रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB NTPC ग्रेजुएट CBT-2 स्कोरकार्ड 2025 आधिकारिक रूप से 15 दिसंबर 2025 को जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएट लेवल NTPC CBT-2 परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपना स्कोरकार्ड, सेक्शन-वाइज मार्क्स और क्वालिफाइंग स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
स्कोरकार्ड जारी होने के साथ ही अगली प्रक्रिया यानी टाइपिंग स्किल टेस्ट / एप्टीट्यूड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को लेकर भी अभ्यर्थियों की तैयारी तेज हो गई है।
RRB NTPC ग्रेजुएट CBT-2 स्कोरकार्ड 2025 – लेटेस्ट अपडेट
- स्कोरकार्ड में नॉर्मलाइज्ड मार्क्स दिखाए गए हैं
- प्रत्येक सेक्शन का अलग-अलग स्कोर उपलब्ध
- कटऑफ के आधार पर Qualified / Not Qualified स्टेटस
- भविष्य की चयन प्रक्रिया के लिए बेहद अहम
जो उम्मीदवार कटऑफ के आसपास हैं, उनके लिए यह स्कोरकार्ड आगे की रणनीति तय करने में निर्णायक साबित होगा।
RRB NTPC ग्रेजुएट CBT-2 स्कोरकार्ड 2025 – यहां से करें डाउनलोड
RRB NTPC ग्रेजुएट CBT-2 स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड लिंक 15 दिसंबर 2025 से Active कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएट लेवल CBT-2 परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपना स्कोरकार्ड, सेक्शन-वाइज अंक और क्वालिफाइंग स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। स्कोरकार्ड के आधार पर आगे की चयन प्रक्रिया तय की जाएगी, इसलिए उम्मीदवार समय रहते इसे डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।
RRB NTPC Graduate CBT-2 Scorecard 2025 Click Here to Download (Link Active Now)
RRB NTPC ग्रेजुएट CBT-2 स्कोरकार्ड 2025 ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें:
- RRB की संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं
- “RRB NTPC ग्रेजुएट CBT-2 स्कोरकार्ड 2025” लिंक पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें
- सबमिट करते ही स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेगा
- PDF डाउनलोड कर प्रिंट सुरक्षित रखें
RRB NTPC ग्रेजुएट CBT-2 स्कोरकार्ड में क्या जानकारी होगी?
- उम्मीदवार का नाम
- रोल नंबर
- पोस्ट का नाम (Graduate Level)
- सेक्शन-वाइज अंक
- कुल नॉर्मलाइज्ड स्कोर
- कटऑफ स्टेटस
- क्वालिफाइंग स्टेटस
कटऑफ और चयन प्रक्रिया पर क्या पड़ेगा असर?
इस बार CBT-2 का लेवल Moderate से Tough रहा, ऐसे में:
- कटऑफ पिछले वर्षों की तुलना में संतुलित रहने की उम्मीद
- हाई एक्यूरेसी वाले उम्मीदवारों को बढ़त
- अगले चरण में सीमित अभ्यर्थी ही बुलाए जाएंगे
विशेषज्ञों के अनुसार, जिन उम्मीदवारों का स्कोर कटऑफ से 5–10 अंक ऊपर है, उनके चयन की संभावना मजबूत मानी जा रही है।
RRB NTPC भर्ती 2025: आगे क्या होगा?
CBT-2 स्कोरकार्ड के बाद:
✔ टाइपिंग स्किल टेस्ट (कुछ पदों के लिए)
✔ कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट
✔ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
✔ फाइनल मेरिट लिस्ट


IBPS RRB Clerk Cut Off: जानिए सिलेक्शन क...
RRB NTPC Undergraduate Score Card 2025 ज...
रिजर्व बैंक ग्रेड B स्कोर कार्ड जारी, डा...


