Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022...

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 – 22nd November

Topic – Data sufficiency

Direction (1-5): नीचे दिए गए प्रश्न में उसके नीचे कुछ कथन दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। सभी कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए।

Q1. छह बॉक्स A, B, C, D, E और F एक के ऊपर एक ढेर की तरह रखे गए हैं। सबसे नीचे वाले बॉक्स की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाले बॉक्स की संख्या 6 है। सबसे ऊपर वाला बॉक्स कौन सा है?
कथन:
I. D, A के ठीक ऊपर है। E, B के तीन बॉक्स ऊपर है। A, C के तीन बॉक्स ऊपर है।
II. अधिक से अधिक दो बॉक्स E के ऊपर हैं। D, F के तीन बॉक्स ऊपर हैं। C, B के ठीक ऊपर है।
III. A, C के कम से कम दो बॉक्स ऊपर है। F, A के ऊपर नहीं है।
(a) कथन II और III दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(b) कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) कथन I और III दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) तीनों कथन I, II और III में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(e) तीनों कथन I, II और III में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

Q2. सात व्यक्ति S, T, U, V, W, X और Y एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर मेज के केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। S के सन्दर्भ में W का स्थान क्या है?
कथन:
I. X, V के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। Y, S के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। W, Y के निकट नहीं बैठा है।
II. V और S के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। U, T के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। W, U के दायें से दूसरे स्थान पर नहीं बैठा है।
III. X और T के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। T और W के बीच एक व्यक्ति बैठा है।
(a) कथन II और III दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(b) कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) कथन I और III दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) तीनों कथन I, II और III में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(e) तीनों कथन I, II और III में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

Q3. सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V का भार अलग-अलग है। दूसरा सबसे भारी व्यक्ति कौन है?
कथन:
I. कम से कम तीन व्यक्ति P से भारी हैं। Q, S और U से भारी है। T और V सबसे हल्के व्यक्ति नहीं हैं। P, R से भारी है।
II. एक से अधिक व्यक्ति R से हल्का है। S, अधिकतम तीन व्यक्तियों से हल्का है। Q सबसे भारी व्यक्ति नहीं है।
III. U, P से भारी नहीं है। कम से कम दो व्यक्ति R से भारी हैं।
(a) कथन II और III दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(b) कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) कथन I और III दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) तीनों कथन I, II और III में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(e) तीनों कथन I, II और III में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

Q4. सात बॉक्स (A, B, C, D, E, F और G) एक के ऊपर एक इस प्रकार रखे गए हैं कि सबसे नीचे वाले बॉक्स की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाले बॉक्स की संख्या 7 है। E के ऊपर कितने बॉक्स रखे गए हैं?
कथन:
I. A और D के बीच तीन बॉक्स रखे गए हैं, D जो E के ठीक नीचे रखे गए हैं। G और E के बीच तीन बॉक्स रखे गए हैं। G एक सम संख्या वाला बॉक्स है।
II. C सातवाँ बॉक्स है। C और F के बीच दो बॉक्स रखे गए हैं। E और F के बीच केवल एक बॉक्स रखा गया है।
III. B को F के नीचे रखा गया है। G को B के ऊपर नहीं रखा गया है।
(a) कथन II और III दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(b) कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) कथन I और III दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) तीनों कथन I, II और III में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(e) तीनों कथन I, II और III में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

Q5. छह बच्चे (M, N, O, P, Q और R) एक दूसरे के संबंध में अलग-अलग दूरी और दिशाओं में पार्क में बैठते हैं। R के सन्दर्भ में O की दिशा क्या है?
कथन:
I. N, M के 15 मीटर पश्चिम में बैठता है, M जो R के 7 मीटर उत्तर में बैठता है। P, M के 12 मीटर पूर्व में बैठता है, M जो Q के 8 मीटर दक्षिण में बैठता है। O, Q के 11 मीटर पश्चिम में बैठता है।
II. R, Q के 15 मीटर दक्षिण में बैठता है। Q, M के 8 मीटर उत्तर में बैठता है। Q, O के 11 मीटर पूर्व में बैठता है। N, P के 27 मीटर पश्चिम में बैठता है। M, N के 15 मीटर पूर्व में बैठता है।
(a) कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) या तो अकेले कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Direction (6-10): नीचे दिए गए प्रश्न में दो कथन I और II दिए गए हैं I आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। सभी कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए।

