Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for RBI ASSISTANTS Mains...

Reasoning Questions for RBI ASSISTANTS Mains 2017

Reasoning Questions for RBI ASSISTANTS Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Directions
(1-5):
नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में चार कथन दिए गए हैं, जिसका अनुसरण तीन
निष्कर्षों
I, II और III द्वारा दिया गया है. ज्ञात तथ्यों से अलग होने
पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है
. दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक
पढ़िए और ज्ञात तथ्यों को नज़रअंदाज करते हुए निर्णय कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष दिए
गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है
.
उत्तर दीजिये

Q1.कथन:
सभी अंगूर प्लम हैं.
सभी प्लम संतरे हैं.
कुछ संतरे सेब हैं.
कुछ सेब अमरूद हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ संतरे अंगूर हैं.
II. कुछ अमरूद संतरे हैं.
III. कुछ सेब प्लम हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b)केवल I और II अनुसरण करता है
(c)केवल I और III अनुसरण करता है
(d)सभी I, II औरIII अनुसरण करता है
(e)इनमे से कोई नहीं
Q2.कथन:
कुछ पेट्स कुत्ते हैं.
कुछ कुत्ते बिल्लिया हैं.
कुछ कुत्ते चूहें हैं.
कोई चूहा बकरी नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ बिल्लिया चूहे हैं.
II. कोई बिल्लियां चूहा नहीं है.
III. कोई बकरी कुत्ता नहीं है.
(a) कोई भी अनुसरण नहीं करता
(b) केवल Iअनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e)केवल या तो I या II अनुसरण करता है
Q3.कथन:
कुछ गुलाब चमेली हैं.
कुछ चमेली गेंदे हैं.
सभी गेंदे मैरीगोल्ड्स हैं.
सभी मैरीगोल्ड्स
सूरजमुखी हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी गेंदे सूरजमुखी हैं.
II. कुछ चमेली मैरीगोल्ड्स हैं.
III. कुछ चमेली सूरजमुखी हैं.
(a) सभी अनुसरण करते है
(b) केवल I अनुसरण करते है
(c) केवलII और III अनुसरण करते है
(d) केवल I और II अनुसरण करते है
(e)इनमे से कोई नहीं


