Directions (1-3): यह प्रश्न नीचे दिए गये संख्या सेट पर आधारित हैं.
827 389 485 654 578 217
Q1. यदि प्रत्येक संख्या में दूसरे और तीसरे अंक से क्रमश: संख्याएं बनाई जाएँ और फिर उन संख्याओं में पहले अंक से दूसरे अंक को बदल दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 389
(b) 485
(c) 578
(d) 827
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. यदि इन संख्याओं के उनके अंकों के साथ विपरीत क्रम में लिखा जाए, तो उनमें से कौन सी संख्या तीसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 485
(b) 578
(c) 217
(d) 389
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. यदि प्रत्येक संख्या के पहले दो अंकों को आपस में बदला जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सी दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 485
(b) 645
(c) 217
(d) 827
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. जब शब्द FLYING के वर्णों को वर्ण क्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाए तो कितने वर्ण के स्थान में कोई बदलाव नहीं होगा?
(a) कोई नहीं
(b) तीन
(c) एक
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. शब्द METHODICAL में ऐसे कितने वर्ण के युग्म हैं जिनके मध्य उतने ही वर्ण है जितने अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. यदि संख्या 3856490271 में, पहले और दूसरे अंक को, तीसरे और चौथे अंक को और इसी प्रकार नौवें और दसवें अंक को आपस में बदल दिया जाए, तो बाएं छोर से पांचवां अंक कौन सा होगा?
(a) 6
(b) 4
(c) 9
(d) 10
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि शब्द DOCUMENT में सभी वोवेल को पहले वर्ण क्रम अनुसार व्यवस्थित किया जाये फिर कांसोनैंट को वर्ण क्रम अनुसार व्यवस्थित किया जाए, तो कौन सा वर्ण दायें से पांचवां होगा?
(a) U
(b) D
(c) M
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (8-12): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
B 5 R 1 @ E K 4 F 7 © D A M 2 P 3 % 9 H I W 8 * 6 U J $ V Q #
Q8. उपरोक्त व्यवस्था में D और U के ठीक मध्य निम्नलिखित में से क्या है?
(a) %
(b) H
(c) 9
(d) 3
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं. निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) PM3
(b) KFE
(c) 6J*
(d) 15@
(e) 7D4
Q10. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने चिन्ह हैं जिनके ठीक पहले एक संख्या है लेकिन ठीक बाद एक कांसोनैंट नहीं है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q11. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने कांसोनैंट हैं जिनके ठीक बाद अन्य कांसोनैंट है लेकिन ठीक पहले कोई चिन्ह नहीं है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q12. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने वोवेल हैं या तो जिनके ठीक पहले कांसोनैंट है या ठीक बाद संख्या या दोनों हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Directions (13-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, अंको का एक समूह दिया गया है, जिसके साथ (a), (b), (c) और (d) चार अक्षर/प्रतीक दिए गए है. आपको यह ज्ञात करना है कि चार संयोजनों में से कौन सा संयोजन अक्षर/प्रतीक कोड और नीचे दी गई शर्तों के आधार पर अंकों का समूह दर्शाता है. यदि चार संयोजनों में से कोई भी अंक के समूह को नहीं दर्शाता है, तो उत्तर (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ दीजिये.
शर्त:-
(1) यदि पहला वर्ण कांसोनैंट है और अंतिम वर्ण वोवेल है तो इनके कूट आपस में बदल जायेंगे.
(2) यदि दोनों पहला और अंतिम पद वोवेल हैं तो दोनों का कूट × होगा.
(3) यदि दोनों पहला और अंतिम वर्ण एक कांसोनैट है, तो उनके कूट को प्रथम वर्ण के रूप में कूटित किया जाएगा.
(4) यदि पहला वर्ण वोवेल है और अंतिम वर्ण कांसोनैंट है तो दोनों को अंतिम वर्ण के कूट के रूप में कूटित किया जाएगा.
Q13. KUNLEQ
(a) #$87%#
(b) #$57%#
(c) #$87%6
(d) #$8%7
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. IKGFEM
(a) 9#2@%4
(b) 9#2@%9
(c) 4#2@%4
(d) 4#2@84
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. JNLEQU
(a) 187%6#
(b) 18#67%
(c) $876%1
(d) $87%61
(e) इनमें से कोई नहीं