Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims:...

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 7th December | In Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 7th December | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Reasoning Questions for IBPS Clerk 

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. IBPS CLERK और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है

 Watch Video Solution



Directions (1-5): ये प्रश्न निम्नलिखित व्यवस्था पर आधारित हैं। ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।  


J W E U T B Q M N Q W P W I S O C B U S A V J R E G I R E G W S D N V


Q1. बायें से 16 वें वर्ण के बायें से 10 वां वर्ण कौन सा होगा?
W
E
U
B
 इनमें से कोई नहीं
Q2. बायें से 26 वें वर्ण के बायें से 11 वां वर्ण कौन सा होगा? 
W
E
S
V
इनमें से कोई नहीं
Q3. दायें से 26 वें वर्ण के दायें से 8 वां वर्ण कौन सा होगा?
W
E
U
B
इनमें से कोई नहीं
Q4. दायें से 11 वें वर्ण के बायें से 6 वां वर्ण कौन सा होगा? 
W
E
U
B
इनमें से कोई नहीं
Q5. बायें से 19 वें वर्ण के बायें से 17 वां वर्ण कौन सा होगा?
W
E
U
B
इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 
एक निश्चित कूट भाषा में 
‘room are date off’ को ‘nx ro ka pt’ के रूप में लिखा जाता है,  
‘all are room content’ को ‘ja sj ro ka’ के रूप में लिखा जाता है, 
‘we are learning content’ को ‘ro mn sj ca’ के रूप में लिखा जाता है और 
‘all we often around’ को ‘la ja xa mn ’ के रूप में लिखा जाता है।


Q6. दी गई कूट भाषा में ‘date’ के लिए क्या कूट है?
nx
ja
pt
ka
निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 7th December | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q7.  दी गई कूट भाषा में ‘all room’ के लिए क्या कूट है?
ja ka
ja sj
nx ca
pt ca
mn nx
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 7th December | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q8.  दी गई कूट भाषा में ‘often’ के लिए क्या कूट है?
la
xa
pt
या तो (a) या (b)
 या तो (a) या (c)
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 7th December | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q9. दी गई कूट भाषा में ‘content’ के लिए क्या कूट है?
mn
nx
pt
या तो (a) या (b)
sj
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 7th December | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q10. दी गई कूट भाषा में ‘learning’ के लिए क्या कूट है?
mn
ca
nx
la
pt
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 7th December | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 


नौ व्यक्ति J, K, L, M, N, O, P, Q और R नौ मंजिल वाली एक इमारत के विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं (सबसे निचली मंजिल को संख्या 1 गिना जाता है,  ठीक इसके ऊपर मंजिल की संख्या 2 है और इस प्रकार 9 वीं मंजिल तक )।
O और Q के मध्य उतने ही व्यक्ति है जितने O और L के मध्य है। N और R की मंजिल के मध्य चार मंजिलें हैं। P सम संख्या मंजिल पर नहीं रहता है। J के ऊपर और नीचे व्यक्तियों की समान संख्या रहती है। N और J के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं। Q, L से ऊपर रहता है। P और K के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है। P, M और N के ऊपर रहता है। 


Q 11. P निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
पहली
 तीसरी 
नौवीं
पांचवीं
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 7th December | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
Q12. Q और R की मंजिल के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
एक
दो
तीन
चार
पांच
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 7th December | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
Q13. निम्नलिखित में से कौन 7 वीं मंजिल पर रहता है?
M
K
Q
R
L
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 7th December | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
Q14.  निम्नलिखित में से कौन M और O की मंजिल के मध्य रहता है?
P
Q
Q,J
R,L
J
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 7th December | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
Q15. जिस मंजिल पर K और M रहते हैं, उनके ठीक मध्य में कौन रहता है?
O
J
R
L
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 7th December | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
               



prime_image