तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है। प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है। canara PO Mains परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है और आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है।
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
कुछ डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर रखे हैं। डिब्बा R डिब्बा M के ठीक ऊपर रखा है, जो नीले रंग का है। संतरी रंग के डिब्बे और डिब्बे T के मध्य केवल दो डिब्बे रखे हैं। संतरी डिब्बा T के ऊपर रखा है। डिब्बे P और डिब्बे S के मध्य केवल एक डिब्बा रखा है। डिब्बा S जामुनी रंग का है और डिब्बे R के ऊपर रखा है। संतरी डिब्बे और हरे डिब्बे के मध्य तीन डिब्बे रखे हैं। हरा डिब्बा T के नीचे रखा है। डिब्बे R और संतरी डिब्बे के मध्य केवल एक डिब्बा रखा है। डिब्बे P और संतरी डिब्बे के मध्य चार से अधिक डिब्बे रखे हैं। डिब्बे M और डिब्बे S के मध्य दो से अधिक डिब्बे नहीं रखे हैं। हरे रंग के डिब्बे के नीचे कोई डिब्बा नहीं रखा है।
Q1. इस व्यवस्था में कितने डिब्बे हैं?
(a)दस
(b)ग्यारह
(c) चौदह
(d) बारह
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. डिब्बे R और डिब्बे T के मध्य कितने डिब्बे रखे हैं?
(a)पांच
(b)एक
(c) चार
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3संतरी रंग के ठीक ऊपर कौनसा डिब्बा रखा है?
(a) S
(b)R
(c) जामुनी डिब्बा
(d)M
(e) हरा डिब्बा
Q4. कौनसा डिब्बा क्रमशः शीर्ष और सबसे नीचे रखा है?
(a) T, S
(b)R, जामुनी डिब्बा
(c) P, हरा डिब्बा
(d)T, M
(e) नीला डिब्बा, R
Q5जामुनी डिब्बे और हरे डिब्बे के मध्य कितने डिब्बे हैं?
(a)दस
(b)आठ
(c) सात
(d) छह
(e)इनमें से कोई नहीं
Directions (6–10):नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन या चार कथन दिए गए हैं जिनके आगे तीन या चार निष्कर्ष दिए गये हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़े और फिर यह निर्णय कीजिये कि दिया गया कौन-सा निष्कर्ष सर्वज्ञात तथ्यों को नजरअंदाज करते हुए, दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है।
Q6. कथन: कुछ मंथ्स डेज हैं।
कुछ डेज वीक हैं।
कुछ वीक इयर हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ वीक मंथ नहीं हैं।
II. कुछ डेज इयर हैं।
III. सभी डेज इयर हैं।
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) I को छोड़कर सभी अनुसरण करते हैं
(d) कोई अनुसरण नहीं करता है
(e) सभी अनुसरण करते हैं
Q7. कथन: कोई अप्रैल मई नहीं है।
कुछ मई दिसम्बर नहीं है।
सभी दिसम्बर नवम्बर हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ नवम्बर मई नहीं हैं।
II.कम से कम कुछ नवम्बर मई हैं।
III. सभी अप्रैल के दिसम्बर होने की संभावना है।
(a) केवल III
(b) केवल I और III
(c)केवल II
(d) केवल II और III
(e)सभी अनुसरण करते हैं
Q8कथन: कुछ जूस मिल्क हैं।
कोई सफ़ेद मिल्क नहीं हैं
कुछ सफ़ेद ब्लू हैं।
निष्कर्ष I. कम से कम कुछ जूस ब्लू नहीं हैं।
II. कोई ब्लू मिल्क नहीं हैं।
III.कुछ मिल्क जूस हैं।
(a) केवल III
(b)केवल III और II
(c) I और II I and II
(d) सभी अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. कथन:सभी पिंक रेड हैं।
सभी रेड ग्रीन हैं।
कोई पिंक येलो नहीं हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ रेड येलो नहीं हैं।
II. कुछ ग्रीन येलो नहीं हैं।
III. सभी येलो के रेड होने की संभावना हैं।
(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल III और I
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) सभी अनुसरण करते हैं
Q10. कथन: सभी नाइक रिबोक हैं।.
कुछ वेंस रिबोक हैं।
कुछ रोडस्टर प्यूमा हैं।
कोई प्यूमा रिबोक नहीं हैं।
निष्कर्ष:I. सभी वेंस के नाइक होने की संभावना है।
II. कुछ नाइक्स के रिबोक होने की संभावना है।
III. सभी प्यूमा वेंस हैं।
IV. कुछ वेंस प्यूमा नहीं हैं।
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल I और II
(c) केवल I और IV
(d) केवल III या IV
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन कथन दिए गए हैं जिनके आगे दो निष्कर्ष I और II दिए गये हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों और फिर यह निर्णय करना है कि दिया गया कौन-सा निष्कर्ष सर्वज्ञात तथ्यों को नजरअंदाज करते हुए, दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है। उत्तर दीजिये
Q11. कथन: सभी ब्रिक्स स्टोन हैं।
कुछ स्टोन रॉक्स हैं।
सभी रॉक्स माउंटेन हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ माउंटेन स्टोन हैं।
II. सभी स्टोन के ब्रिक्स होने की संभावना है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि केवल निष्कर्ष I या II अनुसरण करते हैं।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
Q12. कथन: कुछ रेडियो टेलीफोन हैं।
सभी टेलीफोन मिरर हैं।
सभी मिरर डेस्क हैं।
निष्कर्ष: I. कोई टेलीफोन डेस्क नहीं है।
II. सभी रेडियो के मिरर होने की संभावना है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि केवल निष्कर्ष I या II अनुसरण करते हैं।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
Q13. कथन: सभी फर्नीचर जंगल हैं।
कोई जंगल रोड नहीं है।
कुछ रोड हिल्स हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ हिल्स निश्चित रूप से जंगल नहीं हैं।
II. कोई हिल जंगल नहीं है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि केवल निष्कर्ष I या II अनुसरण करते हैं।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
Q14. कथन: सभी विंडोज बोट्स हैं।
सभी बोट्स डोर हैं।
सभी डोर बिल्डिंग्स हैं।
निष्कर्ष: I. सभी बिल्डिंग्स के बोट्स होने की संभावना है।
II. कम से कम कुछ डोर विंडोज हैं।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि केवल निष्कर्ष I या II अनुसरण करते हैं।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
Q15. कथन: सभी हाउसेस व्हील्स हैं।
कुछ व्हील्स ट्रीज हैं।
कोई ट्री प्लांट नहीं है।
निष्कर्ष: I. कोई प्लांट ट्री नहीं है।
II. सभी हाउसेस ट्रीज हैं।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि केवल निष्कर्ष I या II अनुसरण करते हैं।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।