Latest Hindi Banking jobs   »   RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक...

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक 5 फरवरी 2020 : Puzzle

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक 5 फरवरी 2020 : Puzzle | Latest Hindi Banking jobs_2.1


तार्किक अनुभाग एक ऐसा अनुभाग है जिसमें सभी उम्मीदवारों को अपने बेसिक्स को स्पष्ट करने की आवश्यकता है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए उचित स्ट्रेटेजी और बेस्ट स्टडी मटेरियल का होना भी महत्त्वपूर्ण है। Adda 247 आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान करता है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। आज 5 फरवरी 2020 का मॉक Puzzle विषय से सम्बंधित है:

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ मित्र J, K, L, M, N, O, P और Q एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार वर्ग के चार कोनों पर बैठे हैं जबकि अन्य चार प्रत्येक भुजा के मध्य में बैठे हैं. चार कोनों पर बैठे व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख हैं जबकि भुजा के मध्य में बैठे व्यक्ति बाहर की ओर उन्मुख हैं (लेकिन आवश्यक नहीं की सभी समान क्रम में हों).
K, P के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. K के विपरीत स्थान पर बैठा व्यक्ति L के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है. Q, J के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. M और N एक-दूसरे के विपरीत स्थान पर बैठे हैं. Q के बाईं ओर से गिने जाने पर M और Q के मध्य एक से अधिक व्यक्ति नहीं बैठे हैं. O केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख नहीं हैं.
Q1. निम्नलिखित में से O के ठीक दाएं स्थान पर कौन बैठा है? 
(a) M
(b) L
(c) K
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2. निम्नलिखित में से Q के दाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है? 
(a) M
(b) P
(c) N
(d) J
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q3. J के विपरीत स्थान पर बैठे व्यक्ति के ठीक दाएं स्थान पर निम्नलिखित में से कौन बैठा है? 
(a) K
(b) Q
(c) P
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q4. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक समूह पर आधारित है, ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?  
(a) O
(b) K
(c) P
(d) J
(e) Q
Q5. निम्नलिखित में से व्यक्तियों का कौन-सा युग्म N के ठीक पड़ोस में बैठा है?
(a) O,K
(b) M,Q
(c) J,P
(d) K,P
(e) इनमें से कोई नहीं 
Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति X, Y, Z, P, Q, R, A और B एक इमारत की आठ विभिन्न मंजिलों पर इस प्रकार रहते हैं कि भूतल की संख्या 1 और उसके ठीक ऊपर वाली मंजिल की संख्या 2 और इसी प्रकार आगे शीर्ष मंजिल तक जिसे संख्या 8 दी गई है. प्रत्येक व्यक्ति विभिन्न कार अर्थात् डेटसन, टोयोटा, MG, BMW, सुजुकी, टाटा, हौंडा और किआ आदि पसंद करते हैं. यह आवश्यक नहीं है कि सभी समान क्रम में हों. 
P आठवीं मंजिल पर नहीं रहता है. टाटा पसंद करने वाला व्यक्ति, टोयोटा पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है. तीसरी मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति टोयोटा पसंद करता है. टोयोटा पसंद करने वाले व्यक्ति और B के मध्य दो मंजिलें हैं. X सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है और A के ऊपर रहता है, A जो सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. A और Y के मध्य दो मंजिलें हैं, Y जो टाटा पसंद करता है. हौंडा पसंद करने वाले व्यक्ति और डेटसन पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य तीन मंजिलें हैं लेकिन डेटसन पसंद करने वाला व्यक्ति, हौंडा पसंद करने वाले व्यक्ति से नीचे रहता है.  हौंडा पसंद करने वाला व्यक्ति X के ठीक नीचे रहता है. R उस मंजिल के ठीक ऊपर रहता है, जिस पर Z रहता है. A, BMW पसंद करता है. किआ पसंद करने वाला व्यक्ति, उस मंजिल के ठीक ऊपर रहता है जिस पर X रहता है. P सुजुकी पसंद नहीं करता है. Y या तो भूतल या शीर्ष मंजिल पर रहता है. Q, P के ऊपर रहता है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन तीसरी मंजिल पर रहता है? 
(a) Q
(b) R
(c) Z
(d) Y
(e) X
Q7. हौंडा पसंद करने वाले व्यक्ति और Q के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं? 
(a) कोई नहीं 
(b) एक 
(c) दो 
(d) तीन 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q8. निम्नलिखित में से कौन पाँचवीं मंजिल पर रहता है? 
(a) B
(b) Z
(c) R
(d) A 
(e) P
Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति डेटसन पसंद करता है? 
(a) Y
(b) P
(c) Z
(d) X
(e) B
Q10. जिस मंजिल पर A रहता है, उस मंजिल के नीचे कितने व्यक्ति रहते हैं? 
(a) कोई नहीं 
(b) एक 
(c) दो 
(d) तीन 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ मित्र J, K, L, M, N, O, P और Q एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं. उनमें से कुछ दक्षिण दिशा की ओर तथा उनमें से कुछ उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं. वर्णमाला क्रम के अनुसार दो मित्र एक-साथ नहीं बैठे हैं (अर्थात् A, B के ठीक पड़ोस में नहीं बैठा है और B, A के ठीक पड़ोस में नहीं बैठा है.)
M, J के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. O और M, K की समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. P के दाएं स्थान पर बैठे व्यक्तियों की संख्या, M के दाएं स्थान पर बैठे व्यक्तियों की संख्या के बराबर है. J पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. L और N निकटतम पड़ोसी हैं लेकिन एक-दूसरे के सन्दर्भ में दोनों विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं. Q, L के दाएं से चौथे स्थान पर बैठा है. L, P के बाएं स्थान पर नहीं बैठा है. K, L के बाएं स्थान पर बैठा है लेकिन J की समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं है. Q, J तथा P की समान दिशा की ओर उन्मुख है. N दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख नहीं है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन L के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है? 
(a) J
(b) P
(c) K
(d) M
(e) Q
Q12. दक्षिण दिशा की ओर कितने व्यक्ति उन्मुख हैं? 
(a) चार
(b) तीन 
(c) एक 
(d) दो 
(e) चार से अधिक 
Q13. निम्नलिखित में से कौन J के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है? 
(a) K
(b) M
(c) N
(d) Q
(e) कोई नहीं 
Q14. निम्नलिखित में से कौन K के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है? 
(a) L
(b) P
(c) J
(d) Q
(e) कोई नहीं 
Q15. J, O से सम्बंधित है, इसी प्रकार से M, L से सम्बंधित है, तो इसी समान पैटर्न का अनुसरण करते हुए निम्नलिखित में से कौन N से सम्बंधित है? 
(a) P
(b) M
(c) Q
(d) K
(e) J
Solution:

Solution(1-5):
Sol. 
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक 5 फरवरी 2020 : Puzzle | Latest Hindi Banking jobs_3.1













S1.Ans(b)
S2.Ans(c)
S3.Ans(d)
S4.Ans(e)
S5.Ans(c)

Solution(6-10):
Sol.
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक 5 फरवरी 2020 : Puzzle | Latest Hindi Banking jobs_4.1















S6.Ans.(b)
S7.Ans.(b)
S8.Ans.(e)
S9.Ans.(c)
S10.Ans.(d)

Solution (11-15):
Sol.
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक 5 फरवरी 2020 : Puzzle | Latest Hindi Banking jobs_5.1






S11.Ans.(d)
S12.Ans.(a)
S13.Ans.(e)
S14.Ans.(e)
S15.Ans.(a)

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग डेली मॉक 5 फरवरी 2020 : Puzzle | Latest Hindi Banking jobs_7.1