एक परिवार में 9 सदस्य हैं। Y, F के ग्रैंडफ़ादर हैं, जो D का ब्रदर-इन-लॉ है, जो A का इकलौता पुत्र है। E, N की बहु है, जो X की बहु है। B, F की सास है, जो O का पुत्र है।
Q1. X, F से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडमदर
(b) ग्रैंडडॉटर
(c) माता
(d) पिता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. B, D किस प्रकार संबंधित है?
(a) दामाद
(b) बहु
(c) माता
(d) ग्रैंडडॉटर
(e) निर्धारित नहीं लिया जा सकता
Q3. परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) पांच
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (4-5): निम्नलिखित प्रश्न में, प्रतीक @, $, *, # और का प्रयोग निम्नलिखित अर्थों में हुआ है, जैसा कि नीचे दर्शाया गया है।
‘P $ Q’ का अर्थ ‘P, Q से छोटा नहीं है’
‘P@Q’ का अर्थ ‘P, Q से न तो छोटा और न ही बराबर है’
‘P # Q’ का अर्थ ‘P, Q से न तो बड़ा और न ही बराबर है’
‘P Q का अर्थ “P, Q से न तो बड़ा है और न ही छोटा है’
‘P *Q’ का अर्थ ‘P, Q से बड़ा नहीं है’
अब, निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिये कि नीचे दिए गए चार निष्कर्ष I, II, III और IV में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य हैं/है और तदनुसार अपना उत्तर दीजिए?
Q4. कथन: A B, B $ W, W # H, H* M
निष्कर्ष: I. M @ W
II. H@ A
III. W A
IV. W # A
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल III सत्य है
(c) केवल IV सत्य है
(d) केवल या तो III या IV सत्य हैं
(e) केवल या तो III या IV और I सत्य हैं
Q5. कथन: C * D, D $ J, J # M, M @ K
निष्कर्ष: I. K # J
II. D @ M
III. C # M
IV. D@ K
(a) कोई भी सत्य नही हैं
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) केवल IV सत्य है
Q6. प्रकाश अपने कार्यालय की ओर चलना आरंभ करता है। वह 15 मी उत्तर की ओर चलता है और फिर 10 मी पश्चिम की ओर चलता है। उसके बाद वह दक्षिण की ओर मुड़ता है और 5 मी तय करता है। पुनः, वह पूर्व की ओर मुड़ता है और 8 मीटर चलता। अंत में, वह दायीं ओर मुड़ता है और 10 मी चलता है। अपने शुरूआती बिंदु से वह कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 2 मी पश्चिम
(b) 5 मी पूर्व
(c) 6 मी दक्षिण
(d) 3 मी दक्षिण
(e) 2 मी पूर्व
Q7. गौरांगी बिंदु T से बिंदु U तक पहुँचने के लिए उत्तर दिशा की ओर चलती है, जो 4 मी की दूरी पर है। बिंदु U से वह बायीं ओर मुड़ती है और बिंदु W पर पहुँचती है जो 4 मी की दूरी पर है और फिर वह दायीं और मुड़ती है और बिंदु P पर पहुँचने के लिए 3 मी चलती है, पुनः, वह दायीं ओर मुड़ती है और 1 मी चलकर बिंदु Q पर पहुँचती है। बिंदु Q से बिंदु V पर पहुँचने के लिए वह बायीं ओर मुड़ती है, जो 1 मी की दूरी पर है और अंत में वह दायीं ओर मुड़ती है और बिंदु R के लिए चलती है, जो 3 मी की दूरी पर है। T और R के मध्य की दूरी कितनी है?
(a) 4 मी
(b) 5 मी
(c) 7 मी
(d) 8 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. यदि ‘P × Q’ का अर्थ ‘P, Q की पुत्री है’; ‘P + Q’ का अर्थ ‘P, Q का पिता है’; ‘P ÷ Q’ का अर्थ ‘P, Q की माता है’ and ‘P – Q’ का अर्थ ‘P, Q के भाई है’, तो व्यंजक A ÷ B + C – E × F में, A, F से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माँ
(b) आंट
(c) सिस्टर-इन-लॉ
(d) बहु
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि P × Q का अर्थ ‘P’, ‘Q’ की बहन है, P ÷ Q का अर्थ ‘P’ ‘Q’ की माँ है, P + Q का अर्थ ‘P’, ‘Q’ की पत्नी है, P – Q का अर्थ ‘P’, ‘Q’ का पति है और P = Q का अर्थ ‘P’, ‘Q’ का भाई है, निम्नलिखित में से किसका का अर्थ है कि ‘R’, B की सास है?
(a) D = R + B
(b) B – R ÷ D
(c) D + R = B
(d) R ÷ D – B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. शेना, डेजी से लम्बी है लेकिन टीना से छोटी है। लिली, डेजी से छोटी है लेकिन जेनिफ़र से लम्बी। उनमें से सबसे लम्बी कौन है?
(a) लिली
(b) टीना
(c) शेना
(d) जेनिफ़र
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक परिवार में छह व्यक्ति अर्थात A B W X Y और Z हैं। वे अलग अलग कंपनियों में कार्य कर करते हैं, अर्थात; आईबीएम, विपरो, गूगल, इनफ़ोसिस, एसबीआई और एमटीएल। उनमें से प्रत्येक का अलग अलग वेतन है अर्थात; 60k, 67k, 70k, 82k, 85k, और 90k हैं।
A, आईबीएम में कार्य करता है। वह जो गूगल में कार्य करता है, Z से अधिक पैसा कमाता है। W केवल दो व्यक्तियों से अधिक कमाता है। W गूगल और एसबीआई में कार्य नहीं करता है। X एमटीएल में कार्य करता है तथा B और W से अधिक कमाता है। Y सबसे अधिक नहीं कमाता है। A उनमें से सबसे अधिक कमाता है। Y इनफ़ोसिस में कार्य करता है और X से अधिक कमाता है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन विपरो में कार्य करता है?
(a) वह जो सबसे कम कमाता है
(b) B
(c) W
(d) दोनों (a) और (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन 85k कमाता है?
(a) L
(b) M
(c) Y
(d) या तो (b) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से किसको सबसे कम वेतन मिलता है?
(a) O
(b) K
(c) J
(d) Z
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. B निम्नलिखित में से किस कंपनी में कार्य करता है?
(a) आईबीएम
(b) विपरो
(c) एसबीआई
(d) गूगल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन 82k कमाता है?
(a) A
(b) Y
(c) X
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं