Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग...

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 22nd March

Topic – Input-Output, Syllogism, Blood Relation

Directions (1-5): जब एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट लाइन दी जाती है, तो यह उन्हें एक विशेष नियम का अनुसरण करते हुए व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है।
इनपुट: naughty 46 dynamic 49 provide 38 advance 78 minus 65
चरण 1: advance 24 naughty 46 dynamic 49 provide 78 minus 65
चरण II: dynamic 24 advance 24 naughty 49 provide 78 minus 65
चरण III: minus 36 dynamic 24 advance 24 naughty provide 78 65
चरण IV: naughty 30 minus 36 dynamic 24 advance 24 provide 78
चरण V: provide 56 naughty 30 minus 36 dynamic 24 advance 24
चरण VI: provide 11 naughty 03 minus 09 dynamic 06 advance 06
और चरण VI पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण है। अनुसरण किए गए नियमों के अनुसार, दिए गए इनपुट को पुनर्व्यवस्थित कीजिए और संबंधित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

इनपुट: roast 45 glue 76 standard 28 drawing 88 problem 37

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा पुनर्व्यवस्था के बाद दिए गए इनपुट का चरण V है?
(a) roast 42 problem 20 glue 21 drawing 16 standard 88
(b) standard 10 roast 06 problem 02 glue 03 drawing 07
(c) standard 64 roast 42 problem 20 glue 21 drawing 16
(d) glue 21 drawing 16 roast 45 76 standard 88 problem
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. दिए गए इनपुट के किस चरण में, पुनर्व्यवस्था के बाद ‘64 roast 42 problem’ समान क्रम में दिखाई देंगे?
(a) चरण III
(b) चरण V
(c) चरण VI
(d) चरण IV
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. पुनर्व्यवस्था के बाद दिए गए इनपुट के चरण IV में दाएं छोर से 5वीं संख्या और बाएं छोर से चौथी संख्या के मध्य कितना अंतर है?
(a) 26
(b) 25
(c) 21
(d) 28
(e) 27

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दिए गए इनपुट के चरण II में बाएं छोर से 5वां तत्व है?
(a) Roast
(b) 16
(c) Glue
(d) 45
(e) Drawing

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दिए गए इनपुट के चरण V में दिखाई नहीं देता?
(a) 42
(b) 20
(c) Glue
(d) 88
(e) Drawing

Direction (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में तीन कथन और उसके बाद निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़ें और फिर तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की परवाह किए बिना दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

Q6. कथन: केवल सम, डिवाइड है। कुछ माइनस, सम हैं। केवल कुछ माइनस, नंबर हैं। कोई सम,प्रोडक्ट नहीं है।
निष्कर्ष: I. कुछ नंबर के डिवाइड होने की संभावना है।
II. कुछ माइनस, प्रोडक्ट नहीं हैं।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(d) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(e) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

Q7. कथन: सभी टीम, स्पोर्ट्स हैं। सभी स्पोर्ट्स, प्लेयर हैं। केवल विन, गेम हैं। कुछ स्पोर्ट्स, विन हैं।
निष्कर्ष: I. कम से कम कुछ स्पोर्ट, टीम हैं।
II. कम से कम कुछ टीम, विन हैं।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(d) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(e) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

Q8. कथन: केवल पियानो, गिटार हैं। कोई पियानो, ब्रास नहीं है। केवल कुछ ब्रास, स्ट्रिंग्स हैं। सभी स्ट्रिंग्स, वायलिन हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ स्ट्रिंग्स के गिटार होने की संभावना नहीं है।
II. कोई ब्रास, वायलिन नहीं है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(d) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(e) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

Q9. कथन: कोई मार्च, मई नहीं है। केवल कुछ जून, मार्च है। सभी मई, जुलाई है।
निष्कर्ष: I. कुछ मार्च, जुलाई हैं।
II. सभी मार्च के जून होने की संभावना है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(d) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(e) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