Q6. एक पार्क में आठ पौधे M, N, O, P, Q, R, S और T एक-दूसरे से निश्चित दूरी पर लगाए गए हैं। T के सन्दर्भ में N किस दिशा में है?
कथन:
I. M, S के 6 मीटर पश्चिम में है। N, S के 5 मीटर दक्षिण में है। Q, N और S दोनों के उत्तर पूर्व में है। P, Q के 5 मीटर पूर्व में है। R, P के 6 मीटर दक्षिण में है। T, R के 9 मीटर पश्चिम में है।
II. O, N के 7 मीटर पूर्व में है। Q और O के बीच की दूरी 8 मीटर है। S, O के उत्तर-पश्चिम में है। Q, O के उत्तर में है। T, Q के दक्षिण-पश्चिम में है।
(a) कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) या तो अकेले कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q7. सोहन ने 2012 से शुरू करते हुए लगातार अलग-अलग वर्षों में छह अलग-अलग चीजें खरीदीं जैसे बाइक, कार, लैपटॉप, मोबाइल, सोफा और घड़ी। उसने 2013 में घड़ी खरीदी। 2015 में क्या खरीदा था?
कथन:
I. घड़ी और लैपटॉप के बीच केवल दो चीजें खरीदी गईं। कार लीप वर्ष में खरीदी गई थी। सोफे के ठीक बाद बाइक खरीदी गई।
II. उसने 2017 में मोबाइल खरीदा और मोबाइल और सोफे के बीच सिर्फ दो चीजें खरीदीं। बाइक से पहले कार खरीदी जाती थी, बाइक जो लैपटॉप से पहले खरीदी जाती थी।
(a) कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) या तो अकेले कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q8. छह लोग अभि, अनिल, दानी, किरण, रिया और सावी एक छह मंजिला इमारत में रह रहे हैं, जिसकी मंजिलों की संख्या नीचे से ऊपर तक 1 से 6 तक है। किरण, अभि के ठीक ऊपर रहती है। सबसे नीचे वाली मंजिल पर कौन रहता है?
कथन:
I. रिया तीसरी मंजिल पर रहती है और अभि और रिया के बीच केवल एक व्यक्ति रहता है। अनिल दानी के ठीक ऊपर रहता है और उनमें से कोई भी चौथी मंजिल के ऊपर नहीं रहता है।
II. सावी चौथी मंजिल पर रहता है और अभि के ठीक नीचे रहता है। अनिल विषम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है।
(a) कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) या तो अकेले कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q9. सात मित्र P, Q, R, S, T, U और V का जन्म एक सप्ताह के अलग-अलग दिनों में हुआ था जो एक ही वर्ष के एक ही महीने के सोमवार से शुरू होता है। U का जन्म शुक्रवार को हुआ था। मंगलवार को किसका जन्म हुआ था?
कथन:
I. V का जन्म गुरुवार को हुआ था और उसका जन्म P के ठीक बाद हुआ था। R का जन्म S के ठीक पहले हुआ था।
II. U और Q के बीच केवल तीन लोगों का जन्म हुआ था। T और Q का जन्म सन्निकट दिनों में हुआ था।
(a) कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) या तो अकेले कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q10. दस बिल्लियाँ A, B, C, D, E, F, G, H, I, और J एक पंक्ति में बायें से दायें व्यवस्थित हैं। कौन सी बिल्ली B के दायें से चौथी है यदि G पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर है?
कथन:
I. चार बिल्लियाँ A और D के बीच में हैं। B, D के बायें से तीसरे स्थान पर है। E, C और D के ठीक बीच में स्थित है। G, C के दायें से दूसरे स्थान पर है। D, E का निकटतम पड़ोसी है।
II. F, D के बायें से चौथा है। A और E के बीच पांच बिल्लियाँ स्थित हैं।
(a) कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) या तो अकेले कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Direction (11-15): नीचे दिए गए प्रश्न में दो कथन I और II दिए गए हैं I आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। सभी कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए।

