Directions (1–5): नीचे दिए गए प्रश्नों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको ज्ञात करना है की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है.
Q1. कथन: X ≤ Y, Y ≥W, W < P, P≤M
निष्कर्ष:
I. M > W
II. P > X
III. X ≤ M
(a) निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) निष्कर्ष III अनुसरण करता है
(d) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. कथन: P ≥ Q, N ≤ S, Q > N, S< T
निष्कर्ष:
I. T > Q
II. P ≥ S
III. Q > T
IV. P > N
(a) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(b) केवल I, II और III अनुसरण करते हैं
(c) केवल III और IV अनुसरण करते हैं
(d) केवल II, III और IV अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. कथन: C < Q, Q ≤ J, J > E, E ≥ I
निष्कर्ष:
I. J < Q
II. I < J
III. Q <E
IV. J > C
(a) केवल I, II और III अनुसरण करते हैं
(b) केवल II, III और IV अनुसरण करते हैं
(c) केवल I, III और IV अनुसरण करते हैं
(d) सभी I, II, और IV अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. कथन: X ≥ Y= Z ≤ A < B > C
निष्कर्ष:
I. C < Z
II. B < Y
(a) निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) या तो I या II अनुसरण करता है
(d) न तो I न ही II अनुसरण करता है
(e) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
Q5. कथन: P < Q ≤ R < S < T
निष्कर्ष:
I. R ≤P
II. T > R
(a) निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) केवल या तो I या II अनुसरण करता है
(d) दोनों अनुसरण करते हैं
(e) कोई अनुसरण नहीं करता
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक संवाददाता सात व्यक्तियों P, Q, R, S, T, U और V के काले धन के बारे में जानकारी लीक करता है जिनका स्विस बैंक की विभिन्न शाखाओं में काला धन है. 19898 रूपये, 8697 रूपये, 6734 रूपये, 4537 रूपये, 2436 रूपये, 3624 रूपये और 28116 रूपये (लाख में) में से प्रत्येक के काले धन की राशि विभिन्न है लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. प्रत्येक व्यक्ति ने जिनेवा, लंदन और स्विट्जरलैंड की शाखाओं में से एक में अपना काला धन रखा है. कम से कम दो व्यक्तियों ने अपना काला धन एक ही शाखा में रखा है.
R का काला धन जिनेवा शाखा में नहीं है. S का काला धन 3624रूपये नहीं है. न तो R का न ही U का काला धन सर्वोत्तम है. या तो U का या P का काला धन 19898 रूपये है और दोनों का काला धन लंदन की शाखा में जमा है. Q का काला धन तीसरा सबसे अधिक है. केवल वे व्यक्ति जिनका काला धन सबसे कम और दूसरा सबसे कम है उनका काला धन जिनेवा शाखा में जमा है. Q का काला धन T के काले धन से अधिक है और उनका काला धन समान शाखा में है. जिस शाक्षा में Q का और T का काला धन जमा है उस शाखा में किसी अन्य का काला धन जमा नहीं है.
Q6. किसका काला धन 4537 लाख है?
(a) S
(b) T
(c) या तो R या T
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. किसका काला धन सर्वोत्तम है?
(a) V
(b) R
(c) P
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित किन व्यक्तयों के युग्म का काला धन लंदन शक्षा में है?
(a) U, P
(b) P, Q, R
(c) U, P, R
(d) S, V, Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(i) S का काला धन सबसे कम है.
(ii) V का काला धन सर्वोत्तम है.
(iii) R का काला धन लंदन में है.
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) केवल (i) और (iii)
(d) सभी तीनों
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सी शाखा P के काले धन से संबंधित है?
(a) लंदन
(b) जिनेवा
(c) या तो जिनेवा या स्विट्ज़रलैंड
(d) स्विट्ज़रलैंड
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-12): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
रवि अपने घर से अपनी यात्रा शुरू करता है और दक्षिण दिशा की ओर 4 कि.मी चलता है. वह बाएं मुड़ता है और 8कि.मी चलता है.उसके बाद वह दायें मुड़ता है और 4 कि.मी चलता है. अब वह दायें मुड़ने के बाद 14कि.मी चलता है. अंत में वह अपने ऑफिस पहुचता है.
Q11. रवि के ऑफिस संदर्भ में रवि का घर किस दिशा की ओर है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर
(c) पश्चिम
(d) उत्तर-पूर्व
(e) उत्तर-पश्चिम
Q12. रवि के घर से रवि का ऑफिस कितनी दूरी पर है?
(a) 20 कि.मी
(b) 10 कि.मी
(c) 15 कि.मी
(d) 12 कि.मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (13-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
Z, J की बहन है. K, L का भाई है.
K का केवल एक पुत्र है. M, K की पत्नी है.
M, Z की पुत्री है. J, X का ब्रदर इन लॉ है.
Q13. यदि V, Y का पति है और M का पुत्र है, तो X, V से किस प्रकार संबंधित है?
(a) दादा
(b) पिता
(c) माँ
(d) अंकल
(e) नाना
Q14. M, L से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ब्रदर इन लॉ
(b) सिस्टर इन लॉ
(c) ब्रदर
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) बहन
Q15. X, K से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पिता
(b) ससुर
(c) माँ
(d) मैत्रिक अंकल
(e) इनमें से कोई नहीं