Q10. कथन: केवल कुछ बॉय, गर्ल है। कोई गर्ल, मैन नहीं है। कोई मैन,वुमन नहीं है।
निष्कर्ष: I. कुछ वुमन के गर्ल होने की संभावना है।
II.कुछ बॉय कभी मैन नहीं हो सकते
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(d) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(e) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

Direction (11-13): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
तीन पीढ़ियों के एक परिवार में ग्यारह सदस्य हैं अर्थात A, N, C, B, M, K, R, Y, E, O और D जिसमें चार विवाहित जोड़े हैं। A, C का ब्रदर-इन-लॉ है। M की केवल एक संतान विवाहित है। K, R का पैटर्नल ग्रैंडफादर है। N, B की पुत्रवधू है। E, परिवार की विवाहित महिला सदस्य है। C का कोई सिबलिंग नहीं है। M का केवल एक पुत्र है। Y, D का नेफ्यू है। Y, A की संतान नहीं है। D, N का सहोदर है। R, M की ग्रैंडडॉटर है। O परिवार का विवाहित सदस्य है और परिवार की पहली पीढ़ी से संबंधित है। M, C की सास है।

Q11. O के सन्दर्भ में, Y का क्या संबंध है?
(a) ग्रैंडसन
(b) पुत्र
(c) अंकल
(d) पिता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. परिवार में कितनी महिला सदस्य हैं?
(a) छह से अधिक
(b) पांच
(c) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(d) छह
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. निम्नलिखित में से कौन R की पैटर्नल ग्रैंडमदर है?
(a) O
(b) K
(c) B
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (14-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
‘A @ B’ का अर्थ है ‘A, B की बहन है’।
‘A # B’ का अर्थ है ‘A, B का बेटा है’।
‘A% B’ का अर्थ है ‘A, B की बेटी है’।
‘A * B’ का अर्थ है ‘A, B की मां है’।
‘A $ B’ का अर्थ है ‘A, B की पत्नी है’।
अब उपरोक्त संबंधों के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Q14. यदि व्यंजक ‘P % Q @ C $ D # A *E’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन निश्चित रूप से असत्य है?
(a) D, C का पति है
(b) Q, D की सिस्टर-इन-लॉ है
(c) P, C की नीस है
(d) E, C का अंकल है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. यदि व्यंजक ‘P % Q @ C $ D # A *E’ सत्य है, तो C के सन्दर्भ में A का क्या संबंध है?
(a) दामाद
(b) पुत्रवधू
(c) सास
(d) ससुर
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

Solution (1-5):
Sol. In the first step, the word, which comes first in dictionary order, is placed at the extreme left end. The smallest number is replaced by its product of digits and is placed 2nd from the extreme left end (just after the first word).
In the second step, the word, which comes second in dictionary order, is placed, at the extreme end. The 2nd smallest number is replaced by its product of digits and is placed 2nd from the extreme left end (both the elements are arranged just before the elements which are arranged in first step). This process continues for all the words and numbers.
In last step, only the digits of the number are added and words will remain same.

Input: roast 45 glue 76 standard 28 drawing 88 problem 37
Step 1: drawing 16 roast 45 glue 76 standard 88 problem 37
Step II: glue 21 drawing 16 roast 45 76 standard 88 problem
Step III: problem 20 glue 21 drawing 16 roast 76 standard 88
Step IV: roast 42 problem 20 glue 21 drawing 16 standard 88
Step V: standard 64 roast 42 problem 20 glue 21 drawing 16
Step VI: standard 10 roast 06 problem 02 glue 03 drawing 07

S1. Ans. (c)
S2. Ans. (b)
S3. Ans. (a)
S4. Ans. (a)
S5. Ans. (d)

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 22nd March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 22nd March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 22nd March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 22nd March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 22nd March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 22nd March | Latest Hindi Banking jobs_8.1

FAQs

FILE

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *