तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है. आज SBI CLERK प्रारम्भिक परीक्षा की 60 दिवसीय अध्ययन योजाना का 55वां दिन है. आगामी बैंक clerk प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Check Detailed VIDEO SOLUTION for this Quiz
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
नौ लोग – A, B, C, D, E, F, G, H और I, एक 9 मंजिला इमारत की अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं, जिसमें की सबसे नीचलीमंजिल को पहली मंजिल गिना जाता है, पहली मंजिल को दूसरी मंजिल गिना जाता है और इसी प्रकार सबसे ऊपर की मंजिल की संख्या 9 है. उनमें से प्रत्येक भारत के विभिन्न शहरों जैसे; P, Q, R, S, T, U, V, W और X से संबंधित है. लेकिन इसी क्रम में हो जरूरी नहीं.
A की मंजिल के ऊपर केवल पांच लोग रहते हैं. A और U से सम्बंधित व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है। F, Q से संबंधित व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है. जो Q से सम्बंधित है वह एक सम संख्या की मंजिल पर रहता है. R से सम्बंधित और U से सम्बंधित व्यक्ति के मध्य केवल तीन व्यक्ति रहते हैं. E, C के ठीक ऊपर रहता है. E, R से संबंधित नहीं है. B और X से सम्बंधित व्यक्ति के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं. जो T संबंधित है वह B की मंजिल के नीचे नही रहता है. H जो W से सम्बंधित है मंजिल संख्या 8 पर रहता है. जो P से संबंधित है वह E के ठीक ऊपर या ठीक नीचे नहीं रहता है. D, A के ठीक ऊपर या ठीक नीचे नहीं रहता है. I, X से सम्बंधित है और H के ठीक ऊपर रहता है. C, S से संबंधित नहीं है.
Q1. C की मंजिल के ठीक नीचे निम्नलिखित में से कौन रहता है?
(a) A
(b)B
(c) कोई नहीं
(d) G
(e) E
Q2. A और T से संबंधित व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) चार
Q3. E के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर कौन रहता है?
(a) A
(b) B
(c) D
(d) G
(e) F
Q4. D निम्नलिखित में से किस शहर से सम्बंधित है?
(a) Q
(b) U
(c) R
(d) T
(e) S
Q5. D के मंजिल और X से सम्बंधित व्यक्ति के मध्य कितने लोग रहते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) तीन से अधिक
(e) तीन
Q6. एक महिला की ओर इशारा करते हुए, D ने कहा, “वह मेरे दादा की एकलौती बेटी की बेटी है”. D, उस महिला से कैसे संबंधित है?
(a) भाई
(b) आंट
(c) माता
(d) निर्धारित नही किया जा सकता
(e) पिता
Q7. “ORDINARY” शब्द के तीसरे, चौथे, छठे और सातवें वर्ण का प्रयोग करके कितने सार्थक शब्द बनाए जा सकते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Directions (8-9): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P, Q, R, S और T पांच दोस्त परीक्षा में विभिन्न रैंक प्राप्त करते हैं. T और P, Q से बेहतर रैंक प्राप्त करते हैं, S केवल R से बेहतर रैंक प्राप्त करता है. P टॉपर नहीं है.
Q8. सबसे कम रैंक किसे मिली है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि T, Q से संबंधित है, और P, S से संबंधित है, तो Q किससे संबंधित है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. “ONTARIO” शब्द में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं, जिनके मध्य शब्द में उतने ही वर्ण हैं जितने कि उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में होते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है
Q11. कथन :
कुछ कप स्टिक हैं.
कोई स्टिक सुगर नही है.
सभी सुगर साल्ट हैं.
निष्कर्ष :
I. सभी कपों के साल्ट होने की संभावना है.
II. कुछ स्टिक साल्ट हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है.
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
(c) केवल II अनुसरण करता है.
(d) कोई अनुसरण नहीं करता है.
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q12. कथन :
कुछ क्रो बैट हैं
कुछ बैट कैट हैं.
सभी बैट फ्लाई हैं.
निष्कर्ष :
I. कुछ फ्लाई कैट नहीं हैं.
II. कुछ क्रो कैट हो सकते हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
(c) केवल II अनुसरण करता है.
(d) या तो I या II अनुसरण करता है.
(e) कोई अनुसरण नही करता है.
Q13. कथन :
सभी बोतल जग हैं
कोई जग मग नहीं है
कोई मग कैप नहीं है
निष्कर्ष :
I. कुछ बोतल कैप हैं.
II. कुछ कैप बोतल नहीं हैं.
(a) केवल II अनुसरण करता है.
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
(c) केवल I अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है.
(e) कोई अनुसरण नही करता है.
Q14. कथन :
सभी स्टेट सिटी हैं.
कुछ कंट्री वर्ल्ड हैं.
कोई वर्ल्ड स्टेट नही है.
निष्कर्ष :
I. कुछ सिटी स्टेट हैं.
II. सभी स्टेट के कंट्री होने की संभावना है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) कोई अनुसरण नही करता है
(c) I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
(d) केवल II अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. कथन :
कुछ बैट बाल हैं.
कुछ पेन माउस हैं.
कुछ बाल पेन हैं.
निष्कर्ष :
I. कुछ बैट पेन हैं.
II. कुछ बाल माउस हैं.
(a) केवल II अनुसरण करता है
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
(c) कोई अनुसरण नही करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है.
