Reasoning Questions for IBPS Clerk
D F 5 K Z L 2 $ NI Z 1 M 3 G F O 9 S 6 J 4 ~ B 7 A
Q1. दायें छोर से 11 वें तत्व और बाएं छोर से पांचवें तत्व के ठीक बीच में, निम्नलिखित में से कौन सा तत्व है?
(a) I (b) Z (c) 1 (d) (e) या तो (a) या (b)
Q2. उपर्युक्त अनुक्रम में ऐसे कितने वर्ण हैं, जिनके ठीक पहले एक संख्या और ठीक बाद एक व्यंजन है?
(a) कोई नहीं (b) एक (c) दो (d) तीन (e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित अनुक्रम में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
?, 2IZ, M$, 1FI
(a) K$F (b) KNF (c) LN5 (d) 5$M (e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा, उपर्युक्त क्रम में बाएं छोर से दूसरे तत्व के दायें ओर से ग्यारहवां तत्व होगा?
(a) 9 (b) 1 (c) M (d) 4 (e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दायें छोर से 16 वें तत्व के दाईं ओर छठा तत्व होगा?
(a) 4 (b) ~ (c) O (d) N (e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में, भिन्न तत्वों के मध्य संबंधों को कथनों में दर्शाया गया है। इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। उत्तर दीजिए-
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करते है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q11. प्रेम उत्तर की ओर 10 किमी चलता है, यहाँ से वह दक्षिण की ओर 6 किमी चलता है, इसके बाद वह 3 किमी पूर्व की ओर चलता है। ज्ञात कीजिए कि अब वह अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर तथा किस दिशा में है?
(a) 7 किमी, पश्चिम
(b) 7 किमी, पूर्व
(c) 5 किमी, पश्चिम
(d) 5 किमी, उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. राज अपने घर से निकलकर सीधे 20 मीटर चलता है, फिर वह दायें मुड़ता है और 10 मीटर चलता है। वह बाएं मुड़ता है और 30 मीटर चलता है तथा अंत में वह दायें मुड़ता है और चलना आरम्भ करता है। यदि वह उत्तर दिशा में चल रहा है तो उसने किस दिशा से चलना आरम्भ किया था?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. गाँव B , गाँव A के उत्तर में स्थित है; गाँव C, गाँव B के पूर्व में स्थित है; गाँव D ,गाँव A के बाएं स्थित है; गाँव C के संदर्भ में गाँव D किस दिशा में स्थित है?
(a) पश्चिम
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) दक्षिण
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. रोहन एक चित्र की ओर संकेत करते हुए कहता है, “यह चित्र मेरे मामा के पिता के पोते की बहन का है।” चित्र में मौजूद महिला, रोहन से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पिता की बहन
(b) माता की बहन
(c) आंट
(d) कजिन बहन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. प्रिया, प्रीतम की ओर संकेत करते हुए कहती है कि “वह मेरे पिता का इकलौता सन-इन-लॉ है।” प्रिया, प्रीतम से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) आंट
(b) माँ
(c) ग्रैंडमदर
(d) पत्नी
(e) इनमें से कोई नहीं
S1. Ans. (a)
S2. Ans. (c)
Sol. 5KZ ,3GF
S3. Ans. (a)
Sol. K$F
S4. Ans. (b)
S5. Ans. (c)
S6.Ans.(a)
Sol. (I) H ≥ R > T = L [True]
(II) T < R ≤ H > K [False]
S7.Ans.(e)
Sol. (I) G ≤ D < N ≤ P [True]
(II) G < B ≤ J [True]
S8.Ans.(b)
Sol. (I) E < I > N = R ≥ S [False]
(II)N = R ≥ S [True]
S9.Ans.(d)
Sol. (I) Y ≥ M [False]
(II) S ≥ Y ≥ M < W > O [False]
S10.Ans.(a)
Sol. (I) V = Z < X = U [True]
(II)F ≤ C ≤ V = Z [False]
S11. Ans.(d)
Sol. After following given directions, Prem is 5 km and in north-east direction from the starting point.
S12. Ans.(b)
Sol. Raj started walking towards west.
S13. Ans.(e)
Sol. Village D is in south-west direction with respect to village C.
S14. Ans.(d)
Sol. Lady is cousin sister of Rohan.
S15. Ans.(d)
Sol. Priya is wife of Pritam.