प्रिय पाठको,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. reasoning question for bank exams. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये ओर प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक बैठक के दौरान, यहाँ आठ अध्यक्ष A, B, C, D, E, F, G और H, आठ देशो अर्थात भारत, ब्राजील, डेनमार्क, रूस, जापान, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और इटली का प्रतिनिधित्व करते है. परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. यह सभी एक वृताकार मेज के चारो ओर समान दूरी पर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है.
H, A के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है और रूस और दक्षिण अफ्रीका के अध्यक्षों के ठीक पास बैठा है. डेनमार्क का अध्यक्ष, D के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. B, कनाडा के अध्यक्ष के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है, जोकि A के पास नहीं बैठा है. रूस के अध्यक्ष, C के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है और इटली के अध्यक्ष के विपरीत है. केवल दो अध्यक्ष E और D के मध्य बैठे है. भारत के अध्यक्ष, G के ठीक बायें स्थान पर बैठे है. ब्राज़ील के अध्यक्ष, E के दायें से दुसरे स्थान पर बैठे है परन्तु B के निकट नहीं बैठे है.
Q1. C के ठीक दायें कौन बैठा है?
(a) दक्षिण अफ्रीका के अध्यक्ष
(b) भारत के अध्यक्ष
(c) जापान के अध्यक्ष
(d) डेनमार्क के अध्यक्ष
(e) कनाडा के अध्यक्ष
Q2. जापान के अध्यक्ष कौन है?
(a) C
(b) D
(c) A
(d) H
(e) E
Q3. यदि एक निश्चित आधार पर ‘A’ का संबंध ‘दक्षिण अफ्रीका’ से है और ‘F’ का संबंध ‘इटली’ से है, तो समान आधार पर ‘C’ किस से सम्बंधित होगा?
(a) जापान
(b) कनाडा
(c) डेनमार्क
(d) ब्राज़िल
(e) रूस
Q4. दी गयी जानकारी के आधार पर निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) E और रूस के अध्यक्ष के ठीक मध्य एक अध्यक्ष स्थित है
(b) F, डेनमार्क के अध्यक्ष के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है
(c) A, ब्राज़ील के अध्यक्ष के ठीक दायें बैठा है
(d) कनाडा का अध्यक्ष, इटली के अध्यक्ष के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है.
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा दो अध्यक्षों का समूह एक-दुसरे के विपरीत बैठा है?
(a) F और डेनमार्क के अध्यक्ष
(b) E और F
(c) रूस और ब्राज़ील के अध्यक्ष
(d) भारत के अध्यक्ष और जापान के अध्यक्ष
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में तीन कथन दिए गए है जिनका अनुसरण चार निष्कर्ष संख्या I, II, III और IV द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षो का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी कथन का तर्कपूर्ण रूप से अनुसरण करता है.
Q6. कथन:
a. सभी लिफ्ट्स पुल्लेयस है.
b. कुछ पुल्लेयस चेन्स है.
c. सभी चेन्स बेल्स है.
निष्कर्ष:
I. कुछ बेल्स लिफ्ट्स है.
II. कोई बेल लिफ्ट नहीं है.
III.कुछ पुल्लेयस बेल्स है.
IV. सभी चेन्स पुल्लेयस है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल या तो I या II अनुसरण करता है
(c) केवल III और IV अनुसरण करता है
(d) केवल या तो I या II और III अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. कथन:
a.कुछ पेजर रेडियो है.
b. कुछ रेडियो टेलीविजन है.
c. कोई टेलीविजन मैगज़ीन नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कोई पेपर मैगज़ीन नहीं है.
