Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for SBI PO/Clerk Mains:...

Reasoning Quiz for SBI PO/Clerk Mains: 9th July 2018 (IN HINDI)

प्रिय उम्मीदवारों,


Reasoning Quiz for SBI PO/Clerk Mains: 9th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_3.1



Reasoning Questions for SBI PO/Clerk Mains 2018 

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. आगामी  IBPS RRB और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है. न केवल इसमें बल्कि यह प्रश्नोत्तरी आपको आने वाली  Bank of Baroda  परीक्षा  में  भी सहायता करेगी. 
Directions (1-5): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए :
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है. निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:


इनपुट : 60 heal soft 10 be 81 ice 49 Africa 77 cute 33


चरण I: 10 60 heal soft be ice 49 Africa 77 cute 33 81
चरण II: 10 33 60 heal soft be ice 49 Africa cute 77 81
चरण III: 10 33 49 heal soft be ice Africa cute 60 77 81
चरण IV: 10 33 49 Africa heal soft be ice cute 60 77 81
चरण V: 10 33 49 Africa be heal soft ice cute 60 77 81
चरण VI: 10 33 49 Africa be cute heal soft ice 60 77 81
चरण VII: 10 33 49 Africa be cute heal ice soft 60 77 81
‘चरण VII’ इस इनपुट का आखिरी चरण है. 


ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट: 50 pill 80 socks food 46 cream 12 hot 25 73 tea


Q1. व्यवस्था को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता होगी?
(a) X
(b) VIII
(c) IX
(d) VII
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. निम्नलिखित आउटपुट चरण संख्या क्या होगी?
  12 25 46 cream food pill socks hot tea 50 73 80
(a) II
(b) VI
(c) V
(d) IV
(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. निम्नलिखित में से चरण I कौन होगा?
(a) 12 25 50 pill socks food 46 cream hot tea 73 80
(b) 12 25 46 cream food pill socks hot tea 50 73 80
(c)  12 50 pill socks food 46 hot cream 25 73  tea 80
(d) 12 25 46 cream pill socks food hot tea 50 73 80
(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. निम्नलिखित में से कौन सा अंतिम से दूसरा चरण होगा?
(a) II
(b) VI
(c) V
(d) IV
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. चरण III में, निम्न में से कौन सा तत्व दाईं ओर से 5वें स्थान पर होगा?
(a) 46
(b) socks
(c) 73
(d) hot
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं. आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिये- 


(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है। 
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और कथन II दोनों में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और कथन II दोनों में दिया गया डाटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.


Q6. A, S से किस प्रकार सम्बंधित है? 
कथन: 
I.  M = R ≥ S > T ≥ K ≤ L
II. A = B < T = N > F = G


Q7. P, M से किस प्रकार सम्बंधित है? 
कथन : 
I. Q, M की पुत्रवधू है, जो S का पुत्र है.
II. T, P की सास है, जो U का दामाद है. U की केवल एक पोती/नातिन R है, जो Q की पुत्री है. U के केवल एक संतान है. 


Q8. A,B,C,D और E में से सबसे छोटा कौन है? 
कथन : 
I. D और C, A से लम्बे है लेकिन दोनों F से छोटे हैं. B E से बड़ा है.
II. F, E से छोटा है लेकिन B और D से बड़ा है. जबकि A सबसे बड़ा नहीं है.


Q9. Q के सम्बन्ध में M किस दिशा में है? 
कथन : 
I. M, Q के उत्तर में है, जो Q के पूर्व में है. 
II. Q, N के पूर्व में है जो M के पश्चिम में है.


Q10. यदि सभी व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख हैं, तो एक पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं? 
कथन : 
I. A पंक्ति के बाएं छोर से 11वें स्थान पर है. B पंक्ति के दायें छोर से 8वें स्थान पर है. 
II. M, A के दायें 5वें स्थान पर है और B के बाएं 5वें स्थान पर है. 


Directions (Q. 11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में, @, ©,%, $ और # प्रतीकों का प्रयोग निम्नलिखित दर्शाए गए अर्थों के साथ किया गया है 
‘A©B’ का अर्थ है ‘A, B से छोटा है’.
‘A@B’ का अर्थ है ‘A, B से या तो छोटा है या बराबर है. 
‘A%B’ का अर्थ है ‘A, B से बड़ा है’.
‘A $ B’ का अर्थ है ‘A, B से या तो बड़ा है या छोटा है.’
‘A#B’ का अर्थ है ‘A, B के बराबर है’.
अब इन प्रश्नों में से प्रत्येक में दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, I और II के रूप में दो निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है? उत्तर दीजिये 
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है   
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है. 
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II सत्य है 
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य है


Q11. कथन :  A # B © T # M % F # G
निष्कर्ष : 
I. A © F
II. B $ G


Q12. कथन : M # R $ S % T $ K @ L
निष्कर्ष : 
I. M % T
II. L $ S


Q13. कथन : W © D @ C @ E © H # N
निष्कर्ष : 
I. N $ D 
II. W © N


Q14. कथन : W @ D © E $ R # S © K
निष्कर्ष : 
I. R # W 
II. R % W


Q15. कथन : F $ J # K % U $ V © N 
निष्कर्ष : 
I. N $ J 
II. N © K

You may also like to read:
Reasoning Quiz for SBI PO/Clerk Mains: 9th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_4.1           
Reasoning Quiz for SBI PO/Clerk Mains: 9th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Reasoning Quiz for SBI PO/Clerk Mains: 9th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_6.1