प्रिय पाठकों,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. Reasoning Question for IBPS PO and Clerk Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P, Q, R, S, T, U और V सात व्यक्तियों दीवाली के त्योहार पर अलग-अलग रंग का कुर्ता पहना है – गुलाबी, लाल, काला, हरा, पीला, नीला और बैगनी – और पजामा भी अलग-अलग रंग – नीला, लाल, गुलाबी, काला, क्रीम, पीला और इंडिगो का पहना है. कर्मचारियों के कुर्ते का रंग और पजामे का रंग आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. किसी भी कर्मचारी ने समान रंग का कुर्ता और पजामा नहीं पहना है.
Q ने लाल कुर्ता पहना है और उसने क्रीम या पीले रंग का पजामा नहीं पहना है. S ने हरे रंग का कुर्ता पहना है और इंडिगो पजामा पहना है. P के कुर्ते का रंग और U के पजामे का रंग समान है. T के कुर्ते का रंग और R के पजामे का रंग समान है. V ने नीले रंग का कुर्ता पहना है और T ने नीले रंग का पजामा पहना है. U ने कोई भी पीले रंग की ड्रेस नहीं पहनी है. लाल और नीले रंग के कुर्ते और पजामें का कॉम्बिनेशन किसी भी व्यक्ति ने नहीं पहना है.
Q1. P के पजामे का रंग क्या है?
(a) गुलाबी
(b) क्रीम
(c) नीला
(d) काला
(e) लाल
Q2. V के पजामे का रंग क्या है?
(a) लाल
(b) क्रीम
(c) गुलाबी
(d) इंडिगो
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. बैगनी रंग का कुर्ता किसने पहना है?
(a) R
(b) U
(c) R या U
(d) डाटा आपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. U के कुर्ते का रंग कौन सा है?
(a) नीला
(b) बैगनी
(c) हरा
(d) डाटा आपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. Q के पजामे का रंग क्या है?
(a) लाल
(b) गुलाबी
(c) इंडिगो
(d) गुलाबी/काला
(e) डाटा आपर्याप्त
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति S, R, N, L, M, T, O और P एक वृत्त के आकार में केंद्र की ओर मुख करके बैठे है. सभी आठ व्यक्ति अलग-अलग पेशे से सम्बंधित है अर्थात — पत्रकार, डॉक्टर, क्रिकेटर, शिक्षक, अकाउंटेंट, दुकानदार, पेंटर और पर्यवेक्षक आवश्यक नहीं इसी क्रम में बैठे हो.
M, O के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. डॉक्टर, M के ठीक दायें बैठा है और M, रिपोर्टर नहीं है. R, P के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है. न ही R न ही P, M के निकटतम पडोसी है. T शिक्षक है और वह डॉक्टर के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. दुकानदार, शिक्षक के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. पेंटर, M के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. S जोकि कक्रिकेटर है T और P के ठीक मध्य बैठा है. अकाउंटेंट, क्रिकेटर के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. N, T के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन रिपोर्टर है?
(a) O
(b) L
(c) N
(d) R
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. R के सन्दर्भ में S का स्थान कौन सा है?
(a) दायें से तीसरा
(b) दायें से दूसरा
(c) बायें से तीसरा
(d) बायें से दूसरा
(e)दायें से चौथा
Q8. कितने व्यक्ति P और N के बीच में बैठे है जब N की ओर से घडी की विपरीत दिशा में गिनना शुरू करते है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q9. दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) शिक्षक – पेंटर
(b) पर्यवेक्षक – दुकानदार
(c) क्रिकेटर – रिपोर्टर
(d) डॉक्टर – अकाउंटेंट
(e) दुकानदार – डॉक्टर
Q10. उपरोक्त दी गयी व्यवस्था के अनुसार निम्न में से कौन सा कथन गलत है?
(a) N, पर्यवेक्षक के ठीक दायें बैठा है
(b) दुकानदार, क्रिकेटर के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है
(c) डॉक्टर, पर्यवेक्षक और अकाउंटेंट के ठीक मध्य बैठा है
(d) L न तो शिक्षक है और न ही पर्यवेक्षक है
(e) यहाँ केवल तीन व्यक्ति S और N के मध्य बैठे है
Directions (11-15): दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में एक प्रश्न है और उसके नीचे दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी जा रही सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिये-
(a) यदि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q11. P, Q, R, S और T एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है. निम्न में से कौन R के ठीक दायें बैठा है?
I. P और T, S की दोनों ओर बैठे है.
II. Q, T के ठीक बायें है.
Q12. निम्न में से कौन सीमा के ठीक दायें बैठा है जब पुष्पा, सीमा, मीता, रीता और सरिता वृत्त के आकार में केंद्र की ओर मुख करके बैठे है?
I. मीता, पुष्पा और सरिता के ठीक मध्य बैठी है.
II. रीता, सरिता के बायें से दुसरे स्थान पर बैठी है.
Q13. पांच मित्रो P, Q, R, S और T में, उनको प्राप्त होने वाले वेतन में से किसका स्थान तीसरा है?
I. T का वेतन P और Q से अधिक है परन्तु S से अधिक नहीं है.
II. R का वेतन इन सभी में सबसे कम है.
Q14. A, B, C, D और E में से कौन सबसे लम्बा है?
I. C, B और E से लम्बा है.
II. E , D औरA से लम्बा है. D, B और C से लम्बा है.
Q15. कोड़ भाषा में ‘ta’ से क्या तात्पर्य है?
I. कूट भाषा में ‘pa ta ja’ का अर्थ ‘over and above’ है.
II. कूट भाषा में ‘ho ka pa’ का अर्थ ‘come over here’ है.
You May also like to Read: