प्रिय विद्यार्थियों,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी देना बैंक पीओ प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-2): In each of the questions below are given three statements followed by three conclusions number I, II and III. You have to take the given statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts. Read the entire conclusion and then decide which of the given conclusions logically follows from the given statements disregarding commonly known facts.
Q1. कथन: सभी एमएलए, राजनेता हैं.
कुछ राजनेता, नेता हैं.
कुछ नेता, मुख्यमंत्री हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ एमएलए, मिनिस्टर हैं.
II. कुछ मुख्यमंत्री का मिनिस्टर होना एक सम्भावना है.
III. कोई एमएलए, मिनिस्टर नहीं हैं.
(a) केवल I और II अनुसरण करते हैं.
(b) केवल I और III अनुसरण करते हैं.
(c) या तो I या III अनुसरण करते हैं.
(d) सभी I, II और III अनुसरण करते हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. कथन: कुछ नाइकी, एडिडास हैं.
कुछ एडिडास, चीप हैं.
कुछ चीप, नाइकी नहीं हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ एडिडास, चीप नहीं हैं.
II. सभी नाइकी चीप हो सकते हैं.
III. कुछ नाइकी, चीप नहीं हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है.
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) सभी I, II और III अनुसरण करते हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. अनीता पंक्ति के बाएं अंत से 11वें स्थान पर है, मोनू पंक्ति के दायें अंत से 7वें स्थान पर है. यदि अनीता और मोनू के बीच 6व्यक्ति हैं तो दायें अंत से अनीता की स्थिति ज्ञात कीजिए?
(a) 13वां
(b) 23वां
(c) 24वां
(d) 14वां
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (4-8): निम्नलिखित सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
A 3 @ P H # 7 1 ! E ! 2 $ I 9 Y 7 * T 9 G & V 5 H % O 7 S &
Q4. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने व्यंजन हैं जिनके ठीक पहले एक संख्या और ठीक बाद एक प्रतीक है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q5. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने अक्षर हैं जिनके ठीक पहले एक प्रतीक है?
(a) कोई नहीं
(b) पांच
(c) सात
(d) छः
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. निम्नलिखित में से कौन उपरोक्त व्यवस्था के दायें अंत से दसवें तत्व के दायें से छठा तत्व है?
(a) %
(b) O
(c) 7
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन उपरोक्त व्यवस्था के दायें अंत से ग्यारहवें के बाएं से सातवां है?
(a) 4
(b) Y
(c) $
(d) T
(e) 1
Q8. उपरोक्त व्यवस्था में यदि सभी प्रतीक छोड़ दिए जाएं तो निम्नलिखित में से कौन बाएं अंत से नौवां होगा?
(a) I
(b) 9
(c) U
(d) E
(e) Q
Directions (9-10): एक व्यक्ति बिंदु J से बिंदु K जो 3 किमी की दूरी पर है की ओर दक्षिण दिशा में चलना शुरू करता है. बिंदु K से वह बायाँ मोड़ लेता है और बिंदु L पर पहुँचने के लिए 4 किमी चलता है जहां से वह 45 डिग्री के कोण पर उत्तर पूर्व दिशा में मुड़ता है और बिंदु M पर पहुँचने के लिए 3 किमी चलता है. अंतिम में वह बिंदु M से बिंदु N तक पहुँचने के लिए पूर्व दिशा में 6 किमी चलता है. बिंदु M बिंदु J के दक्षिण पूर्व में है.
Q9. बिंदु J के सन्दर्भ में बिंदु N कौन सी दिशा में है ज्ञात कीजिए?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) दक्षिण पूर्व
(d) दक्षिण पश्चिम
(e) उत्तर पूर्व
Q10. बिंदु J और L के बीच की सबसे कम दूरी कितनी है?
(a) 7 किमी
(b) 6 किमी
(c) 5 किमी
(d) 4 किमी
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात व्यक्ति सात भिन्न मंजिलों पर शीर्ष से अंत तक कुछ इस प्रकार रहते हैं कि भूतल की संख्या 1 और उससे ऊपर शीर्ष तक की संख्या 7 है. वे सभी भिन्न शहरों से सम्बन्धित हैं जैसे नागपुर, कानपूर, गोरखपुर, सुल्तानपुर, कोल्हापुर, जोधपुर और जबलपुर.
C सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है जो सुल्तानपुर से सम्बंधित है. मंजिल जिसपर C और D रहते हैं के बीच दो मंजिलें हैं. केवल दो लोग व्यक्ति जो जबलपुर और सुल्तानपुर से सम्बंधित व्यक्ति के बीच बैठे हैं. B जबलपुर से नहीं है. व्यक्ति जो कानपूर से है गोरखपुर से सम्बन्धित व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है. G उस मंजिल के ठीक ऊपर रहता है जिसपर F रहता है, जो जोधपुर से है. मंजिल जिसपर F और A रहते हैं के बीच दो मंजिलें हैं. A,
G के ऊपर मंजिलों में से किसी एक पर रहता है. B, E की मंजिल से ऊपर मंजिलों में से पर रहता है. E ना तो पहली और ना ही पांचवीं मंजिल पर रहते हैं. नागपुर से सम्बंधित व्यक्ति और C के बीच दो व्यक्ति हैं.
Q11. कितने व्यक्ति D और E के बीच रहते हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) चार
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. मंजिल संख्या सात पर रहने वाले व्यक्ति के लिए सही संयोजन क्या है?
(a) D , सुल्तानपुर
(b) C, गोरखपुर
(c) A, कानपूर
(d) B, नागपुर
(e) F, जोधपुर
Q13. कितने व्यक्ति F और गोरखपुर से सम्बंधित व्यक्ति के बीच रहते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) पांच
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. कौन कोल्हापुर से सम्बंधित है?
(a) G
(b) H
(c) A
(d) E
(e) C
Q15. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप में एक जैसे हैं और एक समूह बनाते हैं. कौन से समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) F
(b) D
(c) G
(d) B
(e) A