Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for RBI ASSISTANTS Mains...

Reasoning Questions for RBI ASSISTANTS Mains 2017

Reasoning Questions for RBI ASSISTANTS Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions
(1-5):
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
एक स्कूल के आठ
छात्र
A,B,C,D,E,F,G और H है जोकि तीन अलग-अलग समूह P, Q और R से सम्बंधित है. इनमे से प्रत्येक को अलग-अलग रंग पसंद है, अर्थात नीला, पीला, नारंगी, सफेद, हरे, बैंगनी, भूरे और काले, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इनमे से एक समूह में तीन से अधिक छात्र नहीं है.
D को भूरा रंग पसंद है और वह R समूह से सम्बंधित नहीं है. H, समूह Q से सम्बंधित नहीं है और उसे न ही पीला या सफ़ेद रंग पसंद नहीं है. E, समूह Q से सम्बंधित है और उसे न ही नीला न ही पीला रंग
पसंद है
. G, समूह P से सम्बंधित है, केवल C के साथ जोकि काला रंग पसंद करता है. A और F, E के सामान समूह से सम्बंधित नहीं है. वह जिसे नीला रंग पसंद है
वह समूह
Q से सम्बंधित है. वह जिसे नारंगी रंग पसंद है वह समूह P से सम्बंधित है. वह जो समूह Q से सम्बंधित है उसे न ही सफ़ेद न ही हरा रंग पसंद है. F को पीला रंग पसंद नहीं है
.

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा रंग H को पसंद है?
(a) नारंगी
(b) हरा
(c) भूरा
(d) नीला
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा छात्रों का समूह, Q समूह से सम्बंधित है?
(a) BDE
(b) CDE
(c) DEH
(d) BDA
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से किसे बैगनी रंग पसंद है?
(a) B
(b) A
(c) E
(d) D
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता


Q4.
निम्नलिखित में से किस समूह
से
A सम्बंधित है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सत्य है?
(a) D – P – काला
(b) D – Q – भूरा
(c) B – R – हरा
(d) सभी सत्य है
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions
(6-10):
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
.
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E,F, G और H एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख
करके बैठे है
. इनमे से प्रत्येक अलग-अलग शहरों से सम्बंधित है, अर्थात, नोएडा, जयपुर, चंडीगढ़, कानपुर, हरिद्वार, शिमला, पटना और कोच्चि परन्तु
आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो
.
E, G के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जो जयपुर से सम्बंधित है, E के ठीक दायें बैठा है, जोकि नॉएडा से सम्बंधित नहीं है. B, H के दायें से चौथे स्थान पर स्थित है. न ही B न ही H, E के निकटतम पडोसी है. F, कानपूर से सम्बंधित है और जयपुर से सम्बंधित व्यक्ति के दायें से तीसरे
स्थान पर बैठा है
. वह व्यक्ति जो शिमला से सम्बंधित है, कानपूर से
आने वाले व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
. वह व्यक्ति जो पटना से आता है, E के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. A का सम्बन्ध चंडीगढ़ से है और
वह
F और H  के ठीक मध्य में बैठा है. वह व्यक्ति जो हरिद्वार से आता है, चंडीगढ़ से
सम्बंधित व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
. C, F के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है
.
Q6. वह व्यक्ति जो C और D के ठीक मध्य स्थित है वह किस शहर से सम्बंधित
है
?
(a) नोएडा
(b) हरिद्वार
(c) जयपुर
(d) कोच्चि
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. शिमला से कौन आता है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से किस शहर से H  आता है?
(a) पटना
(b) कानपुर
(c) नोएडा
(d) चंडीगढ़
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से B के सन्दर्भ में कौन सा कथन सत्य है?
(a) B, F के दायें से दूसरे स्थान पर स्थित है.
(b) B, H के ठीक बायें स्थित है.
(c) B शिमला से आता है.
(d) सभी सत्य है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. नॉएडा से कौन आता है?
(a) D
(b) B
(c) E
(d) G
(e) इनमे से कोई नहीं

Directions
(11-13):
दिए गए प्रत्येक
प्रश्नों में एक प्रश्न है और उसके नीचे दो कथन संख्या
I और II दिए गए हैं. आपको यह निर्णय करना
है कि कथन में दी जा रही सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
. दोनों कथनों का अध्ययन
कीजिये और
उत्तर दीजिये-
 (a) यदि कथन I
की सामग्री अकेले
प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन
II की सामग्री अकेले
प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
.
(b) यदि कथन II की सामग्री अकेले
प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन
I की सामग्री अकेले
प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
.
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले
प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ
प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ
प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है
.
Q11. T, S से किस प्रकार सम्बंधित है?
I. S, Q का एकलौता पुत्र है, जोकि T का ससुर है.S की कोई बहन नहीं है.
II. T, P की माता की daughter-in-law है.
Q12. P, Q,
R, S
और T स्कूलों में से किस स्कूल में L पढता है?
I. J और B, क्रमशः R और T स्कूल में पढते है.
II. L, J या B के समान स्कूल में नहीं
पढता है
.
Q13. B के सन्दर्भ में A का स्थान क्या है, जब A, B, C, D और E एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख
करके बैठे है
?
I. C, E के बायें से दूसरे स्थान पर है और B के दायें से दूसरे स्थान पर है.
II. D, E का निकटतम पडोसी नहीं है.
Directions
(14-15):
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
.
A, B, C, D,
E
और F छ: मित्र है जोकि एक ईमारत में छ: अलग-अलग तल पर
रहते है
. इसमें सबसे नीचे का तल पहला तल है, और उस से उपर
का तल दूसरा तल है और इसी प्रकार
.
E और F एक सम संख्या वाले तल पर
रहते है
. B सबसे उपर के तल पर नहीं रहता है. C, A के ठीक नीचे वाले तल पर रहता है, और E, D के ठीक नीचे वाले तल पर रहता है. तीन व्यक्ति F और E के मध्य रहते है
.
Q14. निम्नलिखित में से कितने व्यक्ति B और A के बीच के तल पर रहते है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन 5 वें तल पर रहता है?
(a) F
(b) A
(c) C
(d) D
(e) इनमे से कोई नहीं


Reasoning Questions for RBI ASSISTANTS Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning Questions for RBI ASSISTANTS Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1Reasoning Questions for RBI ASSISTANTS Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Reasoning Questions for RBI ASSISTANTS Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1