Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G, और H एक आठ मंजिल वाली इमारत में रहते हैं. भूतल की संख्या एक है और अगली मंजिल की संख्या दो है इसी प्रकार आगे. वे सभी विभिन्न शहरों से संबंधित हैं अर्थात नोएडा, पुरी, कोहिमा, नागपुर, पुणे, दिसपुर, मुंबई और इंफाल लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. उन्हें विभिन्न रंग भी पसंद है अर्थात लाल, नीला, सफेद, काला, गुलाबी, बैंगनी, पीला और हरा लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
A और हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति दोनों सम संख्या वाली मंजिल पर रहते हैं लेकिन सबसे ऊपर वाली मंजिल पर नहीं और उनके मध्य तीन मंजिले हैं. F, तीसरी मंजिल पर रहता है और वह दिसपुर से संबंधित है. H, नॉएडा से संबंधित है और वह A के ठीक नीचे रहता है. B, पूरी से संबंधित है. B और H के मध्य दो मंजिल हैं. B और G जो कोहिमा से संबंधित है उनके मध्य केवल एक मंजिल है. C, D जिसे पीला रंग पसंद है उसके ठीक ऊपर रहता है. पीला रंग पसंद करने वाले और बैंगनी रंग पसंद करने वाले के मध्य दो मंजिल हैं. वह व्यक्ति जिसे गुलाबी रंग पसंद है वह इम्फाल से संबंधित है वह विषम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है. वह व्यक्ति जो पूने से संबंधित है वह लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के किसी एक नीचे वाली मंजिल पर रहता है. दिसपुर से संबंधित व्यक्ति और काला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य उतने ही व्यक्ति रहते हैं जितने काला रंग पसंद करने वाले और सफ़ेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य रहते हैं. वह व्यक्ति जिसे हरा रंग पसंद है वह A के ऊपर रहता है. वह व्यक्ति जिसे नीला रंग पसंद है, वह पुणे से संबंधित व्यक्ति के नीचे रहता है. C और E जो की नागपुर से संबंधित है उनके मध्य उतनी ही मंजिलें हैं जितनी A और लाल रंग पसंद करने वाले के मध्य हैं.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सबसे ऊपर रहता है?
(a) B
(b) E
(c) G
(d) D
(e) C
Q2. निम्नलिखित में से किसे नीला रंग पसंद है?
(a) E
(b) B
(c) F
(d) A
(e) H
Q3. निम्नलिखित में से कौन मुंबई से संबंधित है?
(a) E
(b) A
(c) G
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4.यदि C लाल रंग से संबंधित है और E काले रंग से संबंधित है तो उसी प्रकार B किस से संबंधित है?
(a) लाल
(b) पीला
(c) हरा
(d) नीला
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5.E निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) तीसरी
(b) चौथी
(c) पांचवीं
(d) छठी
(e) दूसरी
Q6. शब्द LAMBASTE के पहले, तीसरे, सातवें और आठवें वर्ण से कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते हैं, प्रत्येक वर्ण को प्रत्येक शब्द में एक बार प्रयोग करके?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार से अधिक
Directions (7-9): निम्नलिखित व्यवस्था को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
4 9 4 9 2 3 2 1 5 7 9 3 5 8 5 2 5 6 1 8 5 9 7 2 6 2 4 2 5 8 3 1 6 2 4
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा बाएं छोर से बाईसवें अंक के बाएं से सातवाँ अंक कौन सा है?
(a) 9
(b) 1
(c) 6
(d) 5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने 2 हैं जिनके ठीक आगे एक वर्ग है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि सभी विषम अंकों को उपरोक्त व्यवस्था से हटा दिया जाए, तो उपरोक्त व्यवस्था में कौन सा बाएं छोर से दसवां होगा?
(a) 6
(b) 2
(c) 4
(d) 8
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (10-12): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात पडोसी S, P, L, Q, R, M और I एक ही इमारत की एक से सात विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं. (पहली मंजिल की संख्या 1 है उस से ऊपर वाली की संख्या दो है और इसी प्रकार सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या सात है.) I और M के मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं. M, S के ऊपर वाली मंजिल पर रहता है, जो एक विषम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है. P पहली मंजिल पर नहीं रहता है. I पहली मंजिल पर नहीं रहता है. R और S के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं. Q न तो पहली मंजिल पर रहता है न ही चौथी मंजिल पर रहता है. M छठी या सातवीं पर नहीं रहता है.
Q10. M के ठीक ऊपर कौन रहता है?
(a) L
(b) P
(c) Q
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. L और P के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म पहली मंजिल और सबसे ऊपर वाली मंजिल पर क्रमश: रहता है?
(a) L, Q
(b) Q, P
(c) I, Q
(d) L, I
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (13-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ पर छ: प्रकार के टूथपेस्ट हैं – पेप्सोडेंट, बाबुल, कोलगेट, क्लोज़अप, ओरल-बी और विको – इन्हें एक दूकान में बाएं से दायें एक विज्ञापन पर 1 से 6 संख्या तक दर्शाया जाता है. क्लोज़अप और कोलगेट को एक दूसरे के अगले स्थान पर दर्शाया गया है. कोलगेट और विको के मध्य तीन प्रकार के टूथपेस्ट को दर्शाया जाता है. पेप्सोडेंट को ओरल-बी और क्लोज़अप के मध्य दर्शाया जाता है लेकिन बबूल से तीन स्थान दूर जिसे क्लोज़अप के साथ नहीं दर्शाया जा सकता. न तो बबूल न ही विको को पहले स्थान पर दर्शाया जा सकता है.
Q13. ओरल-बी और बबूल के मध्य निम्नलिखित में से कौन सा टूथपेस्ट है?
(a) कोलगेट
(b) विको
(c) पेप्सोडेंट
(d) क्लोज़अप
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा टूथपेस्ट पेप्सोडेंट के ठीक बाएं स्थान पर दर्शाया जाता है?
(a) क्लोज़अप
(b) या तो क्लोज़अप या ओरल-बी
(c) ओरल-बी
(d) बबूल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन से स्थान पर पेप्सोडेंट को दर्शाया गया है?
(a) 2
(b) 4
(c) 3
(d) 5
(e) इनमें से कोई नहीं