Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for RBI Assistant Mains...

Reasoning Questions for RBI Assistant Mains 2017 In Hindi

प्रिय पाठको,

 Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2017
Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है.  reasoning question for bank examsके लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें. 

Directions (1–5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गये हैं जिनके नीचे I और II दो कथन दिए गए हैं. आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले हे वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष दिए गये कथनों का अनुसरण करता है. उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता ही
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता ही.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.

1. कथन: 
कुछ लाइट ग्रीन हैं.
कोई ग्रीन ट्री नहीं है.
कुछ ट्री पेन हैं.
निष्कर्ष: 
I. कुछ लाइट ट्री नहीं हैं.
II. सभी ट्री के लाइट होने कि संभावना है.

2. कथन: 
सभी माउस लैपटॉप हैं.
कुछ लैपटॉप सोनी हैं.
कोई सोनी क्सिओमी नहीं है.
निष्कर्ष: 
I. कुछ माउस सोनी है.
II. कुछ माउस क्सिओमी नहीं है.

3. कथन: 
कुछ रूरल ग्रामीण हैं.
सभी ग्रामीण बैंक हैं.
कुछ ग्रामीण गोमती हैं.
निष्कर्ष: 
I. कुछ रूरल गोमती नहीं है.
II. कोई बैंक गोमती नहीं है.

4. कथन:
कुछ कशी बरोदा है.
सभी कशी प्रथमा है.
कोई बरोदा आर्यावर्त नहीं है.
निष्कर्ष:
I. सभी आर्यावर्त के प्रथमा होने कि संभावना है.
II. सभी कश्गी के प्रथमा होने कि संभावना है.

5. कथन: 
कुछ जीन्स शर्ट हैं.
कुछ शर्ट लाल हैं.
सभी लाल लाइट हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ ज्रंस लाल हैं.
II. सभी लाइट के लाल होने कि संभावना है.

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र कि ओर मुख करके बैठे हैं. उनमें से प्रत्येक कि विभिन्न योग्यता है अर्थात, B.tech, Msc, Mca, Mba, M.phil, B.pharma, Phd और MA लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. 
वह व्यक्ति जिसनें B.tech कि है वह MA करने वाले के ठीक बाएं बैठा है. V और T निकटतम पडोसी नहीं है. V, जिसके पास M.phil कि डिग्री नहीं है वह W के ठीक दायें बैठा है. P उस व्यक्ति के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है जिसने Phd कर राखी है. S के पास B.pharma और Phd डिग्री नहीं है. R और B.pharma वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. B.pharma वाले व्यक्ति और MA वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति है. T और Q एक दूसरे के आसन्न बैठे हैं. वह व्यक्ति जिसने M.phil  किया हुआ है वह U के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. W के पास B.tech और Msc डिग्री नहीं है. W उस व्यक्ति का निकटतम पडोसी है जिसने M.phil किया हुआ है. वह व्यक्ति जिसने B.tech किया हुआ है वह उस व्यक्ति के साथ नहीं बैठा है जिसने Mba किया हुआ है. P और R, जिसने Mca किया हुआ है, वे एक दूसरे के आसन्न नहीं बैठ सकते. वह व्यक्ति जिसने Phd कि है और जिसने M.phil किया है उनके मध्य दो व्यक्ति बैठते हैं. 

Q6. वह व्यक्ति जिसने B.pharma कि है उसके संदर्भ में W का स्थान क्या है? 
(a) दायें से तीसरा
(b) ठीक बाएं
(c) बाएं से चौथा
(d) बाएं से तीसरा
(e) ठीक दायें

Q7. Q के दायें गिनने पर R और Q के मध्य कितने व्यक्ति हैं? 
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से कौन उस व्यक्ति के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है जो उस व्यक्ति के विपरीत बैठा है जिसने Msc किया हुआ है? 
(a) T
(b) Q
(c) U
(d) V
(e) S

Q9. निम्नलिखित में से कौन S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है? 
(a) वह व्यक्ति जिसने M.phil किया हुआ है
(b) वह व्यक्ति जिसने B.pharma  किया हुआ है
(c) वह व्यक्ति जिसने Phd  किया हुआ है
(d) वह व्यक्ति जिसने B.tech   किया हुआ है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. V के संदर्भ में P का स्थान क्या है? 
(a) बाएं से दूसरा
(b) दायें से तीसरा
(c) दायें से पांचवां
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) बाएं से तीसरा

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में 
“house are expected thinks” को ” 5JG  7DV  2QZ   4RS लिखा जाता है ” 
“criticism helps and policy” को ” 5BK  2MZ  4OS   8RX लिखा जाता है ” 
“opposition leader said about” को ” 4TZ  3HH   5DO   9NL लिखा जाता है ” 

Q11.दी गई कूट भाषा में ‘government’ का कूट क्या है?
(a) 7MT
(b) 9NT
(c) 9JT
(d)  9MT
(e)इनमें से कोई नहीं

Q12.दी गई कूट भाषा में ‘speaks’ का कूट क्या है
(a) 15JH
(b)  5KH
(c)  5JI
(d)  5PH
(e)इनमें से कोई नहीं

Q13. दी गई कूट भाषा में ‘chair’ का कूट क्या है?
(a) 4HX
(b)  13HX
(c)  3IX
(d)  3HD
(e)इनमें से कोई नहीं

Q14. दी गई कूट भाषा में ‘argument’ का कूट क्या है?
(a) 7NZ
(b)  17MZ
(c)  7MZ
(d)  7MO
(e)इनमें से कोई नहीं

Q15. दी गई कूट भाषा में ‘immediately’ का कूट क्या है?
(a) 9KR
(b) 10KR
(c) 10LR
(d) 11KR
(e)इनमें से कोई नहीं





Reasoning Questions for RBI Assistant Mains 2017 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1