Q4.
कथन:
कुछ फ्लैट घर हैं.
कुछ घर बंगले हैं.
कोई बंगला होटल नहीं है.
सभी होटल रेस्तरां हैं.
निष्कर्ष:
I. कोई बंगला रेस्टोरेंट नहीं
है
.
II. कुछ घर होटल हैं.
III. कुछ रेस्तरां होटल हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल III अनुसरण करता है
(c) केवल II & III अनुसरण करता है
(d) कोई भी अनुसरण नहीं करता
(e)इनमे से कोई नहीं
Q5.कथन:
कुछ नींबू मिर्च हैं.
कोई मिर्च बैंगन नहीं है.
सभी बैगन स्वीट्स हैं.
कुछ स्वीट्स डेसर्ट हैं.
निष्कर्ष:
I. कोई मिर्च स्वीट्स नहीं
है
.
II. कुछ नींबू डेसर्ट हैं.
III. कुछ बैगन डेसर्ट हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) कोई भी अनुसरण नहीं करता
(e)इनमे से कोई नहीं
Directions
(6-10):
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
A, C, E, I,
O, N, P
और S एक एमएनसी में कार्य करने वाले आठ व्यक्ति है. वह मीटिंग में एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे
है, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में बैठे हो
. इनमे से सभी अलग-अलग पद पर
आसीन है
, अर्थात अध्यक्ष, एमडी, जीएम, सीए, मानव संसाधन, उपाध्यक्ष, चेयरमैन और उपसचिव, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. C, उप सचिव के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. केवल दो व्यक्ति उपाध्यक्ष और S के बीच में बैठे है. जीएम और एमडी निकटतम पडोसी है. न ही C न ही S जीएम या एमडी है. जीएम, उपाध्यक्ष का निकटतम पडोसी नहीं है. सीए, O के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जोकि जीएम  नहीं है. N, चेयरमैन के ठीक दायें बैठा है. उप-सचिव, A के बायें से दूसरे स्थान
पर स्थित है
, जोकि S का निकटतम पडोसी नहीं है. उप-सचिव, मानव संसाधन और सीए दोनों का निकटतम पडोसी है.
C
चेयरमैन नहीं है. I, C का निकटतम पडोसी नहीं है. E, उप-सचिव का निकटतम पडोसी नहीं है
.
Q6. निम्नलिखित में से कौन कंपनी का चेयरमैन है?
(a) E
(b) A
(c) I
(d) P
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कंपनी के किस पद पर O विद्यमान है?
(a) चेयरमैन
(b) मानव संसाधन
(c) एमडी
(d) उप-सचिव
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. चेयरमैन और अध्यक्ष के मध्य कितने लोग स्थित है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन I का निकटतम पडोसी है?
(a) उप-सचिव, सीए
(b) चेयरमैन, उपाध्यक्ष
(c) चेयरमैन, मानव संसाधन
(d) उप-सचिव, चेयरमैन
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) A, चेयरमैन है और N के ठीक दायें बैठा है.
(b) अध्यक्ष और मानव संसाधन, P के निकटतम पडोसी है.
(c) N उपाध्यक्ष है और E के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है.
(d) कोई भी सत्य नहीं है
(e) सभी सत्य है
Directions
(11-15):
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
.
एक स्कूल के बारह
छात्र
  N, O, P, Q, R, S, T, U, V, W, X और Y है जोकि दो समान्तर ईमारत
में स्थित है
. ईमारत का मुख पश्चिम की ओर है और ईमारत 2  का मुख
पूर्व की ओर है
. छात्र P, Q, R, S, T, U ईमारत 1 में स्थित है और  N, O, V, W, X , Y ईमारत 2 में स्थित है. ईमारत 1 का प्रत्येक छात्र, ईमारत 2 के छात्र के ठीक विपरीत स्थित है.
·      छात्र V, जोकि ईमारत के एक अंत पर
स्थित है
, छात्र Y के बायें से दूसरे स्थान
पर स्थित है
.
·      छात्र N और O के बीच केवल दो छात्र स्थित है.
·      वार्ड S और T के बीच केवल एक छात्र स्थित है.
·      छात्र U, Q के दायें से तीसरे स्थान पर स्थित है.
·      छात्र U, या तो V या Y के विपरीत नहीं है.
·      छात्र S और T, V के विपरीत नहीं है. छात्र P, छात्र S के आसन्न है.
·      छात्र W, जोकि T के विपरीत नहीं है, N के आसन्न नहीं है.
Q11.कौन सा छात्र Q के विपरीत है?
(a) N
(b) Y
(c) W
(d) X
(e)O
Q12. R और S के बीच कितने छात्र स्थित
है
?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d)एक
(e)इनमे से कोई नहीं
Q13.छात्र  R, छात्र 
X
से सम्बंधित है उसी प्रकार
छात्र
  U, छात्र O से सम्बंधित है, दी गयी जानकारी के आधार पर, निम्नलिखित में से
कौन समान आधार पर
Q से सम्बंधित होगा?
(a) N
(b) V
(c) W
(d)Y
(e)इनमे से कोई नहीं
Q14.निम्नलिखित में से कौन सा छात्र ईमारत के अंत
में स्थित है
?
(a) V, O
(b) U, Q
(c) V, W
(d) R, T
(e)इनमे से कोई नहीं
Q15.निम्नलिखित में से कौन सा
कथन
P के सन्दर्भ में सत्य है?
(a) छात्र Y, छात्र P के विपरीत है.
(b) छात्र  N, छात्र P के विपरीत स्थित छात्र का निकटतम पडोसी नहीं है.
(c) छात्र S, वार्ड P के आसन्न नहीं है.
(d) छात्र P, दायें अंत से दूसरे स्थान
पर स्थित है
.
(e)छात्र O, छात्र P के बायें से तीसरे स्थान पेर स्थित छात्र के
विपरीत है
.


Reasoning Questions for RBI ASSISTANTS Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning Questions for RBI ASSISTANTS Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1Reasoning Questions for RBI ASSISTANTS Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Reasoning Questions for RBI ASSISTANTS Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1