प्रिय उम्मीदवारों,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है. IBPS CLERK और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Watch Video Solution
Directions (1-5): दिए गये प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये .
बारह व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, J, K, L और M, एक सीधी रेखा में इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से कुछ उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं और कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं।
B, दक्षिण की ओर उन्मुख है। H और E के मध्य चार व्यक्ति बैठे हैं, जो B के बाएं ओर नहीं बैठा है। B के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख उत्तर दिशा की ओर है। न तो C न ही A पंक्ति के किसी अंतिम छोर पर बैठा है। B और H के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। D, B का निकटतम पड़ोसी नहीं है लेकिन वह उत्तर की ओर उन्मुख है। G का मुख M की विपरीत दिशा में है। C, H के ठीक बाएं ओर बैठा है। E और K के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है, जो उत्तर की ओर उन्मुख है। A, L के बाएं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो F के दाएं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। L उत्तर की ओर उन्मुख है। J और F के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं, जो K का निकटतम पड़ोसी नहीं है। G, A के बाएं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। C के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख, C की विपरीत दिशा में है। K के बाएं ओर केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। E दक्षिण की ओर उन्मुख है।
Q1. निम्नलिखित में से किसका मुख उत्तर दिशा की ओर है?
B
G
E
J
A
Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म F के निकट बैठे व्यक्तियों को दर्शाता है?
C, M
M, B
M, H
L, B
C, J
Q3. जो व्यक्ति B के ठीक बाईं ओर बैठता है और जो व्यक्ति K के ठीक दायीं ओर बैठता है, उनका मुख क्रमशः निम्नलिखित में से किस दिशा की ओर है?
दोनों का मुख दक्षिण की ओर है
दोनों का मुख उत्तर की ओर है
उत्तर, दक्षिण
दक्षिण, उत्तर
कोई सत्य नहीं है
Q4. G और M के मध्य कितने व्यक्ति बैठे है?
छह
पांच
चार
तीन
दो
Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म समान दिशा में उन्मुख व्यक्तियों को दर्शाता है?
C,J
B,L
K,A
E,A
D,G
Q6. एक निश्चित कूट में BELOW को DGNQY लिखा जाता है। उसी कूट में GIVEN को क्या लिखा जायेगा?
IKYHP
IKXHP
IKXGP
IJXHP
इनमें से कोई नहीं
Directions (7-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्त के चारों ओर केंद्र की तरफ उन्मुख होकर बैठे हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हो। सभी व्यक्तियों का एक अलग-अलग पेशा है।
A, वह व्यक्ति जो डॉक्टर है और D, जो एक खिलाड़ी है, के मध्य में बैठा है। B, वह व्यक्ति जो पुलिसकर्मी है, के बाएं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। E एक कलाकार है और F के ठीक दाएं ओर बैठा है। वह व्यक्ति जो वास्तुकार है, C के विपरीत बैठा है, जो एक इंजीनियर है। C, A के दाएं ओर से दूसरा है, D के ठीक दाएं में है। वह व्यक्ति जो कलाकार है, G के दाएं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो एक मैकेनिक है। F व्यवसायी नहीं है।
Q7. निम्नलिखित में से कौन व्यवसायी है?
A
F
H
अपर्याप्त डाटा
इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से D और E के मध्य कौन बैठा हैं?
A
B
H
F
अपर्याप्त डाटा
Q9. F का पेशा क्या है?
पुलिसकर्मी
वास्तुकार
डॉक्टर
अपर्याप्त डाटा
इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
A पुलिसकर्मी है
F वास्तुकार है
H, E के ठीक दाएं है
G, B बाएं ओर से दूसरे स्थान पर है
C, A और D के मध्य में बैठा है
Direction (11-15): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई पांच तीन-अंकीय संख्याओं पर आधारित हैं:
742 537 361 816 645
Q11. यदि प्रत्येक संख्या के अंतिम अंक में 2 जोड़ा जाता है, तो इस प्रकार बनाई गई कितनी संख्यायें 3 से विभाजित होगी?
कोई नहीं
एक
दो
तीन
इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि प्रत्येक संख्या में सभी अंकों को अवरोही क्रम में संख्या में व्यवस्थित किया गया है, तो निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या नई व्यवस्था की सबसे बड़ी संख्या होगी?
816
361
537
645
742
Q13. यदि दूसरी न्यूनतम संख्या के दूसरे अंक को अधिकतम संख्या के तीसरे अंक से विभाजित किया जाता है, तो परिणामी संख्या क्या होगी?
2
3
1
1/2
4
Q14. यदि पहले अंक में से 2 घटाया जाता है और प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में 1 जोड़ा जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सी दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
537
742
361
816
इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले और तीसरे अंक को अन्तःपरिवर्तित किया जाता हैं, तो कौन-सी सबसे बड़ी संख्या होगी?
361
645
742
816
537
You may also like to Read: