प्रिय उम्मीदवारों,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है. IBPS CLERK और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है
Watch the Video Solutions Here
Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
आठ विद्यार्थी अर्थात्- I, F, L, E, Y, S, T और K हैं, जो एक वर्गाकार मेज चारो ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार कोनो पर बैठे हैं जबकि अन्य चार विद्यार्थी प्रत्येक चारों भुजाओं के मध्य में बैठे हैं। जो विद्यार्थी कोनो पर बैठे हैं, वह केंद्र की ओर उन्मुख हैं जबकि शेष विद्यार्थी बाहर की ओर उन्मुख हैं।
I जो कि केंद्र की ओर उन्मुख है, वह S के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। Y, जो केंद्र की ओर उन्मुख है, वह S का एक निकटतम पड़ोसी नहीं है। S और T के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। E, F के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। L, I का एक निकटतम पड़ोसी नहीं है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन समूह से सम्बन्धित नहीं है?
F
L
Y
E
I
Q2. इनमें से कौन L के ठीक बायीं ओर बैठा है?
F
K
Y
E
I
Q3. L के सन्दर्भ में, T किस स्थान पर है?
दायें से तीसरे स्थान पर
बायें से दूसरे स्थान पर
दायें से दूसरे स्थान पर
दायें से चौथे स्थान पर
इनमें से कोई नहीं
Q4. इनमें से कौन F के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
K
I
T
S
इनमें से कोई नहीं
Q5. दी गई व्यवस्था के अनुसार कौन-सा सत्य है?
T केंद्र की ओर उन्मुख है
F बाहर की ओर उन्मुख है
K केंद्र की ओर उन्मुख है
I केंद्र की ओर उन्मुख है
इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
आठ व्यक्ति एक बहुमंजिला इमारत में इस प्रकार रहते हैं कि सबसे निचले तल की संख्या एक है, इसके ठीक ऊपर तल की संख्या दो है और इसी प्रकार आगे शीर्ष तल तक संख्या आठ है। B, तल-5 के नीचे एक विषम वाले संख्या तल पर रहता है। G, E के नीचे लेकिन D के पर ऊपर किसी एक तल पर रहता है। C, F के ठीक ऊपर रहता है। G और D के बीच कम से कम दो व्यक्ति रहते हैं। F और H के बीच चार व्यक्ति रहते हैं। B और A के बीच दो व्यक्ति रहते हैं।
Q6. B और D के बीच कितने व्यक्ति रहते हैं?
दो
एक
तीन
चार
इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से किस तल पर E रहता है?
पांचवें
छठे
दूसरे
तीसरे
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Q8. निम्नलिखित में से चार एक समूह से सम्बन्धित है, ज्ञात कीजिये कि इनमें से कौन उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
EG
FA
CF
BH
GD
Q9. निम्नलिखित में से कौन शीर्ष तल पर रहता है?
E
F
C
B
इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन G के ठीक ऊपर वाले तल पर रहता है?
E
F
C
B
इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
एक निश्चित कूट में,
'save seed up force' को 'lp pk ks st' के रूप में लिखा जाता है,
' grow seed up men' को 'ir ks fu lp' के रूप में लिखा जाता है
'force life grow jab' को 'gt ir gb pk' के रूप में लिखा जाता है
'up vital life strong' को 'gt xz lo ks' के रूप में लिखा जाता है
Q11. 'vital' के लिए क्या कूट है?
gt
xz
lo
ks
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. निम्नलिखित में से कौन-सा 'men is seed' को दर्शा सकता है?
fu lp st
fu py lo
re lp gt
fu xz re
lp re fu
Q13. ‘pk’ किसका कूट है?
up
force
seed
life
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q14. 'save' के लिए क्या कूट है?
lp
pk
st
ks
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा 'life the seed' को दर्शाता है?
in gt lp
ni gt st
ir gt lo
pk ir gt
gt pk lp
- Reasoning Notes for Bank Exams IBPS PO, Clerk, RRB & SBI
- Reasoning Questions for SBI PO, Clerk, IBPS & RRB Bank Exams
- Read Study related Articles
For Bank Exams | @999 or @1,199 | ||
---|---|---|---|
For SSC Exams | @599 | ||
For Insurance Exams | @499 | ||
For Teaching Exams | @399 | ||
For ➕ Exams |
@1,499 |