Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक परिवार के सात सदस्य अर्थात A, B, C, D, E, F, और G प्रत्येक का वेतन विभिन्न है.
परिवार में केवल तीन पुरुष सदस्य हैं. B जिसकी आयु 20 वर्ष है उसका वेतन D और A से अधिक लेंन्न F से कम है. E परिवार में सबसे कम वेतन प्राप्त करता है. G की दो पुत्रियाँ हैं. D, A कि दादा है. B, F की पुत्री है. दादा का वेतन सबसे अधिक नहीं है लेकिन वह परिवार में सबसे वृद्ध व्यक्ति है. C, D का सन इन लॉ है. दादा कि आयु 60 वर्ष है. पोतो की आयु में केवल एक वर्ष का अंतर है. दादी केवल एक व्यक्ति से अधिक वेतन प्राप्त करती है. सन इन लॉ उनमें से सबसे अधिक वेतन अर्जित करता है. D का कोई पुत्र नहीं है. E परिवार में अविवाहित है. दादा और दादी कि आयु में केवल एक वर्ष का अंतर है. E, अपनी बहन से 4 वर्ष छोटा है. C 40 वर्ष का है और अपनी पत्नी से 3 वर्ष छोटा है. B परिवार में सबसे छोटा नहीं है. दादा A से अधिक अर्जित करता है.
Q1. परिवार में सबसे व्यक्ति छोटा कौन है
(a) B
(b) F
(c) A
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से किसे दूसरा सबसे कम वेतन प्राप्त होता है?
(a) G
(b) E
(c) D
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. यदि A का वेतन 22k है, तो E को प्राप्त होने वाला संभावित वेतन है:
(a) 23k
(b) 19k
(c) 25k
(d) 24k
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन परिवार में दूसरा सबसे वृद्ध व्यक्ति है?
(a) A
(b) G
(c) F
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. E की आयु क्या है?
(a) 39 वर्ष
(b) 26 वर्ष
(c) 27 वर्ष
(d) 22 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. 60 विद्यार्थियों कि एक कक्षा में, लड़कियों की संख्या के दोगुने लड़के थे. यदि मोनिका बाएं छोर से 43वें स्थान पर है और मोनिका के बाएं स्थानं पर 37 लड़के हैं तो ज्ञात कीजिये कि पंक्ति में मोनिका के दायें स्थान पर कितनी लडकियां बैठी हैं?
(a) 14
(b) 15
(c) 16
(d) 17
(e) 19
Q7. एक पंक्ति में A बाएं छोर से 9वें स्थान पर है और C दायें छोर से 10वें स्थान पर है. यदि उनके मध्य 9 व्यक्ति बैठे हैं और B, A और C के ठीक मध्य है, तो दायें छोर से B का स्थान क्या है?
(a) 14
(b) 15
(c) 16
(d) 17
(e) 19
Q8. A बाएं छोर से 11वें स्थान पर और C दायें छोर से 9वें स्थान पर है. यदि उनके मध्य 9 व्यक्ति बैठे हैं तो ज्ञात कीजिये की पंक्ति में कितने व्यक्ति हैं?
(a) 29
(b) 27
(c) 26
(d) 25
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निधि, मानसी के बाएं से 11वें स्थान पर बैठा है और मानसी, निधि के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठी है. यदि शालू मानसी के दायें से चौथे स्थान पर बैठी है तो बाएं छोर से शालू का स्थान क्या है?
(a) 12 वां
(b) 16 वां
(c) 4 वां
(d) 13 वां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. टिकट वितरण की एक पंक्ति में, अर्पित पंक्ति के आरम्भ से 11वें स्थान पर खड़ा है और मोनू पंक्ति के अंत से 7वें स्थान पर खड़ा है. यदि मोनू और अर्पित के मध्य 5 व्यक्ति हैं तो ज्ञात कीजिये की विक्रेता द्वारा कितनी टिकेट बेचीं गईं? (एक व्यक्ति को केवल एक टिकेट बेचे जाने पर)?
(a) 21
(b) 24
(c) 22
(d) 23
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11.एक पंक्ति में A बाएं छोर से 8वें स्थान पर है और B दायें छोर से सोलहवें स्थान पर है यदि C, A के दायें से चौथे स्थान पर और B के बाएं से पांचवें स्थान पर है तो ज्ञात कीजिये कि पंक्ति में कितनी व्यक्ति बैठे हैं?
(a) 31
(b) 30
(c) 32
(d) 33
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (12-13): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
छ: सदस्यों A, B, C, D, E, F , के एक परिवार में दो विवाहित युग्म हैं. A, B कि पोती है और C की पुत्री है. B, D की पत्नी है, जो कि E का पिता है, जो की F का पिता है.
Q12. B, F से किस प्रकार संबंधित है?
(a) दादा
(b) दादी
(c) पोती
(d) माँ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. F, C से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पिता
(b) पुत्री
(c) पुत्र
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
यहाँ पर AB इस प्रकार एक अक्ष है जिससे A पश्चिम दिशा में और B पूर्व दिशा में है. यहाँ पर इस प्रकार WX एक अक्ष है जिससे W उत्तर दिशा में और X दक्षिण दिशा में है. AB अक्ष और WX अक्ष एकदूसरे को बिंदु Q पर इस प्रकार प्रतिछेदित करते हैं जिस से AQ 12मी, QB 15मी, QW 13मी है. पवन बिंदु W से पूर्व कि ओर चलना आरम्भ करता है और 6 मीटर पहुचने के बाद वह बिंदु N पर पहुचता है. बिंदु N से वह दायें मुड़ता है और बिंदु P पर पहुचने के लिए 2मी चलता है. राज बिंदु X से पश्चिम दिशा की ओर चलना आरम्भ करता है और 3मी चलने के बाद वह बिंदु J पर पहुचता है. बिंदु J से वह दायें मुड़ता है और 9मीटर चलता है और बिंदु K पर पहुचता है. सुमित बिंदु Q से उत्तर दिशा की ओर चलाना आरंभ करता है और 2मीटर चलने के बाद वह बिंदु G पर पहुचता है. बिंदु G से वह बाएं मुड़ता है और 3 मीटर चलता है और बिंदु H पर पहुचता है.
Q14. बिंदु H बिंदु P के संदर्भ में किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e)इनमें से कोई नहीं
Q15. बिंदु K और बिंदु H के मध्य कितनी दूरी है?
(a) 14 मी
(b) 7 मी
(c) 12 मी
(d) 11 मी
(e) इनमें से कोई नहीं