Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions in Hindi for Syndicate...

Reasoning Questions in Hindi for Syndicate Bank PO Exam 2017

प्रिय पाठको,

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam 2017
Reasoning Questions in Hindi for Syndicate Bank PO Exam
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-5):निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात कर्मचारी A, B, C, D, E, F और G एक वृताकार मेज पर बैठे हैं जिसमें कुछ का मुख केंद्र कि ओर है और कुछ का मुख बाहर कि ओर है. उनमें से प्रत्येक व्यक्ति विभिन्न आय अर्जित करता है अर्थात. $539, $618, $716, $394, $1019, $651 और $749 लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो.
C, G के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. G का मुख केंद्र कि ओर है. केवल एक व्यक्ति C और $394 अर्जित करने वाले के मध्य बैठा है. C के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख बाहर कि ओर है. F और D के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. दोनों F और D का मुख केंद्र कि ओर है. D, $394 अर्जित नहीं करता है. A, $651 अर्जित करता है. A का मुख केंद्र कि ओर है. $651 और $618 अर्जित करने वाले के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. वह व्यक्ति जो $1019 अर्जित करता है वह E के ठीक बाएं बैठा है. C का मुख E के समान दिशा कि ओर है. वह व्यक्ति, जो $716अर्जित करता है वह उस व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है जो $749 अर्जित करता है.

Q1. B की मासिक आय कितनी है?
(a) $539
(b) $618
(c) $394
(d) $1019
(e) $749

Q2. $716 अर्जित करने वाले व्यक्ति के संदर्भ में B का स्थान क्या है?
(a) ठीक दायें
(b) बाएं से तीसरा
(c) दायें से दूसरा
(d) बाएं से दूसरा
(e) दायें से चौथा

Q3. E के ठीक दायें कौन बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जो $618 अर्जित करता है .
(b) C
(c) B
(d) वह व्यक्ति जो $394 अर्जित करता है.
(e) A

Q4. निम्नलिखत में से कौन C और $394 अर्जित करने वाले व्यक्ति के ठीक मध्य में बैठा है?
(a) B
(b) वह व्यक्ति जो $618 अर्जित करता है.
(c) वह व्यक्ति जो $749 अर्जित करता है.
(d) D
(e) G


Q5. निम्नलिखित में से कौन $618 और $651 के मध्य बैठा है, $618 अर्जित करने वाले व्यक्ति के बाएं से गिनने पर?
(a) F और G
(b) E और C
(c) C और B
(d) F और D
(e) B और D


Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
“had not come term” को “ 23BI  7PO  22PD  14FU” लिखा जाता है
“should answer the question” को “ 23IT  9OB  22IU  13VR ” लिखा जाता है
“how many want know” को “ 4PI  2BN  7BX  4OL” लिखा जाता है

Q6. ‘realty’ का कूट क्या है?
(a) 2FS
(b) 2FT
(c) 2HS
(d) 4FS
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. ‘contention’ का कूट क्या है?
(a) 3PD
(b) 13PV
(c) 13QD
(d) 13PD
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. ‘regular’ का कूट क्या है?
(a) 9BS
(b)9FT
(c) 9FS
(d) 19FS
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. ‘certain’ का कूट क्या है?
(a) 3FD
(b) 13FD
(c) 13FV
(d) 13kD
(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. ‘created’ का कूट क्या है?
(a) 23SD
(b) 23SP
(c) 3SD
(d) 23TD
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। 
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि प्रत्येक कथन अकेले पर्याप्त है 
(d) यदि कथन I और II मिलाकर पर्याप्त नहीं हैं 
(e)   यदि प्रश्न का उत्तर देने के लिए दोनों कथनों में दी गई जानकारी कि आवश्यकता है

Q11. “busy” का कूट क्या है?
I. उस कूट भाषा में ‘sx vz tf mo’ का अर्थ ‘she is very busy’ और ‘tf ma li zb’ का अर्थ ‘how busy they are’ है.
II. उस कूट भाषा में ‘hl io qw tf’ का अर्थ ‘busy thing extreme bad’ है.

Q12. F, X से किस प्रकार संबंधित है?
I. X, B से विवाहित है. X का केवल एक बच्चा है C, जो की F से विवाहित है. B, C कि माँ है.
II. X, Y का पिता है. Y का केवल एक भाई है Z. Y, F का पिता है जो की C से विवाहित है. X का कोई पोता नहीं है.

Q13. श्रुति सप्ताह के किस दिन मंदिर जाती है, जो की सोमवार से शुरू होता है?
I. श्रुति के पिता को अच्छी तरह याद है कि उसकी पुत्री शुक्रवार के बाद मंदिर जाती है.
II. श्रुति के भाई को अच्छी तरह याद है कि श्रुति शनिवार के बाद किसी एक दिन मंदिर जाती है.

Q14. P, Q, R, S और T कि लंबाई विभिन्न है. उनमें से कौन सा दूसरा सबसे छोटा है?
I. S, R से छोटा है, जो सबसे लंबल नहीं है.
II. P, S से लंबा है लेकिन Q और T दोनों से छोटा है.

Q15. P, R के संदर्भ में किस दिशा में है?
I. F, Q के पश्चिम में है, जो की M के पश्चिम में है. M, P के उत्तर में है. R, M के दक्षिण में है.
II. M, Q के पूर्व में है. P, M के दक्षिण में है. F, Q के दक्षिण में है. R, F के पश्चिम में है.



Reasoning Questions in Hindi for Syndicate Bank PO Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1