Latest Hindi Banking jobs   »   REET Result 2025
Top Performing

REET Result 2025: रीट लेवल 1 और 2 रिजल्ट @reet2024.co पर होने वाला है जारी – ऐसे करना होगा डाउनलोड

REET Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा आयोजित REET परीक्षा 2025 में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आने वाली है. बोर्ड जल्द ही REET 2025 का परिणाम जारी करने की तैयारी में है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब बेसब्री से अपने स्कोरकार्ड का इंतजार कर रहे हैं। परिणाम घोषित होते ही सभी परीक्षार्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से देख सकेंगे.

उम्मीदवारों को REET Result 2025 देखने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि (DOB) दर्ज कर पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। रिजल्ट के साथ-साथ, उम्मीदवारों को उनका स्कोरकार्ड भी उपलब्ध होगा, जिसमें प्राप्त अंकों की विषयवार जानकारी दी जाएगी। स्कोरकार्ड भविष्य की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा, इसलिए इसे डाउनलोड कर सुरक्षित रखना जरूरी है.

REET परिणाम जारी होने के बाद, क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता प्रमाणपत्र (Eligibility Certificate) भी RBSE द्वारा जारी किया जाएगा. यह प्रमाणपत्र राज्य के सरकारी और निजी विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए मान्य होगा। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर नियमित नजर रखें और कोई भी अपडेट मिस न करें।

REET Result 2025: लेटेस्ट अपडेट

  • रिजल्ट की तारीख: जल्द घोषित होने की संभावना

  • ऑफिशियल वेबसाइट: reet2024.co.in

  • स्कोरकार्ड में उपलब्ध जानकारियां: कुल प्राप्तांक, विषयवार अंक, पास/फेल स्टेटस

REET लेवल 1 और लेवल 2 के लिए अलग-अलग रिजल्ट

  • Level 1 (प्राथमिक शिक्षक): कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए पात्रता

  • Level 2 (उच्च प्राथमिक शिक्षक): कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए पात्रता

REET Result 2025 डाउनलोड कैसे करें?

  1. आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाएं

  2. ‘REET 2025 Result’ लिंक पर क्लिक करें

  3. लॉगिन डिटेल्स (रजिस्ट्रेशन नंबर और DOB) दर्ज करें

  4. सबमिट करने के बाद स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा

  5. उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकालें

इन्हें भी पढ़ें:- REET पिछले वर्ष के क्वेश्चन पेपर, डाउनलोड करें समाधान PDF के साथ

REET पिछले वर्ष के क्वेश्चन पेपर, डाउनलोड करें समाधान PDF के साथ

REET Answer Key और Cut Off भी साथ में जारी

RBSE ने REET Final Answer Key 2025 पहले ही 25 मार्च 2025 को जारी कर दी थी। अब परिणाम के साथ ही कटऑफ मार्क्स की भी घोषणा की जाएगी। इससे अभ्यर्थी यह पता कर पाएंगे कि वे योग्य हैं या नहीं.

Test Prime

REET Official Question Papers Out of 27th and 28th Feb 2025, Download All SETs PDF

REET Level 1 and 2 Answer Key 2025 PDF (Out) Check Here

REET Exam Related Post
REET Memory Based Question Paper 2025 In Hindi
REET Level 1 Exam Analysis 2025 (27 Feb) – Check Now
REET Level 2 Exam Analysis 2025 (27 Feb) – Check now
REET Level 2 Exam Analysis 2025 (28 Feb) – Check now
REET Result 2025: रीट लेवल 1 और 2 रिजल्ट @reet2024.co पर होने वाला है जारी – ऐसे करना होगा डाउनलोड | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FAQs

REET रिजल्ट 2025 कब जारी किया जाएगा?

REET रिजल्ट 2025 जल्द ही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा अपनी अधिकारिक वेबसाइट @reet2024.co.in पर जारी किया जएगा.

REET लेवल 1 और लेवल 2 रिजल्ट कहां से डाउनलोड किया जा सकता है?

REET लेवल 1 और लेवल 2 रिजल्ट आप आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in या इस पोस्ट से सीधे देख सकते है.

REET 2025 का स्कोरकार्ड किस वेबसाइट पर जारी किया गया है?

REET 2025 का स्कोरकार्ड @reet2024.co.in पर जल्द ही जारी होगा

TOPICS: