीच के अंतर को दर्शाती है। डाटा को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q11. ADDA247 में कार्यरत महिला कर्मचारियों की कुल संख्या इन्फोसिस में कार्यरत पुरुष कर्मचारियों की कुल संख्या से कितनी अधिक/कम है?
(a) 33 1/3%
(b) 50%
(c) 66 2/3%
(d) 75%
(e) 25%
Q12. एच.सी.एल और टी.सी.एस में कार्यरत महिला कर्मचारियों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 5060
(b) 4840
(c) 5160
(d) 4640
(e) 5360
Q13. इन्फोसिस में कार्यरत महिला कर्मचारियों से, मारुति में कार्यरत महिला कर्मचारियों के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 3840
(b) 3900
(c) 3960
(d) 4020
(e) 4080
Q14. दी गई कंपनियों में से, पुरुष कर्मचारियों की संख्या, महिला कर्मचारियों की संख्या से कितनी अधिक है?
(a) मारुति
(b) ADDA247
(c) एच.सी.एल
(d) इन्फोसिस
(e) टी.सी.एस
Q15.मारुति में कार्यरत कर्मचारियों से, ADDA247 में कार्यरत पुरुष कर्मचारियों के बीच का अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 1 : 3
(b) 2 : 9
(c) 1 : 5
(d) 3 : 10
(e) 2 : 5
Practice More Questions of Quantitative Aptitude for Competitive Exams:
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material