Latest Hindi Banking jobs   »   RRB JE CBT-II Exam Date Out
Top Performing

RRB JE Exam Date 2025 Out: RRB JE परीक्षा तिथि 2025 जारी, देखें स्टाज-2 परीक्षा का पूरा शेड्यूल

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB JE CBT-II परीक्षा 2025 की तिथि आधिकारिक रूप से घोषित कर दी है। यह परीक्षा 22 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT-II) के रूप में आयोजित की जाएगी, जिसमें जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मैटेरियल सुपरिन्टेन्डेन्ट (DMS) और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA) पदों के उम्मीदवार भाग लेंगे.

RRB JE CBT-II Exam Date 2025

RRB JE CBT-II परीक्षा 2025: महत्वपूर्ण जानकारी

S. No. CEN No. Post Type of Exam Exam Date
1. CEN No. 03/2024 Various posts of JE, DMS, CMA, etc. CBT-II 22/04/2025 (Tuesday)

RRB JE Exam Date 2025 Notice

यहाँ हमने RRB JE CBT -2 परीक्षा के लिए जारी नोटिस की इमेज दी है-

RRB JE Exam Date 2025 Out: RRB JE परीक्षा तिथि 2025 जारी, देखें स्टाज-2 परीक्षा का पूरा शेड्यूल | Latest Hindi Banking jobs_3.1

RRB JE CBT-II परीक्षा 2025 – उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

परीक्षा शहर और तिथि की जानकारी
परीक्षा शहर और तिथि देखने के लिए लिंक परीक्षा से 10 दिन पहले उपलब्ध कराया जाएगा। एससी/एसटी उम्मीदवार इस दौरान यात्रा प्राधिकरण (Travel Authority) भी डाउनलोड कर सकते हैं।

ई-काल लेटर (Admit Card) डाउनलोड करें
परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले उम्मीदवार अपना ई-काल लेटर (Admit Card) डाउनलोड कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करें.

आधार आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन
परीक्षा केंद्र पर आधार लिंक्ड बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा। उम्मीदवारों को मूल आधार कार्ड या ई-आधार की प्रिंट कॉपी साथ लानी होगी.

RRB JE CBT-II परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

📌 परीक्षा पैटर्न समझें: परीक्षा में तकनीकी विषयों, सामान्य जागरूकता और बेसिक साइंस से प्रश्न पूछे जाते हैं
📌 महत्वपूर्ण टॉपिक्स का अच्छे से रिवीजन करें: अपने तकनीकी विषयों को ध्यान से पढ़ें और मजबूत पकड़ बनाएं
📌 मॉक टेस्ट और पिछली परीक्षाओं के प्रश्न हल करें: इससे स्पीड और एक्यूरेसी में सुधार होगा
📌 नियमित अपडेट प्राप्त करें: RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें

RRB JE Exam Date 2025 Out: RRB JE परीक्षा तिथि 2025 जारी, देखें स्टाज-2 परीक्षा का पूरा शेड्यूल | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FAQs

RRB JE CBT-II परीक्षा 2025 कब आयोजित होगी?

RRB JE CBT-II परीक्षा 22 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को आयोजित होगी.

उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड कब डाउनलोड कर सकते हैं?

उम्मीदवार परीक्षा से 4 दिन पहले यानी 18 अप्रैल 2025 से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या परीक्षा केंद्र पर आधार कार्ड जरूरी है?

हां, परीक्षा केंद्र पर आधार आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन होगा, इसलिए मूल आधार कार्ड या ई-आधार की प्रिंट कॉपी साथ ले जाना अनिवार्य है.