Reasoning Quiz for Canara PO Mains 2018
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक गोल मेज के चारों ओर बैठे हैं। उनमें से प्रत्येक के पास एक अलग कंपनी का लैपटॉप है, अर्थात डेल, लेनोवो, एचपी सोनी, एसर, एप्पल, एसस और तोशिबा परन्तु आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हो। उनमें से चार केंद्र की ओर मुख करके नहीं बैठे हैं।
जिसके पास एसर है वह D, जिसके पास एसस नहीं है उसके ठीक बाएँ में बैठा है। जिसके पास लेनोवो है, वह उस व्यक्ति के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है जिसके पास तोशिबा है। D, H के दाएं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। G, F के बाएँ से चौथे स्थान पर है। न तो G और न ही F, D के निकटतम पडोसी है। जिस व्यक्ति के पास एप्पल है, वह उस व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जिसके पास एचपी है। B को एसर पसंद नहीं है। A का मुख केंद्र की ओर है। C के पास एचपी है और A और F के ठीक बीच में बैठा है। C का मुख केंद्र की ओर है और A और F दोनों के दाएं ओर बैठा है। E, A जिसके पास तोशिबा है उसके बाएँ ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। A उस व्यक्ति के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसके पास एसर है। जिस व्यक्ति के पास डेल है वह D के दाएं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है।
Q1. निम्नलिखित में से किसके पास सोनी का लैपटॉप है?
(a) D (b) F
(c) H (d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन H के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) C (b) B
(c) F (d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्न पांच में से चार एक प्रकार से समान होते हुए एक समूह बनाते है| इनमें से कौन एक उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) FB (b) CE
(c) AD (d) DE
(e) CH
Q4. निम्नलिखित में से कौन E के विपरीत बैठा है?
(a) जिसके पास तोशिबा है
(b) जिसके पास एप्पल है
(c) जिसके पास एचपी है
(d) जिसके पास सोनी है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है/हैं?
(a) जिसके पास एसस है केंद्र की ओर मुख करके नहीं बैठा है।
(b) F के पास डैल है और वह केंद्र की ओर मुख करके बैठा है।
(c) जिसके पास एप्पल है वह D के ठीक दाएं ओर है
(d) केवल (a) और (c) सही है
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में, चिन्ह $, δ , @, % और © को निम्नलिखित अर्थो में प्रयोग किया गया है जिसकी नीचे व्याख्या की गई है:
‘A $ B’ का अर्थ ‘A B से न तो बड़ा है और न ही बराबर है’
‘A δ B’ का अर्थ ‘A B से बड़ा नहीं है B’
‘A @ B’ का अर्थ ‘A, B से छोटा नहीं है’
‘A % B’ का अर्थ ‘A, B से न तो छोटा है और न ही बड़ा है’
‘A © B’ का अर्थ ‘A, B से न तो छोटा है और न ही बराबर है’
निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, दिए गए कथनों को सही अनुमानित कीजिये, तथा ज्ञात
कीजिये कि उनके नीचे दिए गए निम्नलिखित निष्कर्षों I, II, III और IV में से कौन सा
निश्चित रूप से सही है/हैं?
Q6. कथन: V δ O, O © X, X @ S, S % E
निष्कर्ष: I. V δ X II. E δ X
III. O © S IV. V © E
(a) केवल I (b) केवल I, II और IV
(c) केवल III (d) सभी सही हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. कथन: C % I, F © I, F @ M, M © Q
निष्कर्ष: I. C © Q II. Q $ F
III. I $ M IV. F % C
(a) केवल I (b) केवल II
(c) केवल III और IV (d) सभी सही हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. कथन: S © E, E δ M, M @ N, N © Q
निष्कर्ष: I. N $ S II. E δ Q
III. M © Q IV. E % N
(a) केवल I और II (b) केवल III
(c) केवल II और IV (d) कोई भी सही नहीं हैं
(e) सभी सही हैं
Q9. कथन: N © U, U δ K, K $ L, L % R
निष्कर्ष: I. U $ R II. K $ R
III. U δ L IV. N © R
(a) केवल I और II
(b) केवल I
(c) केवल II
(d) केवल III
(e) सभी सही हैं
Q10. कथन: X @ G, G $ N, N © E, E @ U
निष्कर्ष: I. G $ E II. U $ X
III. N © X IV. U $ N
(a) केवल I और II (b) केवल केवल IV
(c) सभी सही हैं (d) केवल I
(e) कोई भी सही नहीं हैं
Q11. शब्द ‘PERFORATE’ में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनके मध्य शब्द में उतने ही अक्षर हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
Q12. जाबेल, ज़ाहिर, ज़बुलों, ज़च्चेउस और ज़डोक में से सबसे छोटा कौन है? जाबेल केवल ज़डोक से छोटा है। ज़ाहिर, ज़च्चेउस और ज़बुलों से लंबा है। यदि उनकी उंचाई के अनुसार आरोही क्रम में बाएँ से दाएं व्यवस्थित किया जाए तो ज़च्चेउस किसके बाएं से दूसरा होगा।
(a) जाबेल
(b) ज़ाहिर
(c) ज़बुलों
(d) ज़च्चेउस
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q13. एक लड़की की ओर संकेत करते हुए, मिथिलेश ने कहा, वह मेरे ग्रैंड फादर के इकलौती संतान की इकलौती पुत्री है?
(a) पुत्री
(b) नीस
(c) बहन
(d) डाटा अपर्याप्त है
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (14–15): दी गई सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
आकाश, आकांक्षा के दक्षिण से 9 मी पर स्थित है। आकांक्षा, आमिर के पूर्व से 5 मी पर स्थित है। आमिर, आदित्य के उत्तर से 4 मी पर स्थित है। आदेश, आदित्य के पश्चिम से 3 मी पर स्थित है। आनंद, आदेश के दक्षिण से 7 मी पर स्थित है। अरमान, आनंद के पूर्व से 8 मी पर स्थित है।
Q14. यदि अंशुमन, आकाश के पश्चिम से 5 मी पर स्थित है तो आदित्य और अंशुमन के मध्य कितनी दूरी है?
(a) 8 मी
(b) 9 मी
(c) 5 मी
(d) 2 मी
(e) 6 मी
Q15. आकांक्षा, अरमान से कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 11 मी, दक्षिण
(b) 7 मी, उत्तर
(c) 11 मी, उत्तर
(d) 7 मी, दक्षिण
(e) 11 मी, पश्चिम