Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for SBI Clerk Prelims:...

Reasoning Quiz for SBI Clerk Prelims: 19th May in Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,

Syllogism Quiz for SBI Clerk Prelims 2018: 14th May
Reasoning Questions for SBI Clerk 2018
Reasoning Ability एक कठिन अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे पास करना मुश्किल हो जाता है. आज 60 दिनों के SBI Clerk Prelims Study Plan का दिन 28वां  है. आने वाली बैंकिंग परीक्षा में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों और परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के साथ अभ्यास करने के लिए, यहां अध्ययन योजना के आधार पर Adda247 Reasoning प्रश्नोत्तरी दी गयी है.


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को सावधानी पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें-
सात दोस्तों G, R, D, O, X, P and Z एक वृताकार तालिका के चारों ओर बैठे हैं. कुछ का मुख केंद्र की ओर हैं और कुछ का बाहर की ओर हैं. उनके पास विभिन्न ब्रांडे के लैपटॉप हैं जैसे, सोनी, लेनोवो, डेल, एचपी, ऐप्पल, तोशिबा और कॉम्पैक. O का मुख R के मुख की समान दिशा में है. जिसके पर तोशिबा का लैपटॉप है, वह X के निकटतम बाएं स्थान पर बैठा है,जिसका मुख अंदर की ओर नहीं है. P R के दायें से दूसरे स्थान पर है.G, X के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा हैं जिसके पास ऐप्पल है. जिसके पास सोनी का लैपटॉप उसका मुख बाहर की ओर है. Z सोनी के लैपटॉप वाले के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा हैं. जिसके पास सोनी का लैपटॉप है, उसका मुख बाहर की ओर है. D, P के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जिसके पास एचपी का लैपटॉप है. D के पास तोशिबा का लैपटॉप नहीं है. जो कॉम्पैक पसंद करता है वह R के निकटतम दायें स्थान पर बैठा है. जिसके पास डेल है वह X का निकटतम पड़ोसी है और लेनोवो वाले व्यक्ति के निकटतम दायें स्थान पर बैठा है. X का मुख z के मुख की समान दिशा में है

Q1. निम्नलिखित में से कौन डेल वाले के निकटतम दायें स्थान पर बैठा है?
(a) R
(b) O
(c) G
(d) Z
(e) D

Q2. How many friends sit between D and O, when counted from right of O?
O के दाएं से गिनने पर D और O के बीच कितने दोस्त बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमे से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से किसके पास डेल का लैपटॉप है?
(a) R
(b) O
(c) X
(d) Z
(e) D

Q4. निम्नलिखित में से कौन के लैपटॉप वाले के बायें से दूसरे स्थान पर कौन  बैठा है?
(a) R
(b) O
(c) X
(d) Z
(e) D

Q5. D के पास किस ब्रांडे का लैपटॉप है?
(a) लेनोवो
(b) सोनी
(c) डेल
(d) तोशिबा
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें-
एक निश्चित कोड में 

‘crown rub book pen’ को ‘op lp we jkl’ के रूप में लिखा जाता है, 
‘ room rub book fan’ को ‘ir lp fu op’ के रूप में लिखा जाता है.
 ‘pen bottle room wire’ को ‘ty ir gb jkl’ के रूप में लिखा जाता है 
‘book light bottle bulb’ को ‘ty xz lo lp’ के रूप में लिखा जाता है

Q6. ‘Rub ’के लिए क्या कोड है?
(a) we
(b) op
(c) jkl
(d) lp
(e) इनमे से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से किस शब्द को ty’ के रूप में कोडित किया गया है ?
(a) wire
(b) bulb
(c) book
(d) light
(e) Bottle

Q8. ‘room’ के लिए क्या कोड है?
(a)fu
(b)op
(c) ir
(d) gb
(e) इनमे से कोई नहीं

Q9. ‘fan wire’ के लिए क्या कोड है?
(a) fu gb
(b)op jkl
(c) ir ty
(d) gb we
(e) इनमे से कोई नहीं

Q10. किस शब्द को ‘we’ के रूप में कोडित किया गया है ?
(a) Book
(b) Crown
(c) Fan
(d) Wire
(e) इनमे से कोई नहीं

Directions (11-15): इन प्रश्न में, कथन में विभिन्न तत्वों के बीच एक संबंध दर्शाया गया है. कथन के साथ दो निष्कर्ष दिए गये हैं.  उत्तर दें
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है.
(d) यदि ना तो निष्कर्ष I ना निष्कर्ष II सत्य है.
(e) यदि निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों सत्य है.


Reasoning Quiz for SBI Clerk Prelims: 19th May in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1




Reasoning Quiz for SBI Clerk Prelims: 19th May in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1        Reasoning Quiz for SBI Clerk Prelims: 19th May in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1       

Reasoning Quiz for SBI Clerk Prelims: 19th May in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Reasoning Quiz for SBI Clerk Prelims: 19th May in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1