Q11. H के सन्दर्भ में I किस दिशा में है?
कथन:
I. H, D के पूर्व की ओर 15 मीटर है। A, I के पश्चिम में 25 मीटर है। D, A के उत्तर की ओर 20 मीटर है।
II. B, H के पश्चिम की ओर 25 मीटर है। I, A के पूर्व की ओर 25 मीटर है। A, D के दक्षिण की ओर 20 मीटर है। D, B के पूर्व की ओर 10 मीटर है।
(a) कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) या तो अकेले कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q12. छह व्यक्तियों की जून, जुलाई और अगस्त की 12 और 13 तारीख को परीक्षा इस प्रकार है कि किन्हीं भी दो व्यक्तियों की परीक्षा एक ही दिन नहीं है। C की जुलाई के महीने में परीक्षा है। 12 अगस्त को किसकी परीक्षा है?
कथन:
I. M की परीक्षा A के ठीक पहले है। D और A के बीच दो व्यक्तियों की परीक्षा है। S की परीक्षा X से पहले है लेकिन ठीक पहले नहीं।
II. D की परीक्षा अगस्त में है। M और D के मध्य तीन व्यक्तियों की परीक्षा है। X की परीक्षा A के बाद है। S की परीक्षा C के ठीक बाद है।
(a) कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) या तो अकेले कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q13. एक निश्चित भाषा में, ‘Headphones on world off’ को ‘do, me, fa, re’ के रूप में कोडित किया गया है। ‘off’ के लिए कोड क्या है?
कथन:
I. “Research on headphones’ को ‘do re so’ के रूप में कोडित किया गया है और ‘World has opportunities’ को ‘la, te me’ के रूप में कोडित किया गया है।
II. ‘Headphones are off’ को ‘ga do fa’ के रूप में कोडित किया गया है और ‘Life goes on’ को ‘pa, ka, re’ के रूप में कोडित किया गया है।
(a) कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) या तो अकेले कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q14. पांच कारें (P, Q, R, S और T) हैं, जो एक पंक्ति में खड़ी हैं और उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं। कार P के ठीक दायें कौन सी कार खड़ी है?
कथन:
I. कार P, कार T के ठीक दायें खड़ी है। कार P, कार Q के बायें से दूसरे स्थान पर खड़ी है, कार Q जो पंक्ति के किसी भी छोर पर खड़ी नहीं है। कार R, कार S के दायें खड़ी है।
II. कार S पंक्ति के मध्य में खड़ी है। कार Q और कार R निकटतम पड़ोसी हैं। कार P और कार Q, कार T के दायें खड़ी हैं।
(a) कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) या तो अकेले कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q15. पांच बच्चे (A, B, C, D और E) अलग-अलग लंबाई के हैं, दूसरा सबसे लंबा बच्चा कौन है?
कथन:
I. C, A से लंबा है लेकिन E से छोटा है। B, C से लंबा है लेकिन D से छोटा है।
II. E, D से छोटा है लेकिन A से लम्बा है। C, D से छोटा है। B सबसे लम्बा बच्चा नहीं है।
(a) कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) या तो अकेले कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Solutions

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 – 22nd November | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 – 22nd November | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 – 22nd November | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 – 22nd November | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 – 22nd November | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 – 22nd November | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_110.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_120.1