Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for Dena Bank PO...

Reasoning Quiz for Dena Bank PO 2018: 5th May 2018

प्रिय विद्यार्थियों,
Reasoning Quiz for Dena Bank PO 2018: 4th May 2018
Reasoning Questions for Dena Bank PO 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी देना बैंक पीओ प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

आठ मित्र P, Q, R, S, T, U, V और W एक ही वर्ष के विभिन्न दिनों पर पैदा हुए थे अर्थात जनवरी, फरवरी, मार्च और अप्रैल लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. वे दो विभिन्न तिथियों पर पैदा हुए थे या तो 11 या 18 पर. प्रत्येक महीने में दो व्यक्ति पैदा हुए थे. R, 11 मार्च को पैदा हुआ था और R और T के मध्य 2 व्यक्ति हैं. Q उस महीने में पैदा हुआ था जिसमें सबसे कम दिन हैं. Q और S के मध्य तीन व्यक्ति पैदा हुए हैं. P और U एक ही तिथि पर पैदा नहीं हुए थे. W उस महीने में पैदा हुआ था जिसमें 31 दिन से कम दिन होते हैं. P और W एक ही तिथि पर परंतु दो विभिन्न महीनों पर पैदा हुए थे जिसमें 31 और 30 दिन हैं. Q और P के मध्य पैदा हुए व्यक्तियों की संख्या उतनी ही है जितनी Q और W के मध्य पैदा हुए व्यक्तियों की संख्या है. 

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा मित्र उस महीने में पैदा हुआ था जिसमें सबसे कम दिन होते हैं?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) U
(e) W

Q2. U और T के मध्य कितने व्यक्ति पैदा हुए हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति मार्च में पैदा हुआ था?
(a) S
(b) T
(c) U
(d) V
(e) W

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित है?
(a) फ़रवरी-T
(b) मार्च-S
(c) अप्रैल-Q
(d) फ़रवरी-V
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. U के बाद कितने व्यक्ति पैदा हुए थे?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक


Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.


एक निश्चित कूट भाषा में,
‘poet the said’ को ‘ke la ta’ लिखा जाता है, 
‘comprised right philosophers’ को ‘bi ti na’ लिखा जाता है, 
‘philosophers is said’ को ‘ti ta si’ लिखा जाता है 
‘never right violence’ को ‘ li bi za’ लिखा जाता है.

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा ‘philosophers’ का कूट है?
(a) ti
(b) na
(c) bi
(d) ke
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. ‘bi’ किसका कूट है?
(a) said
(b) the
(c) poet
(d) the या poet
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से कौन सा ‘is’ का कूट है?
(a) ta
(b) bi
(c) si
(d) ti
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा ‘violence is comprised right’ का कूट हो सकता है?
(a) si na bi li
(b) za li bi na
(c) bi na ta za
(d) si na ke la
(e) ti ke la si

Q10. ‘ke la li za’ निम्नलिखित में से किसका कूट है?
(a) Philosophers is comprised poet
(b) the violence is said
(c) never poet the violence
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन/चार कथन दिए गए हैं जिसके नीचे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है और ज्ञात करना है की कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण नहीं करता है.

Q11. कथन: सभी प्लास्टिक नोट हैं.
कोई नोट कॉइन नहीं है.
कुछ कॉइन पेपर हैं
सभी पेपर पेन हैं.
निष्कर्ष: (a) कुछ नोट प्लास्टिक हैं.
(b) कोई कॉइन नोट नहीं है.
(c) कुछ पेन पेपर हैं
(d) कुछ पेन कॉइन हैं.
(e) कुछ पेपर नोट हैं.

Q12. कथन: कोई ग्राफ़िक पिक्चर नहीं है.
कुछ पिक्चर फिगर हैं.
सभी सिंबल फिगर हैं.
निष्कर्ष: (a) कुछ फिगर ग्राफ़िक नहीं हैं.
(b) कुछ पिक्चर सिंबल हैं.
(c) कुछ फिगर हो सकते हैं
(d) कुछ चिन्ह पिक्चर हो सकती हैं
(e) कोई पिक्चर ग्राफ़िक नहीं है.

Q13. कथन: कुछ डिजाईन ग्राफ़िक हैं.
कोई ग्राफ़िक पिक्चर नहीं है.
कुछ पिक्चर फिगर हैं.
सभी सिंबल फिगर हैं.
निष्कर्ष: (a) सभी सिंबल के पिक्चर होने की संभावना है.
(b) कुछ ग्राफ़िक के सिंबल होने की संभावना है
(c) कुछ डिजाईन पिक्चर हो सकते हैं
(d) कुछ डिजाईन पिक्चर नहीं है
(e) सभी डिजाईन के पिक्चर होने की संभावना है.

Q14. कथन: कुछ बर्ड इन्सेक्ट हैं.
सभी बर्ड बटरफ्लाईज़ हैं.
सभी इन्सेक्ट स्नेक हैं.
निष्कर्ष: (a) कुछ स्नेक बर्ड हैं.
(b) कुछ बटरफ्लाईज़ स्नेक हैं.
(c) सभी स्नेक इंसेक्ट्स हैं.
(d) सभी बर्ड स्नेक हो सकते हैं
(e) कुछ बटरफ्लाईज़ के बर्ड होने की संभावना है

Q15. कथन: कुछ बर्ड इन्सेक्ट हैं.
कुछ बर्ड बटरफ्लाईज़ हैं.
सभी इन्सेक्ट स्नेक हैं.
कोई स्नेक फिश नहीं हैं.
निष्कर्ष: (a) सभी बटरफ्लाईज़ के इन्सेक्ट होने की संभावना है.
(b) सभी बर्ड के स्नेक होने की संभावना है.
(c) सभी फिश के बर्ड होने की संभावना है
(d) कुछ फिश के इन्सेक्ट होने की संभावना है.
(e) सभी बटरफ्लाईज़ के बर्ड होने की संभावना है.




Reasoning Quiz for Dena Bank PO 2018: 5th May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1       Reasoning Quiz for Dena Bank PO 2018: 5th May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1      


Reasoning Quiz for Dena Bank PO 2018: 5th May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1


Reasoning Quiz for Dena Bank PO 2018: 5th May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1