Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग...

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 19th March

Topic- Practice Set

Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V, W, एक वर्ष के भिन्न महीनों अर्थात – मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर में छुट्टियों पर जाते हैं। S, 31 दिन वाले माह में छुट्टियों पर जाता है। R और S के बीच तीन व्यक्ति छुट्टी पर जाते हैं। P, T से ठीक पहले छुट्टी पर जाता है, लेकिन उस महीने में नहीं जाता है जिसमें 31 दिन हैं। W और Q के बीच केवल दो व्यक्ति छुट्टियों पर जाते हैं। T, S से पहले एक महीने में छुट्टी पर जाता है। U और V के बीच केवल एक व्यक्ति छुट्टी पर जाता है। W, S से पहले जाता है। U, Q के बाद नहीं जाता है।

Q1. निम्न में से कौन मई में छुट्टियों पर जाता है?
(a) P
(b) S
(c) R
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. R, निम्न में से किस महीने में छुट्टियों पर जाता है?
(a) अगस्त
(b) मार्च
(c) जून
(d) सितम्बर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. W और V के मध्य कितने व्यक्ति छुट्टियों पर जाते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) उर्पयुक्त में से कोई नहीं

Q4. निम्न पांच में से चार एक निश्चित प्रकार से समान है और इसलिए एक समूह का निर्माण करते हैं, निम्न में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) V
(b) S
(c) R
(d) T
(e) Q

Q5. निम्न में से कौन जून में छुट्टियों पर जाता है?
(a) P
(b) U
(c) W
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हुए भी आपको सभी कथनों को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षों को पढ़िए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्णय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथन का तार्किक रूप से अनुसरण करता है:

Q6. कथन:
सभी चॉकलेट, टॉफी हैं।
कुछ टॉफी, लोलीपॉप हैं।
कुछ कैंडी, लोलीपॉप हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ टॉफी, चॉकलेट हैं।
II. सभी लोलीपॉप के चॉकलेट होने की संभावना है।
III. कुछ लोलीपॉप, टॉफी नहीं हैं।
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) कोई अनुसरण नहीं करता

Q7. कथन:
कुछ न्यूज़, इम्पैक्ट हैं।
कुछ इम्पैक्ट, रिएक्शन हैं।
सभी रिएक्शन, इम्पोर्टेन्ट हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ इम्पोर्टेन्ट के न्यूज़ होने की संभावना है।
II. कुछ इम्पोर्टेन्ट, इम्पैक्ट हो सकते हैं।
III. सभी रिएक्शन, इम्पैक्ट नहीं हैं।
(a) केवल II अनुसरण करता है
(b) केवल II और III अनुसरण करते हैं
(c) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(d) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. कथन:
सभी ग्रेट, अचीवमेंट हैं।
सभी अचीवमेंट, स्टेबल हैं।
सभी फोकस, स्टेबल हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ अचीवमेंट, फोकस हो सकती हैं।
II. कुछ स्टेबल, ग्रेट नहीं हैं।
III. सभी ग्रेट, स्टेबल हैं।
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करते हैं
(d) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. कथन:
कुछ नाइस, गुड हैं।
सभी गुड, फाइन हैं।
सभी फाइन, एक्सीलेंट हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ नाइस, एक्सीलेंट हैं।
II. कुछ फाइन, गुड नहीं हैं।
III. किसी फाइन के नाइस नहीं होने की संभावना है।
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. कथन:
कुछ स्ट्रैट, लाइन हैं।
कुछ स्ट्रैट, डायगोनल हैं।
कुछ डिवाइड, लाइन हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ स्ट्रैट, डिवाइड हो सकते हैं।
II. कुछ स्ट्रैट, डायगोनल नहीं हैं।
III. कुछ स्ट्रैट, डिवाइड हैं।
(a) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(b) केवल I अनुसरण करता हैं
(c) या तो I या III अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. यदि संख्या “1357986420” में विषम अंकों से 1 घटा दिया जाता है और सम अंकों में 1 बढ़ा दिया जाता है, तो पुनर्व्यवस्था के बाद विषम और सम अंकों के योग के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q12. यदि संख्या “012345678” के सभी अंकों में 1 की वृद्धि की जाती है, तो पुनर्व्यवस्था के बाद सभी सम अंकों का योग ज्ञात कीजिए?
(a) 20
(b) 24
(c) 22
(d) 18
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q13. यदि संख्या “987654456789” के सभी अंकों को 1 से घटा दिया जाए, तो पुनर्व्यवस्था के बाद सभी विषम अंकों का योग ज्ञात कीजिए?
a) 20
b) 30
c) 40
d) 50
e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q14. यदि संख्या “014725836” के सभी अंकों में 1 की वृद्धि कर दी जाती है, तो पुनर्व्यवस्था के बाद (सम अंकों के मान का योग)/(विषम अंकों के मान का योग) ज्ञात कीजिए?
(a) 1/5
(b) 2/5
(c) 3/5
(d) 4/5
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q15. शब्द “DIAGNOSTIC” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनके बीच उतने ही वर्ण हैं जितने कि वर्णमाला श्रृंखला में (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) होते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार

Solutions:

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 19th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 19th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 19th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 19th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

S11. Ans. (c)
Sol. The number is 1357986420. After rearrangement, the number become 0448895511.
Sum of all odd placed digits = 0 + 4 + 8 + 5 + 1 = 18
Sum of all even placed digits = 4 + 8 + 9 + 5 + 1 = 27
So, difference between odd & even placed digits = 27 – 18 = 9

S12. Ans. (a)
Sol. The number is 012345678. After rearrangement, the number becomes 123456789.
Sum of all even digits = 2 + 4 + 6 + 8 = 20

S13. Ans. (b)
Sol. The number is 987654456789. After rearrangement, the number becomes 876543345678.
Sum of all odd digits = 7 + 5 + 3 + 3 + 5 + 7 = 30

S14. Ans. (d)
Sol. The number is 014725836. After rearrangement, the number becomes 125836947.
Sum of odd placed digits = 1 + 5 + 3 + 9 + 7 = 25
Sum of even placed digits = 2 + 8 + 6 + 4 = 20
Required value = 20/25 = 4/5

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 19th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 19th March | Latest Hindi Banking jobs_8.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 19th March | Latest Hindi Banking jobs_9.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 19th March | Latest Hindi Banking jobs_10.1

FAQs

FILE

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023