Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for RRB PO and...

Reasoning Questions for RRB PO and Clerk Exam 2017 in hindi

प्रिय पाठकों, 

New-Pattern-Reasoning-Questions-for-RRB-PO-Exam

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. और उसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम 47 दिन के स्टडी प्लान के अनुसार आपको Night Class Reasoning Question के प्रश्न उपलब्ध करा रहे हैं. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.



Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए.


नौ अध्यापक A, B, C, D, E, F, G, H, और I भिन्न रंग जैसे : नारंगी, भूरा, बैंगनी, पीला, क्रीम, गुलाबी, सफेद, काले और लाल पसंद हैं परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. वे सभी भिन्न मंजिल पर रहते हैं. निचली मंजिल की संख्या एक है और इस प्रकार ऊपरी मंजिल की संख्या नौ तक है. केवल तीन अध्यापक, I और लाल रंग पसंद करने वाले अध्यापक जो विषम संख्या वाली मंजिल पर रहते हैं लेकिन इनमें से कोई भी ऊपरी मंजिल या निचली मंजिल पर नहीं रहता, के बीच रहते हैं. F, G और E को बैंगनी रंग पसंद नहीं है. I और A के बीच केवल एक अध्यापक रहता है, A जिसे काला रंग पसंद है. H और C के बीच केवल एक अध्यापक रहता है, जिसे क्रीम रंग पसंद है. D को नारंगी रंग पसंद है और वह सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. लाल और भूरा पसंद करने वाले अध्यापकों के मध्य केवल एक अध्यापक रहता है. B को सफ़ेद रंग पसंद है और A के रहने वाली मंजिल के ठीक नीचे की मंजिल पर रहता है. E, C के रहने वाली मंजिल के ठीक ऊपर या नीचे वाली मंजिल पर नहीं रहता. E पहली मंजिल पर नहीं रहता. वहां E और भूरा पसंद करने वाले अध्यापक के बीच जितने अध्यापक रहते है उतने ही G और पीला रंग पसंद करने वाले अध्यापक के बीच रहते है. I और H, जिसे गुलाबी रंग पसंद है, जिनके बीच केवल दो अध्यापक रहते हैं. 


Q1. F को निम्नलिखित में से कौन सा रंग पसंद है?
(a) लाल
(b) गुलाबी
(c) क्रीम
(d) भूरा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से किसे बैंगनी रंग पसंद है?
(a) A
(b) D
(c) E
(d) I
(e) B

Q3. निम्नलिखित में से कौन सबसे ऊपर वाली मंजिल पर रहता है?
(a) B
(b) E
(c) F
(d) G
(e) A

Q4. निम्नलिखित में से कौन I और E की मंजिलों के मध्य रहता है?
(a) A
(b) C
(c) D
(d) G
(e) B

Q5. यदि A बैंगनी से संबंधित है और H क्रीम से संबंधित है, उसी प्रकार B किस से संबंधित है
(a) पीला
(b) गुलाबी
(c) नारंगी
(d) लाल
(e) क्रीम

Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी का अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में: 
“air quality control system” को “ Q1Z  L19H  X17J  K3X” लिखा जाता है
“ water clean may good” को “Q23D  C7T  M3X  X13N” लिखा जाता है
“white and black cow” को “D23D  V3X  C1Z  J2Y” लिखा जाता है
“school is open now” को “K19H  R9R  M15L  V14M” लिखा जाता है


Q6.दी गई कूट भाषा में ‘student’ का कूट क्या है?
(a)H19T
(b)T19S
(c)H19S
(d)S19H
(e)इनमें से कोई नहीं

Q7. दी गई कूट भाषा में ‘University’ का कूट क्या है?
(a)X20F
(b)F21X
(c)X21F
(d)X21G
(e)इनमें से कोई नहीं

Q8.यदि “white dog” का कूट “D23D  F4W ” है तो “dog bark” का कूट क्या होगा?
(a)J3Y  C4W
(b)C4W  J11Y
(c) J1Y  C4W
(d)F4W  J2Y
(e)इनमें से कोई नहीं

Q9.दी गई कूट भाषा में ‘manifesto’ का संभावित कूट क्या हो सकता है?
(a) M13M
(b)N13N
(c) N14M
(d)M13N
(e)इनमें से कोई नहीं

Q10. दी गई कूट भाषा में ‘Accident’ का कूट क्या है?
(a)S1Z
(b)S26Z
(c) S1A
(d)T1Z
(e)इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दो कथन (A) और (B) दिए गए हैं| यह दो कथनों के कारण और प्रभाव हो सकते हैं| ये दो कथन एक ही कारण के प्रभाव हो सकते हैं या स्वतंत्र कारण हो सकते हैं| दिए गए कथन किसी संबंध के बिना भी स्वतंत्र कारण हो सकते हैं| प्रत्येक प्रश्नों में दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उत्तर दें   
(1) यदि कथन (A) कारण है और कथन (B) उसका प्रभाव है
(2) यदि कथन (B) कारण है और कथन I उसका प्रभाव है
(3) यदि कथन (A) और (B) दोनों स्वतंत्र कारण हैं
(4) यदि कथन (A) और (B) दोनों स्वतंत्र कारण के प्रभाव हैं 
(5) यदि कथन (A) और (B) दोनों सामान्य कारण के प्रभाव हैं

Q11. A. भारतीय सरकार ने टेलीविजन पर कुछ फिल्म चैनलों के प्रसारण पर तत्काल प्रतिबंध का आदेश दिया है.
B. कुछ सामाजिक कार्यकर्ता एक साथ आए हैं और पूरे भारत में टेलीविजन पर ‘वयस्क’ फिल्में प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

Q12. A. हाल ही में देश में रोजगार परिदृश्य में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.
B. नौकरी पाने के लिए विदेश में वाले व्यक्तियों की संख्या में हाल ही में वृद्धि हुई है.

Q13. A. सरकार ने सभी महत्वपूर्ण स्थानों और विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा जांच को कड़ा कर दिया है.
B. आतंकवादी हमलों की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ रही हैं.

Q14. A. उच्च न्यायालय ने शहर में सभी सड़कों की मरम्मत के लिए एक समय सीमा तय की है.
B. शहर में सड़क विकास प्राधिकरण एक जरूरी आधार पर सड़क मरम्मत कार्य कर रहे हैं.

Q15. A. देश में कई महामारियों का प्रकोप हुआ है.
B. हाल ही में एक बुरी बाढ़ की स्थिति थी जो देश के अधिकांश हिस्सों में कभी भी अनुभव नहीं की गई थी.

यहाँ भी देखें:
Reasoning Questions for RRB PO and Clerk Exam 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1