REET Mains Answer Key 2026 का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। राजस्थान 3rd ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के लिए Adda247 द्वारा तैयार की गई REET Mains Level 1 की अनऑफिशियल आंसर की 2026 जारी कर दी गई है। यह आंसर की उन अभ्यर्थियों के लिए बेहद अहम है, जो अपने उत्तरों का मिलान कर संभावित स्कोर (Expected Marks) का अनुमान लगाना चाहते हैं।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा आयोजित REET Mains परीक्षा 2026 का आयोजन 17 जनवरी से 20 जनवरी 2026 के बीच कई शिफ्टों में किया जा रहा है. परीक्षा पूरी होने के बाद अब उम्मीदवारों की नजर आंसर की और रिजल्ट अपडेट पर टिकी हुई है।
REET Mains Answer Key 2026 क्यों है जरूरी?
REET Mains Answer Key उम्मीदवारों को—
- अपने दिए गए उत्तरों की जांच करने
- संभावित अंक निकालने
- परीक्षा के कठिनाई स्तर को समझने
- रिजल्ट से पहले अपनी स्थिति का अनुमान लगाने
- में मदद करती है।
खास बात यह है कि ऑफिशियल आंसर की जारी होने से पहले Adda247 की अनऑफिशियल आंसर की उम्मीदवारों के बीच काफी भरोसेमंद मानी जाती है, क्योंकि इसे अनुभवी फैकल्टी और विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया जाता है।
REET Mains Answer Key 2026 (Unofficial) – Adda247 द्वारा जारी
Adda247 ने 17 जनवरी 2026 को REET Mains Level 1 की अनऑफिशियल आंसर की जारी कर दी है। इसमें परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों के सही उत्तर शामिल किए गए हैं।
- यह आंसर की Level 1 (कक्षा 1 से 5) के लिए है
- अनुभवी विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार
- रिजल्ट से पहले स्कोर एनालिसिस के लिए उपयोगी
Unofficial REET Mains Answer Key 2026 Download Link
उम्मीदवार Adda247 द्वारा जारी की गई REET Mains Answer Key 2026 Level 1 को नीचे दिए गए प्लेटफॉर्म से चेक कर सकते हैं—
Unofficial REET Mains Answer Key 2026 Out by Adda247 Download Link
REET Question Paper 2026 Level 1 भी करें चेक
आंसर की के साथ-साथ उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे REET Question Paper 2026 Level 1 को भी जरूर देखें। इससे—
- प्रश्नों का सही मिलान
- टाइम मैनेजमेंट एनालिसिस
- कट-ऑफ अनुमान
- लगाने में आसानी होती है।
REET Mains Official Answer Key 2026 कब जारी होगी?
RSSB द्वारा REET Mains की ऑफिशियल आंसर की 2026 परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी की जाएगी। ऑफिशियल आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को—
- आपत्ति दर्ज (Objection Raise) करने का मौका
- अंतिम आंसर की के बाद फाइनल रिजल्ट
- जारी किया जाएगा।



Delhi Police Constable Answer Key 2026 O...
EMRS Tier-1 Official Answer Key Out: 726...
Bihar Vidhan Parishad Answer Key 2025 Ou...



