सात मित्र A, B, C, D, E, F और G विभिन्न महीनों अर्थात् : जनवरी से जुलाई तक, सात अलग अलग विषयों अर्थात् : नागरिक शास्त्र, कंप्यूटर, इतिहास, गणित, हिंदी, विज्ञान और अंग्रेजी की परीक्षा देते हैं। वे सभी अलग-अलग विद्यालयों अर्थात् : K, L, M, N, O, P और Q में पढ़ते हैं।
A की परीक्षा उस महीने में है जिसमें 30 दिन हैं और विद्यालय P में पढ़ता है। विज्ञान की परीक्षा उस महीने में है जिसमें दिनों की संख्या सबसे कम है। विद्यालय P में पढ़ने वाले व्यक्ति और विद्यालय O में पढ़ने वाले व्यक्ति के बीच में एक व्यक्ति की परीक्षा है। D की परीक्षा, F से ठीक पहले है, जिसकी परीक्षा उस महीने में है, जिसमें 30 दिन हैं। D और अंग्रेजी की परीक्षा देने वाले व्यक्ति के बीच में तीन व्यक्तियों की परीक्षा है। F की परीक्षा अप्रैल में नहीं है। C की गणित की परीक्षा है लेकिन वह न तो विद्यालय K न M में पढ़ता है। G, विद्यालय Q में पढ़ता है और उसकी परीक्षा C के बाद है। विज्ञान और कंप्यूटर की परीक्षा के बीच में दो परीक्षाएं हैं। इतिहास की परीक्षा वाले व्यक्ति की परीक्षा उस महीने में है जिसमें 30 दिन हैं और वह विद्यालय N में पढ़ता है। नागरिक शास्त्र की परीक्षा उस महीने में है जिसमें 31 दिन हैं। विद्यालय K में पढ़ने वाले व्यक्ति की परीक्षा मई में नहीं है। E की विज्ञान विषय की परीक्षा नहीं है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन फरवरी में परीक्षा देता है?
(a) E
(b) B
(c) D
(d) A
(e) F
Q2. D, निम्नलिखित में से किस विद्यालय में पढ़ता है?
(a) K
(b) L
(c) M
(d) N
(e) O
Q3. निम्नलिखित में से कौन इतिहास की परीक्षा देता है?
(a) E
(b) B
(c) D
(d) A
(e) F
Q4. निम्नलिखित में से किसने अंग्रेजी की परीक्षा दी थी?
(a) E
(b) B
(c) D
(d) A
(e) F
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) E- मार्च- गणित
(b) B-जून-विज्ञान
(c) D-जुलाई- नागरिकशास्त्र
(d) A-अप्रैल-हिन्दी
(e) F-फरवरी-इतिहास
Directions (6-10): इन प्रश्नों में, विभिन्न तत्वों के बीच संबंध को कथनों में दर्शाया गया है। कथनों के बाद निष्कर्ष हैं। दिए गए कथनों पर आधारित निष्कर्षों का अध्ययन कीजिए और उचित उत्तर चुनिए। उत्तर दीजिए-
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(c) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(e) यदि न तो निष्कर्ष I न II सत्य है
Q6. कथन : S ≥ P > L, B ≥ M < L
निष्कर्ष: I. P > B II. B ≤ S
Q7. कथन : A ≤ M ≤ D < L, C > B ≥ D
निष्कर्ष : I. C > L II. M < C
Q8. कथन : J > N < K ≥ M > L
निष्कर्ष : I. J ≥ L II. L < J
Q9. कथन : J > L > K ≤ M, K ≤ N < O
निष्कर्ष : I. J ≥ N II. N > J
Q10. कथन: R > L ≥ B, A ≤ O < B
निष्कर्ष: I. R > B II. R > A
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति अर्थात् S, T, U, V, O, P, J, F एक परिवार से सम्बन्धित हैं। परिवार में चार पीढियां हैं और परिवार में तीन विवाहित युगल हैं। U, O की पोती की संतान है। T, F की सिस्टर-इन-लॉ है। V, J के पति का ससुर हैं। T, S की पुत्री है जो T की माँ नहीं है। F, J की माँ है।
Q11. U की माँ कौन है?
(a) T
(b) P
(c) S
(d) V
(e) J
Q12. निम्नलिखित में से कौन F का दामाद है?
(a) T
(b) P
(c) S
(d) V
(e) J
Q13. निम्नलिखित में से कौन J के आंट की माँ है?
(a) O
(b) P
(c) S
(d) V
(e) J
Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
A उत्तर दिशा की ओर चलना शुरू करता है। 5 कि.मी. चलने के बाद वह 90° दक्षिणावर्त दिशा में मुड़ता है और 3 कि.मी. चलता है। इसके बाद वह अपने दायें मुड़ता है और 10 कि.मी. चलता है। अंत में वह पश्चिम दिशा की ओर मुड़ता है और 7 कि.मी. चलता है और गंतव्य स्थान पर पहुँच जाता है।
Q14. आरंभिक बिंदु और अंतिम बिंदु के बीच में सबसे कम दूरी कितनी होगी?
(a) √67
(b) √59
(c) √41
(d) √79
(e) √83
Q15. अपने आरंभिक बिंदु के संदर्भ में, अब A किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) पूर्व
(c) दक्षिण
(d) उत्तर-पूर्व
(e) दक्षिण-पश्चिम