Directions (1-5): दिए गए प्रश्नों में एक प्रश्न और दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं.आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी गई सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं.
दोनों कथनों को पढ़कर उत्तर दीजिये.
(a)यदि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b)यदि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c)यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d)यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है
Q1. A, B, C, D, E और F में से किसका वेतन सबसे कम है?
I. A को B और D से अधिक वेतन प्राप्त होता है लेकिन सबसे अधिक नहीं.
II. F को दूसरा सबसे अधिक वेतन मिलता है 20 हजार प्रति माह.
Q2. N, M से किस प्रकार संबंधित है?
I. P, N कि इकलौती बहन है. M, P कि माँ है जिसके पिता K का केवल एक पुत्र है.
II. M, K का पिता है जिसके मैत्रिक अंकल N का केवल एक बच्चा है S.
Q3. पांच मित्र M, N, O, P और R एक पंक्ति में उत्तर कि ओर मुख करके बैठे हैं. इन्मेब से कौन P के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है?
I. P, R के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. केवल एक व्यक्ति M और O के मध्य बैठा है.
II. R पंक्ति के अंत में बैठा है.
Q4. P के बाएं से तीसरे स्थान पर कौन है?
I. L, M, N, O और P एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र कि ओर मुख करके बैठे हैं. P, M के ठीक दायें बैठा है और L के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है.
II. L, M, N, O और P एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र कि ओर मुख करके बैठे हैं.N, M, जो कि P जे ठीक बाएं है उसके दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है.
Q5. A और D के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
I. C, D के पश्चिम में 5मी कि दूरी पर है. B, C के 5मी दक्षिण में है. A, B के उत्तरपश्चिम में है.
II. A, C के 10मी दक्षिण दिशा में है. D, A के पश्चिम में है.
Directions (6–10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन या चार कथन दिए गये हैं जिनके नीचे तीन या चार निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गये कथनों को सत्य मनना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और फिर निर्धारित कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
Q6.कथन: कुछ नीले लाल हैं.
कुछ लाल ब्लैक हैं.
कोई ब्लैक ग्रे नहीं है.
निष्कर्ष
I. कुछ ब्लू ग्रे नहीं हैं.
II. सभी रेड के ग्रे होने कि संभावना है.
III. सभी ग्रे के रेड हो सकते हैं.
(a) केवल III
(b) केवल II
(c) केवल I को छोड़कर सभी अनुसरण करते हैं
(d) कोई अनुसरण नहीं करता
(e) सभी अनुसरण करते हैं
Q7. कथन: सभी बुक कॉपी हैं.
कोई कॉपी पेन नहीं है.
कुछ पेन रिफिल हैं.
निष्कर्षs
I. कुछ बुक रिफिल नहीं है.
II. कम से कम कुछ कॉपी पेन हैं.
III. सभी रिफिल के बुक होने कि संभावना है
(a) केवल III
(b) केवल I
(c) केवल II
(d) I और III
(e) कोई अनुसरण नहीं करता
Q8. कथन: कुछ पीडीऍफ़ डॉक्स हैं.
कोई डॉक्स फोल्डर नहीं है.
कुछ फोल्डर फाइल हैं.
निष्कर्षs:
I. कम से कम कुछ पीडीऍफ़ फोल्डर नहीं है
II. कुछ फोल्डर पीडीऍफ़ नहीं है.
III. कुछ फाइल डॉक्स नहीं है.
(a) केवल II
(b) केवल III and II
(c) केवल I और III
(d) यह सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. कथन: सभी ब्रेड बटर हैं.
सभी बटर येलो हैं.
कोई पिंक येलो नहीं है.
कुछ येलो ब्लैक हैं.
निष्कर्षs
I. कोई ब्लैक पिंक नहीं है.
II. कुछ ब्लैक ब्रेड हैं.
III. कोई ब्लैक बियर्ड नहीं है.
(a) केवल I और II
(b) केवल III
(c) केवल III और IV
(d) या तो II याIII
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. कथन: सभी ट्रुथ लाई हैं.
कोई लाई वर्ड नहीं है.
कुछ वर्ड फाइल हैं.
कोई फाइल फोल्डर नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कोई वर्ड ट्रुथ नहीं है.
II. कुछ वर्ड फोल्डर नहीं है.
III. सभी फाइल लाइज हैं.
IV. कोई फोल्डर ट्रुथ नहीं है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल I और II
(c) केवल II
(d) केवल III और IV
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति L, M, N, O, P, Q, R और S जो कि एक पंक्ति में बैठे हैं जिनमें से कुछ का मुख उत्तर कि ओर है और कुछ का मुख दक्षिण कि ओर है. उनके विभिन्न पेशे हैं अर्थात इंजीनियर, डॉक्टर, फैशन डिजाइनर, वकील, प्रबंधक, लेखाकार, मानव संसाधन और संगीतकार लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. N पंक्ति के अंत में नहीं बैठा है. वह व्यक्ति जो मानव संसाधन है वह लेखाकार और संगीतकार के मध्य बैठा है. वह व्यक्ति जो इंजिनियर है वह S, जो कि पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है उसके बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है. दोनों N और इंजिनियर का मुख समान दिशा कि ओर है. तीन से अधिक व्यक्ति N और R जो मानव संसाधन है उनके मध्य बैठे हैं. प्रबंधक के दायें बैठे व्यक्तियों कि संख्या L जो कि एक वकील के उसके दायें बैठे व्यक्तियों से दो अधिक है. O एक लेखाकार है और उसके दोनों निकटतम पडोसिओं का मुख समान दिशा कि ओर है. R के निकटतम पडोसी का मुख विपरीत दिशा कि ओर है. P, Q के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है और उसका मुख उत्तर दिशा कि ओर है. डॉक्टर का मुख दक्षिण कि ओर है और वह N नहीं है. O का मुख दक्षिण कि ओर है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन डॉक्टर है?
(a) P
(b) S
(c) M
(d) Q
(e) L
Q12. निम्नलिखित में से कौन Q के ठीक दायें बैठा है?
(a) लेखाकार
(b) M
(c) प्रबंधक
(d) O
(e) दोनों (a) और (d)
Q13. निम्नलिखित में से कौन प्रबंधक है?
(a) P
(b) S
(c) M
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. P व्यवसाय क्या है?
(a) संगीतकार
(b) लेखाकार
(c) मानव संसाधन
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) या तो (a) या (b)
Q15. कितने व्यक्तियों का मुख दक्षिण कि ओर है?
(a) दो
(b) एक
(c) चार
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं