Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
M, N, O, P, Q, R, S और T एक वर्गाकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके इस प्रकार बैठे हैं, जिस से उनमें से चार भुजा के मध्य में बैठे हैं और अन्य चार मेज के कोनो पर बैठे हैं. उनमें से प्रत्येक का एक अलग पेशा है, अर्थात. डॉक्टर, इंजीनियर, वास्तुकार, पायलट, बैंकर, शिक्षक, व्यापारी और राजनेता.
वह व्यक्ति जो एक राजनेता है वह S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. O, S का निकटतम पडोसी है. वह व्यक्ति जो एक वास्तुकार है वह O के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. N, T के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. T न तो एक राजनेता है न ही एक वास्तुकार है. O और शिक्षक के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. M और R एक दूसरे के निकटतम पडोसी हैं. न तो M न ही R एक राजनेता है. वह व्यक्ति जो एक डॉक्टर है वह M के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. केवल दो व्यक्ति P और इंजिनियर के मध्य बैठे हैं. P एक राजनेता नहीं है. वह व्यक्ति जो एक पायलट है वह राजनेता न निकटतम पडोसी नहीं है. वह व्यक्ति जो एक बैंकर है वह M के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जो एक राजनेता है वह कोने पर नहीं बैठा है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन एक व्यपारी है?
(a) Q
(b) P
(c) O
(d) N
(e) M
Q2. राजनेता के संदर्भ में पायलट का स्थान क्या है?
(a) ठीक दायें
(b) बाएं से तीसरा
(c) दायें से दूसरा
(d) बाएं से चौथा
(e) बाएं से दूसरा
Q3. इंजिनियर के बाएं से गिनने पर शिक्षक और इंजिनियर के ठीक मध्य कौन बैठा है?
(a) M
(b) वह व्यक्ति जो एक राजनेता है
(c) वह व्यक्ति जो डॉक्टर है
(d) वह व्यक्ति जो पायलट है
(e) वह व्यक्ति जो वास्तुकार है
Q4. दी गई बैठने की व्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन सा सत्य नहीं है?
(a) T इंजिनियर का निकटतम पडोसी है.
(b) P एक बैंकर है.
(c) बैंकर और Q एक दूसरे के निकटतम पडोसी हैं.
(d) पायलट वास्तुकार और व्यपारी के ठीक मध्य बैठा है.
(e) डॉक्टर, व्यपारी के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है.
Q5. P का व्यवसाय क्या है?
(a) व्यपारी
(b) पायलट
(c) बैंकर
(d) शिक्षक
(e) वास्तुकार
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट: address 44 pluto 67 mars 77 hello 84
चरण I: pluto address 44 67 mars hello 84 77
चरण II: address pluto 44 mars hello 84 77 67
चरण III: mars address pluto 44 hello 77 67 84
चरण IV: hello mars address pluto 77 67 84 44
चरण IV, उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है.
ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट: science 33 sst 19 maths 71 hindi 43 eng 63
Q6. निम्नलिखित में से किस चरण में तत्व ‘maths eng sst 19 63’ इसी क्रम में पाया जाएगा?
(a) चरण I
(b) चरण IV
(c) चरण V
(d) चरण II
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा चरण अंतिम से दूसरा चरण होगा?
(a) चरण V
(b) चरण IV
(c) चरण V
(d) चरण III
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. चरण I में बाएं से तीसरे और दायें से दूसरे तत्व का योग कितना होगा?
(a) 96
(b) 86
(c) 98
(d) 97
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. अंतिम चरण में ‘19’ का स्थान क्या होगा?
(a) बाएं से तीसरा
(b) बाएं से छठा
(c) दायें से छठा
(d) बाएं से पांचवां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. दिए गए इनपुट को व्यवस्थित करने के लिए कितने चरणों की अवश्यक्ता होगी?
(a) छ:
(b) सात
(c) चार
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में, दिए गए कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. दिए गए कथनों के नीचे दो निष्कर्ष दिए गए हैं. उत्तर दीजिये:
Q11. कथन: H<B; H≥D>E; G≥F>B
निष्कर्ष: I. E≥B II. F≥H
(a) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
(d) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं.
Q12. कथन: K<J; D≤S=J; I>S; H≥J
निष्कर्ष: I. I>H II. H≥I
(a) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य है.
(b) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
(c) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
(e) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
Q13. कथन: J<L; K≥S; K≥O; S>L≥T
निष्कर्ष: I. L>O II. O>T
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
(b) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
(d) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं.
Q14. कथन: T>N; A>S>Q; A<N
निष्कर्ष: I.T>Q II. T>S
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं.
Q15. कथन: B≤C; B≤D; C=N; D<S
निष्कर्ष: I. S≤C II. N≥S
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
(b) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
(d) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं.