Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions in Hindi for IBPS...

Reasoning Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains Exam

प्रिय पाठको,
 Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की इनपुट पंक्ति दी जाती है, प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है. निम्नलिखित एक इनपुट और पुनर्व्यवस्था का उदहारण है. ( सभी संख्या दो अंकों की संख्या है)
इनपुट     :  unless 46 that 54  format 26 dean 68 both 32
चरण I    :   both unless 46 that 54 format 26 dean 32 68
चरण II  :   dean both unless 46 that format 26 32 68 54
चरण III :  format dean both unless that 26 32 68 54 46
चरण IV  : that format dean both unless 26 68 54 46 32
चरण V   : unless that format dean both 68 54 46 32 26



और चरण V उपरोक्त इनपुट की पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण है। 
उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
इनपुट: motor  48  wall  36  stack  64  have  52  get  18

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा पांचवें चरण में ‘64’ का स्थान दिखाता है?
(a) बाएं छोर से आठवाँ
(b) बाएं छोर से छठा
(c) दायें छोर से चौथा
(d) दायें छोर से छठा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा चरण IV में “18” के दायें से दूसरे के बाएं से चौथा कौन सा होगा?
(a) got
(b)mobile
(c) has
(d) stock
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. पुन: व्यवस्थापन अंतिम चरण में, ‘wall’, ‘18’ से संबंधित है और ‘stack’, ‘36’ से एक निश्चित रूप से संबंधित है. उसी प्रारूप से ‘motor’ निम्नलिखित में से किस से संबंधित है?
(a) 48
(b) 52
(c) 64
(d) got
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. अंतिम से पहले आउटपुट में  ‘have’ और ‘18’  के मध्य कितने तत्व(शब्द और संख्या) हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) छ:
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. निम्नलिखित आउटपुट कौन सा चरण होगा?
motor have get wall 36 stack 18 64 52 48
(a) चरण IV
(b) चरण V
(c) चरण VI
(d) चरण VII
(e) चरण III

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G एक सात मंजिला इमारत में रहते हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. सबसे नीचे वाली मंजिल कि संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाले मंजिल कि संख्या 7 है.
उन सभी को विभिन्न ब्रांड पसंद है अर्थात Puma, HRX, Nike, Reebok, Woodland, Fila और Adidas लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. C को woodland पसंद है और वह Reebok पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक नीचे विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. E, F के किसी एक ऊपर वाली मंजिल पर रहता है लेकिन विषम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है. Nike और Reebok के मध्य रहने वाले व्यक्तियों कि संख्या उतनी ही है जितनी Reebok और Adidas पहनने वाले व्यक्ति के मध्य है. B को Puma ब्रांड पसंद है और वह E के ठीक नीचे विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. वह व्यक्ति जिसे HRX पसंद है वह Puma पसंद करने वाले के ठीक ऊपर रहता है. D को Nike पसंद नहीं है. F और G, जिसे Reebok पसंद है उनके मध्य एक मंजिल है. वह व्यक्ति जिसे Nike पसंद है वह Adidas पसंद करने वाले के ऊपर रहता है.


Q6. निम्नलिखित में से किसे Fila पसंद है?
(a) C
(b) A
(c) F
(d) D
(e) G

Q7. A निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) छठी
(b) सबसे ऊपर
(c) भूतल/सबसे नीचे
(d) पांचवीं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखितमें से किसे Reebok पसंद है?
(a) A
(b) G
(c) D
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. G निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है
(a) दूसरी
(b) चौथी
(c) पहली
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) पांचवीं

Q10. यदि B, Woodland से संबंधित है और उसी प्रकार C, Adidas से संबंधित है तो उसी प्रकार A किस से संबंधित है?
(a) HRX
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) Puma
(d) Reebok
(e) Fila

Directions(11-15): इन प्रश्नों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शया गया है. कथनों के नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गये हैं. दिए गये निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और सही उत्तर का चयन कीजिये.


Q11. कथन:
A < D = M ≥ R; S ≥ M ≥ N
निष्कर्ष:
I. R < S
II. R = S
(a) न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है
(b) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(c) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(d) दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं
(e) केवल निष्कर्ष II सत्य है

Q12. कथन:
E > Z = U ≥ T; Y > U ≥ X
निष्कर्ष:
I. E > Y
II. E > X
(a) दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं
(b) न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है
(c) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(d) केवल निष्कर्ष II सत्य है
(e) केवल निष्कर्ष I सत्य है

Q13. कथन:
A ≥ B ≤ C = T, A < L ≥ V
निष्कर्ष:
I. V ≤ C
II. C > V
(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है
(c) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(d) केवल निष्कर्ष II सत्य है
(e) दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं

Q14. कथन: 
D < E ≤ C; A > D; B ≥ C
निष्कर्ष:
I. B > D
II. A ≥ C
(a) न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है
(b) दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं
(c) केवल निष्कर्ष II सत्य है
(d) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(e) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है

Q15. कथन:
D > E ≥ C; A > D; B ≥ C
निष्कर्ष:
I. A > C
II. E < A
(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(c) केवल निष्कर्ष II सत्य है
(d) न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है
(e) दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं

You May also like to Read:
      Reasoning Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains Exam | Latest Hindi Banking jobs_4.1     Reasoning Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains Exam | Latest Hindi Banking jobs_5.1
    Reasoning Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains Exam | Latest Hindi Banking jobs_6.1