Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz Based on IBPS PO...

Reasoning Quiz Based on IBPS PO Prelims

Reasoning Quiz Based on IBPS PO Prelims | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (Q.1-5­­­­­):निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ मित्र P, Q, R, S, T, U, V तथा V एक वृताकार मेज के चारो ओर लंच के लिए बैठे
है.  जिनमे से प्रत्येक व्यक्ति का जन्म
स्थान भिन्न है अर्थात लंदन
, न्यूयार्क,
सिडनी, टोक्यो, पेरिस, कोर्सिका, मास्को और बैंकॉक है परन्तु आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में
हो.
वह व्यक्ति जिसका जन्म-स्थान न्यूयॉर्क है वह V के दायें से तीसरे स्थान पर स्थित है. R, V का निकटम पडोसी है. वह व्यक्ति जिसका
जन्म-स्थान टोक्यो है वह
R के दायें से दसूरे स्थान पर स्थित है. Q, W के दायें से
तीसरे स्थान पर स्थित है.
W का जन्म-स्थान न
ही न्यूयॉर्क है और न ही टोक्यो है.  केवल
एक व्यक्ति
R तथा सिडनी में
जन्मे व्यक्ति के बीच में स्थित है.
P तथा U एक-दूसरे निकटम पडोसी है.
न ही
P और न ही U का जन्म-स्थान न्यू-यॉर्क है.  वह व्यक्ति जो बैंकॉक में जन्मा है वह P
के दायें से दूसरे स्थान पर स्थित है.  दो व्यक्ति तथा पेरिस में
जन्मे व्यक्ति के बीच स्थित है.
S, न्यू-यॉर्क से
सम्बंधित नहीं है. वह व्यक्ति जिसका जन्म-स्थान लन्दन है
, वह न्यू-यॉर्क में जन्मे व्यक्ति का निकटम पडोसी नहीं है.
वह व्यक्ति जिसका जन्म-स्थान कोर्सिका है वह
P के बायें से दूसरे स्थान पर स्थित है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन मास्को से सम्बंधित है?
(a)  P
(b)  W
(c)   R
(d)  U
(e)  S
Q2. न्यूयॉर्क में जन्मे व्यक्ति के सन्दर्भ में U की स्थिति क्या है?
(a)  बायें से दूसरा
(b)  दायें से दूसरा
(c)   ठीक दायें
(d)  ठीक बायें
(e)  इनमे से कोई नही
Q3. V का जन्म स्थान कहाँ है?
(a)  मास्को
(b)  लंडन
(c)   कोर्सिका
(d)  सिडनी
(e)  टोक्यो
Q4. T का जन्म-स्थान कहाँ है?
(a)  मास्को
(b)  टोक्यो
(c)   कोर्सिका
(d)  न्यू-यॉर्क
(e)  पेरिस
Q5. सिडनी तथा पेरिस में जन्मे व्यक्तियों के ठीक मध्य कितने
व्यक्ति स्थित है
?
(a)  R तथा W
(b)  R तथा Q
(c)   केवल बैंकॉक में
जन्मा व्यक्ति
(d)  P तथा Q
(e)  इनमे से कोई नही
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा
प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G तथा H एक वृताकार मेज पर इस प्रकार बैठे है कि उनमे
से तीन का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है तथा शेष का मुख केंद्र की ओर है.
E, H के बायें से दूसरे स्थान पर स्थित है, जोकि केंद्र की विपरीत दिशा की ओर मुख करके
बैठा है. 
D,F के बायें से दूसरे स्थान पर स्थित है तथा E के दायें से तीसरे स्थान पर स्थित है, जोकि केंद्र की ओर मुख करके बैठा है. B,
G के बायें से तीसरे स्थान पर स्थित है तथा
केंद्र की विपरीत दिशा में मुख करके बैठा है.
G, A के बायें से तीसरे स्थान पर स्थित है जोकि E तथा F का निकटम पडोसी नहीं है. वह मित्र जो केंद्र की विपरीत दिशा में मुख करके बैठे
है वह आसन्न नहीं है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा समुह केंद्र की विपरीत दिशा में
मुख करके बैठें है
?
(a) B, H, E
(b) C, B, H
(c) C, D, H
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नही
Q7. A के सन्दर्भ में D की स्थिति क्या है?
(a) ठीक दायें
(b) बायें से तीसरा
(c) विपरीत
(d) दायें से दूसरा
(e) ठीक बायें
Q8. B के बायें से दूसरे स्थान पर कौन स्थित है?
(a) H
(b) G
(c) C
(d) A
(e) D
Q9. यदि सभी मित्र अपने स्थान में परिवर्तन कर ठीक दायें चले
जाते है
, तो कौन अभी भी केंद्र की
ओर मुख करके बैठा है
?
(a) A तथा E
(b) F तथा D
(c) F तथा G
(d) A तथा D
(e) G तथा A
Q10. दी गयी सूचना के आधार पर क्या सत्य है?
(a) C तथा F एक-दूसरे की ओर
मुख करके बैठे है.
(b) E, F के बायें से तीसरे स्थान पर है.
(c) C, B के बायें से तीसरे स्थान पर है.
(d) G तथा A एक-दूसरे से दो
स्थान दूर है
, यदि घडी की दिशा
में
A से शुरू करते है.
(e) इनमे से कोई नही
Directions: (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
छ: लड़कियां– A, B, C, D, E तथा F एक रेखा में उत्तर की ओर मुख करके बैठी है तथा
छ: लड़के
– P, Q, R, S, T तथा U एक   
अलग रेखा में दक्षिण की ओर मुख करके बैठे है
, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में बैठे हो. एक रेखा में बैठी
प्रत्येक लड़की दूसरी रेखा में बैठे एक लड़के की ओर मुख करके बैठी है. निम्नलिखित
जानकारी उनके बारे में दी गयी है.
P ,उस व्यक्ति दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है जो B के विपरीत स्थित है. B रेखा के किसी भी छोर के अंत में नहीं बैठा है. C तथा D, B के निकटम पडोसी है, तथा उनमे से एक रेखा के अंत में बैठा है. E, D के बायें से दूसरे स्थान पर स्थित है परन्तु R के विपरीत नहीं है.
P, R का पडोसी है परन्तु F के विपरीत नहीं है. न ही Q न ही T, P  के आसन्न बैठे है. T, या तो R या Q के आसन्न बैठे है परन्तु दोनों के आसन्न नहीं
बैठा है.
U, उस व्यक्ति का
निकटम पडोसी है जो
E के विपरीत बैठा
है.
Q11. C के विपरीत कौन बैठा है?
(a) S
(b) P
(c) R
(d) Q
(e) T
Q12. R  के बायें से
दूसरे स्थान पर कौन बैठा है
?
(a) S
(b) T
(c) P
(d) Q
(e) U
Q13. यदि S तथा D अपने स्थान में परिवर्तन कर ले, तो कौन के ठीक बायें
स्थित है
?
(a) U
(b) R
(c) P
(d) T
(e) Q
Q14. दिए गए विकल्पों में पांच में से चार एक निश्चित आधार पर एक
समुह बनाते है. इनमे से कौन उस समुह से सम्बंधित नहीं है
?
(a) U, A
(b) P, B
(c) D, S
(d) C, R
(e) D, T
Q15. दी गयी जानकारी के आधार पर, निम्नलिखित में से क्या सत्य है?
(a) U तथा C रेखा के अंतिम
छोर पर स्थित है.
(b) R, S के दायें से दूसरे स्थान पर स्थित है.
(c) T, Q के ठीक दायें स्थित है.
(d) B, A के बायें से दूसरे स्थान पर स्थित है.
(e) इनमे से कोई नहीं
Solutions
1. Ans.(a)
2. Ans.(b)
3. Ans.(b)
4. Ans.(d)
5. Ans.(c)
6. Ans.(b)
7. Ans.(a)
8. Ans.(d)
9. Ans.(e)
10. Ans.(d)
11. Ans.(e)
12. Ans.(b)
13. Ans.(c)
14. Ans.(e)
15. Ans.(a)
                                               Reasoning Quiz Based on IBPS PO Prelims | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Reasoning Quiz Based on IBPS PO Prelims | Latest Hindi Banking jobs_5.1