(e) इनमें से कोई नहीं
नौ लोग – A, B, C, D, E, F, G, H और I, एक 9 मंजिला इमारत की अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं, जिसमें की सबसे नीचलीमंजिल को पहली मंजिल गिना जाता है, पहली मंजिल को दूसरी मंजिल गिना जाता है और इसी प्रकार सबसे ऊपर की मंजिल की संख्या 9 है. उनमें से प्रत्येक भारत के विभिन्न शहरों जैसे; P, Q, R, S, T, U, V, W और X से संबंधित है. लेकिन इसी क्रम में हो जरूरी नहीं.
A की मंजिल के ऊपर केवल पांच लोग रहते हैं. A और U से सम्बंधित व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है। F, Q से संबंधित व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है. जो Q से सम्बंधित है वह एक सम संख्या की मंजिल पर रहता है. R से सम्बंधित और U से सम्बंधित व्यक्ति के मध्य केवल तीन व्यक्ति रहते हैं. E, C के ठीक ऊपर रहता है. E, R से संबंधित नहीं है. B और X से सम्बंधित व्यक्ति के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं. जो T संबंधित है वह B की मंजिल के नीचे नही रहता है. H जो W से सम्बंधित है मंजिल संख्या 8 पर रहता है. जो P से संबंधित है वह E के ठीक ऊपर या ठीक नीचे नहीं रहता है. D, A के ठीक ऊपर या ठीक नीचे नहीं रहता है. I, X से सम्बंधित है और H के ठीक ऊपर रहता है. C, S से संबंधित नहीं है.
Q1. C की मंजिल के ठीक नीचे निम्नलिखित में से कौन रहता है?
(a) A
(b)B
(c) कोई नहीं
(d) G
(e) E
Q2. A और T से संबंधित व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) चार
Q3. E के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर कौन रहता है?
(a) A
(b) B
(c) D
(d) G
(e) F
Q4. D निम्नलिखित में से किस शहर से सम्बंधित है?
(a) Q
(b) U
(c) R
(d) T
(e) S
Q5. D के मंजिल और X से सम्बंधित व्यक्ति के मध्य कितने लोग रहते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) तीन से अधिक
(e) तीन
Q6. एक महिला की ओर इशारा करते हुए, D ने कहा, “वह मेरे दादा की एकलौती बेटी की बेटी है”. D, उस महिला से कैसे संबंधित है?
(a) भाई
(b) आंट
(c) माता
(d) निर्धारित नही किया जा सकता
(e) पिता
Q7. “ORDINARY” शब्द के तीसरे, चौथे, छठे और सातवें वर्ण का प्रयोग करके कितने सार्थक शब्द बनाए जा सकते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Directions (8-9): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P, Q, R, S और T पांच दोस्त परीक्षा में विभिन्न रैंक प्राप्त करते हैं. T और P, Q से बेहतर रैंक प्राप्त करते हैं, S केवल R से बेहतर रैंक प्राप्त करता है. P टॉपर नहीं है.
Q8. सबसे कम रैंक किसे मिली है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि T, Q से संबंधित है, और P, S से संबंधित है, तो Q किससे संबंधित है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. “ONTARIO” शब्द में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं, जिनके मध्य शब्द में उतने ही वर्ण हैं जितने कि उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में होते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है
Q11. कथन :
कुछ कप स्टिक हैं.
कोई स्टिक सुगर नही है.
सभी सुगर साल्ट हैं.
निष्कर्ष :
I. सभी कपों के साल्ट होने की संभावना है.
II. कुछ स्टिक साल्ट हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है.
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
(c) केवल II अनुसरण करता है.
(d) कोई अनुसरण नहीं करता है.
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q12. कथन :
कुछ क्रो बैट हैं
कुछ बैट कैट हैं.
सभी बैट फ्लाई हैं.
निष्कर्ष :
I. कुछ फ्लाई कैट नहीं हैं.
II. कुछ क्रो कैट हो सकते हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
(c) केवल II अनुसरण करता है.
(d) या तो I या II अनुसरण करता है.
(e) कोई अनुसरण नही करता है.
Q13. कथन :
सभी बोतल जग हैं
कोई जग मग नहीं है
कोई मग कैप नहीं है
निष्कर्ष :
I. कुछ बोतल कैप हैं.
II. कुछ कैप बोतल नहीं हैं.
(a) केवल II अनुसरण करता है.
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
(c) केवल I अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है.
(e) कोई अनुसरण नही करता है.
Q14. कथन :
सभी स्टेट सिटी हैं.
कुछ कंट्री वर्ल्ड हैं.
कोई वर्ल्ड स्टेट नही है.
निष्कर्ष :
I. कुछ सिटी स्टेट हैं.
II. सभी स्टेट के कंट्री होने की संभावना है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) कोई अनुसरण नही करता है
(c) I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
(d) केवल II अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. कथन :
कुछ बैट बाल हैं.
कुछ पेन माउस हैं.
कुछ बाल पेन हैं.
निष्कर्ष :
I. कुछ बैट पेन हैं.
II. कुछ बाल माउस हैं.
(a) केवल II अनुसरण करता है
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
(c) कोई अनुसरण नही करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है.
(e) इनमें से कोई नहीं
You may also like to read: