Latest Hindi Banking jobs   »   आरबीआई ग्रेड-बी फेज़-1 परीक्षा के लिए...

आरबीआई ग्रेड-बी फेज़-1 परीक्षा के लिए नए प्रारूप के रीजनिंग की प्रश्नोतरी

new-pattern-reasoning-questions-for-sbi-po-mains-exam-2017
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. SBI PO Mains 2017 exam के लिए इन रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
एक क्षेत्र में नौ मंजिला इमारत है जिसमें नौ लोग अलग-अलग मंजिल पर रहते हैं. निचली मंजिल की संख्या 1 है और आगे इसी तरह. नौ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, और I है. उन्हें अलग-अलग रंग जैसे लाल, नीला, काला, सफेद, पीला, बैंगनी, गुलाबी, नारंगी और भूरा पसंद हैं परन्तु यह आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हो. I एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन आठवीं मंजिल पर नहीं. I और नारंगी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच दो मंजिल का अंतर है. जिन व्यक्तियों को नारंगी और नीला रंग पसंद है के बीच दो मंजिल का अंतर है. नारंगी रंग पसंद करने वाला व्यक्ति उपरी मंजिल पर रहता है. जिस व्यक्ति को लाल रंग पसंद है वह विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. E को लाल रंग पसंद है और वह उस मंजिल के ठीक ऊपर या ठीक नीचे नहीं रहता जिस पर I रहता है. जिन मंजिलों में E और D रहते हैं उनके बीच दो मंजिलों का अंतर है. D को पीला रंग पसंद है. A को बैंगनी रंग पसंद है और वह सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. A और सफेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच दो मंजिलों के अंतर हैं. सफेद और भूरा रंग पसंद करने वाले व्यक्तियों के बीच एक मंजिल का अंतर है. B को भूरा रंग पसंद है और वह सफेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ऊपर की मंजिलों में से एक पर रहता है. C को काला रंग पसंद है और वह सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन दूसरी मंजिल पर नहीं. F को गुलाबी और नारंगी रंग पसंद नहीं है. G नारंगी रंग पसंद नहीं करता.

Q1. मंजिल संख्या 3 पर कौन रहता है?
(a) E
(b) A
(c) G
(d) D
(e) F

Q2.निम्नलिखित में से कौन–सा सही है?
(a) C-काला-9वीं मंजिल
(b) I-नीला-7वीं मंजिल
(c) E-लाल-2री मंजिल
(d) G-गुलाबी-3री मंजिल
(e) G-नारंगी-9वीं मंजिल

Q3.F भूरे रंग से सम्बंधित है और A पीले रंग से सम्बंधित है, इसी प्रकार I किससे सम्बंधित है?
(a) सफेद
(b) नारंगी
(c) काला
(d) लाल
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. जिन मंजिलों पर I और E रहते हैं उनके बीच कितनी मंजिल है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5.जिस मंजिल पर D रहता है उसके नीचे कितनी मंजिल है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन से अधिक
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूटभाषा में,
‘we have best content’ को ‘49#F  16@F  16@U  4@U’ के रूप में लिखा जाता है,
‘fight for my country’ को ‘49#A  4@A  9#H  25#F ’ के रूप में लिखा जाता है,
‘ based on the same’ को ‘16@U  9#U  4@L  25#V ’ के रूप में लिखा जाता है,
‘case against his boy’ को ‘9#A  9#G  49#F  16@U ’ के रूप में लिखा जाता है.

Q6. दी गई कूटभाषा में ‘registered’ के लिए कोड क्या होगा?
(a) 81@V
(b) 121@V
(c) 100@V
(d) 100#V
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. दी गई कूटभाषा में ‘pertains’ के लिए कोड क्या होगा?
(a) 64@H
(b) 64#G
(c)49@G
(d) 64@G
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. दी गई कूटभाषा में ‘tallest’ के लिए कोड क्या होगा?
(a) 25#F
(b) 49@F
(c) 49#F
(d) 36#F
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. दी गई कूटभाषा में ‘manhandle’ के लिए कोड क्या होगा?
(a) 100#U
(b) 81#V
(c) 81@U
(d) 81#U
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. दी गई कूटभाषा में ‘based’ के लिए कोड क्या होगा?
(a) 25#V
(b) 25@V
(c) 49#V
(d) 25#U
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. अपने घर से दक्षिण की ओर 50 किलोमीटर की दूरी तक जाने के बाद, पूनम बाईं ओर मुड जाती है और अन्य 20 किमी की दूरी तक चलती है. जिसके बाद, उत्तर की ओर मुड़कर, वह 30 किमी की दूरी तक जाती है और अपने घर की ओर चलने लगती है. अब वह किस दिशा में चल रही है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. दानिश उत्तर की ओर 40 किमी तक चलता है, और फिर वह बाईं ओर मुडकर 20 किमी की दूरी तक चलता है. वह फिर से बाईं ओर मुडकर 40 किमी की दूरी तक चलता है. वह प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 20 मीटर पश्चिम
(b) 20 किमी उत्तर
(c) 20 किमी दक्षिण
(d) 100 किमी दक्षिण
(e) 20 किमी पश्चिम

Directions (13-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
यदि A + B का अर्थ A, B का पिता है.
यदि A × B का अर्थ A, B की बहन है.
यदि A $ B का अर्थ A, B की पत्नी है.
यदि A % B का अर्थ A, B की माँ है.
यदि A ÷ B का अर्थ A, B का पुत्र है.

Q13. समीकरण में J को T का भाई स्थापित करने के लिए प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर क्या प्रयुक्त होगा?
J ÷ P % H ? T % L
(a) ×
(b) ÷
(c) $
(d) या तो ÷ या ×
(e) या तो + या ÷

Q14. निम्निलिखित में से कौन-सा समीकरण यह दर्शाता है की P, Q की पुत्री है?
(a) L % R $ Q + T × P
(b) L + R $ Q + P × T
(c) L % R % Q + T ÷ P
(d) Q + L $ R + P × T
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. यदि समीकरण ‘I + M % J × L ÷ K’ पूर्णत: सत्य है तो निम्न विकल्पों में से कौन-सा सत्य है?
(a) L, M की पुत्री है.
(b) K, I का पुत्र है.
(c) I, L की ग्रैंडमदर है.
(d) M, J का पिता है.
(e) इनमें से कोई नहीं