Directions (1-5):निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि दो व्यक्ति प्रत्येक भुजा पर बैठे हैं। F न तो A के बगल में और न ही A के बायें ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। D, E की ओर उन्मुख हैं। A, E के ठीक दायें ओर है, लेकिन मेज की समान भुजा पर नहीं बैठा है। B, G के दायें ओर 5 वां है। E या तो C के बायें ओर दूसरे या दायें ओर दूसरे स्थान पर है। B, E का पड़ोसी नहीं है। H और F के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं, जब H के दायें ओर गिना जाता है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन F की ओर उन्मुख है?
(a) E
(b) H
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. B और A के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं, जब A के बायें ओर से गिना जाता है?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. E के दायें ओर दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) H
(b) F
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से चार एक समूह से संबंधित है, कौन सा एक समूह से संबंधित नहीं है?
(a) E, D
(b) F, H
(c) C, A
(d) B, C
(e) G, B
Q5. निम्नलिखित में कौन A के बायें ओर से दूसरे स्थान के दायें ओर से पांचवें स्थान पर बैठा है?
(a) E
(b) F
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6 –10): निम्नलिखित प्रश्न में, प्रतिक @, $, , #, और % नीचे
दर्शाए गए निम्नलिखित अर्थों के साथ प्रयोग किया जाता है।
‘P $ Q’ का अर्थ है ‘P, Q से छोटा नहीं है’।
‘P @ Q’ का अर्थ है ‘P न तो Q से छोटा और न ही Q के बराबर है’।
‘P # Q’ का अर्थ है ‘P न तो Q से बड़ा और न ही Q के बराबर है’।
‘P %Q’ का अर्थ है ‘P न तो Q से बड़ा और न ही Q से छोटा है’।
‘P Q’ का अर्थ है ‘P, Q से बड़ा नहीं है’।
अब, दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में, नीचे दिए गए चार निष्कर्ष I, II, III और IV में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य हैं और उसके अनुसार अपना उत्तर दीजिए।
Q6. कथन : N % B, B $ W, W # H, H M
निष्कर्ष: I. M@W II. H@N
III. W%N IV. W # N
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल III सत्य है
(c) केवल IV सत्य है
(d) या तो III या IV सत्य है
(e) या तो III या IV और I सत्य है
Q7. कथन: RD, D $ J, J # M, M @ K
निष्कर्ष: I. K # J II. D @ M
III. R # M IV. D @ K
(a) कोई भी सत्य नहीं हैं
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) केवल IV सत्य है
Q8. कथन: H @ T, T # F, F % E, E V
निष्कर्ष: I. V $ F II. E @ T
III. H @ V IV. T # V
(a) I, II और III सत्य है
(b) I, II और IV सत्य है
(c) II, III और IV सत्य है
(d) I, III और IV सत्य है
(e) सभी सत्य हैं
Q9. कथन: D # R, RK, K @ F, F $ J
निष्कर्ष: I. J # R II. J # K
III. R # F IV. K @ D
(a) I, II और III सत्य है
(b) II, III और IV सत्य है
(c) I, III और IV सत्य है
(d) सभी सत्य हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. कथन: M $ K, K @ N, NR, R # W
निष्कर्ष: I. W @ K II. M $ R
III.K @ W IV. M @ N
(a) I और II सत्य है
(b) I, II और III सत्य है
(c) III और IV सत्य है
(d) II, III और IV सत्य है
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): एक शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं ।
इनपुट: 19 test 94 series 41 options 38 show 10 purchase
चरण I show 19 test 94 series 41 options 38 purchase 10
चरण II 19 show 94 series 41 options 38 purchase 10 test
चरण III options 19 show 94 series 41 purchase 10 test 38
चरण IV 41 options 19 show 94 series 10 test 38 purchase
चरण V series 41 options 19 show 10 test 38 purchase 94
चरण V उपरोक्त इनपुट के पुन:व्यवस्थापन का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिये गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
इनपुट: 12 determine 01 cannot 56 apple 72 tiffin 83 coffee
Q11. व्यवस्था को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता होगी?
(a) V (b) IV (c) VIII
(d) VII (e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Q12. चरण III में “cannot” का स्थान क्या होगा?
(a) बायें से तीसरा
(b) बायें से चौथा
(c) दायें से दूसरा
(d) दायें से सातवां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. सटीक अनुक्रम में कौन सा चरण “tiffin 01 apple” दिखाई देगा?
(a) चरण III
(b) चरण IV
(c) चरण II और III को छोड़कर सभी
(d) चरण V
(e) चरण I और II को छोड़कर सभी
Q14. चरण II में, बाएं छोर से 6 वां स्थान पर कौन सी संख्या या शब्द होगा?
(a) tiffin
(b) 12
(c) cannot
(d) 56
(e) 83
Q15. चरण IV में दायें छोर से 8 वें स्थान पर कौन सा शब्द या संख्या होगी?
(a) Cannot
(b) 01
(c)determine
(d)56
(e) इनमें से कोई नहीं
Reasoning Quiz for Indian Bank PO Mains : 17th October 2018 | In Hindi
प्रिय उम्मीदवारों,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है.Indian Bank PO Mains परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.