II. कोई रेडियो मैगज़ीन नहीं है.
III. कुछ रेडियो मैगज़ीन नहीं है.
IV. कुछ पेजर टेलीविजन है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल I और II अनुसरण करता है
(c) केवल या तो I या II अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. कथन:
a.कुछ डोर विंडो है.
b. सभी विंडो वाइट है.
c. कुछ वाइट ब्राउन है
निष्कर्ष:
I. कुछ विंडो ब्राउन है.
II. सभी डोर वाइट है.
III. कुछ डोर वाइट है.
IV. कोई विंडो ब्राउन नहीं है.
(a) केवल II अनुसरण करता है
(b) केवल III अनुसरण करता है
(c) केवल IV अनुसरण करता है
(d) केवल या तो I या IV और III अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. कथन:
a. कुछ एंट इन्सेक्ट है.
b. सभी एंट बटरफ्लाई है.
c. सभी इन्सेक्ट स्नैक है.
निष्कर्ष:
I. कुछ स्नेक एंट है.
II. कुछ बटरफ्लाई इन्सेक्ट है.
III. कुछ स्नेक बटरफ्लाई है.
IV. कुछ इन्सेक्ट एंट है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल या तो I या III अनुसरण करता है
(c) सभी अनुसरण करता है
(d) केवल IV अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. कथन:
a. कुछ पेज पेपर है.
b. कुछ पेपर कार है.
c. कोई कार वाइट नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ पेपर वाइट नहीं है.
II. कोई पेपर वाइट नहीं है.
III. कुछ पेपर वाइट है.
IV. कुछ पेज वाइट है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल I और IV अनुसरण करता है
(c) केवल I, III और IV अनुसरण करता है
(d) केवल या तो II या III अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न दिया गया है और दो कथन संख्या I और II दिया गया है. आपको निर्धारित करना है कि कथन में प्रदान किया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों का अध्ययन कीजिये और उत्तर दीजिये–
Q11. अप्रैल महीने के किस दिन P का जन्मदिन है?
I. P का जन्म, उसकी माँ के जन्म से ठीक 28 वर्ष बाद हुआ है.
II. उनकी माँ इस अगस्त 18 में 55 वर्ष 4 महीने और 5 दिन की हो जायेगी.
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(c) यदि या तो कथन I या II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिये पर्याप्त है
(d) यदि दोनों कथन में दिया गया डाटा साथ में प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
(e) यदि न तो डाटा I न ही II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने में पर्याप्त है.
Q12. कल कितने आगंतुकों ने प्रदर्शनी देखी?
I. प्रत्येक प्रविष्टि पास धारक अपने साथ तीन व्यक्ति तक ले जा सकता है.
II. कुल मिलाकर, कल 243 पास बेचे गए.
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(c) यदि या तो कथन I या II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिये पर्याप्त है
(d) यदि दोनों कथन में दिया गया डाटा साथ में प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
(e) यदि न तो डाटा I न ही II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने में पर्याप्त है.
Q13. एक कूट भाषा में, ‘lee pee tin’ का अर्थ ‘Always keep smiling’ है. तो smiling के लिए क्या कोड प्रयुक्त होगा?
I. ‘tin lut lee’ का अर्थ है ‘Always keep left’.
II. ‘dee pee’ का अर्थ है ‘Rose smiling.
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(c) यदि या तो कथन I या II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिये पर्याप्त है
(d) यदि दोनों कथन में दिया गया डाटा साथ में प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
(e) यदि न तो डाटा I न ही II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने में पर्याप्त है.
Q14. M, P, Q और K चार मित्र है. निम्न में से किसका भार सबसे अधिक है”
I. P का भार M और K से अधिक है परन्तु Q से कम है.
II.M का भार P और Q से कम है परन्तु K से अधिक है.
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(c) यदि या तो कथन I या II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिये पर्याप्त है
(d) यदि दोनों कथन में दिया गया डाटा साथ में प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
(e) यदि न तो डाटा I न ही II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने में पर्याप्त है.
Q15. निम्न K, L, M, N, O और P की अलग-अलग आयु है, निम्नलिखित में से कौन सबसे छोटा है?
I.L की आयु केवल K, और P से छोटी है. N न तो सबसे बड़ा है न ही सबसे छोटा है.
II.M, N से बड़ा है परन्तु सबसे बड़ा नहीं है
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) दोनों I और II
(d) या तो I या II
(e) न तो I न ही II
You May also like to Read: