Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for NABARD Grade ‘A’...

Reasoning Questions for NABARD Grade ‘A’ Exam 2018 In Hindi: 28th March

प्रिय पाठको,

Reasoning Questions for NABARD  Grade 'A' Exam 2018 | 28th March
Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H है, जोकि एक आठ मंजिला ईमारत में रहते है. इस ईमारत में भूतल की संख्या एक है और सबसे उपर वाले तल की संख्या आठ है. इनमे प्रत्येक को अलग-अलग गायक प्रसंद है अर्थात. काइली, रिहाना, शकीरा, एनरिक, बैयोनस, टेलर स्विफ्ट, लेडी गागा और जेनिफर लोपेज परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. 
यहाँ एक केवल एक तल A और जेनिफर लोपेज पसंद करने वाले व्यक्ति के तल के मध्य स्थित है. वह व्यक्ति जो जेनिफर लोपेज पसंद करता है वह तल संख्या 1 पर नहीं रहता है. D, B के ठीक नीचे रहता है. वह व्यक्ति जो काइली पसंद करता है वह सम संख्या वाले तल पर रहता है और उस व्यक्ति के तल के ठीक उपर रहता है जो बैयोनस को पसंद करता है. वह व्यक्ति जो टेलर स्विफ्ट को पसंद करता है सम संख्या वाले तल पर रहता है परन्तु तल संख्या 8 पर नहीं रहता है. न तो D न ही H तल संख्या 1 पर रहते है. केवल एक व्यक्ति, लेडी गागा पसंद करने वाले व्यक्ति और D के मध्य रहता है. A, एक विषम संख्या वाले तल पर रहता है और E, A के ठीक उपर रहता है. B, चौथे तल पर रहता है. केवल दो मित्र, टेलर स्विफ्ट को पसंद करने वाले व्यक्ति और A के मध्य रहते है. F, बैयोनस पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है. D को न तो बैयोनस न ही जेनिफर लोपेज पसंद है. वह व्यक्ति जिसे शकीरा पसंद है, विषम संख्या वाले तल पर नहीं रहता है. G को रिहाना पसंद नहीं है. यहाँ दो तल, H  और E के तल के मध्य स्थित है. केवल दो व्यक्ति, एनरिक और शकीरा पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य स्थित है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन रिहाना को पसंद करता है?
(a) D
(b) C
(c) F
(d) E
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. कितने व्यक्ति E और B के मध्य रहते है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन सबसे उपर के तल पर रहता है?
(a) वह व्यक्ति जो काइली पसंद करता है
(b) वह व्यक्ति जिसे टेलर स्विफ्ट पसंद है
(c) वह व्यक्ति जिसे शकीरा पसंद है 
(d) वह व्यक्ति जिसे रिहाना पसंद है 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) तल संख्या. 2 – D – एनरिक
(b) तल संख्या. 5 – F – जेनिफर लोपेज
(c) तल संख्या. 1 – C – रिहाना 
(d) तल संख्या. 8 – E – काइली
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. A निम्न में से किस गायक को पसंद करता है?
(a) काइली
(b) जेनिफर लोपेज
(c) टेलर स्विफ्ट
(d) बैयोनस
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में 
”  begins  his farewell speech” को ” U2  Q8  Y1  J3 ” कोडित किया गया है 
” very good slogan because ” को ” U5 N1 K4  U1 ” कोडित किया गया है
”  how those days used” को “K8  R5  Y1  G4 ” कोडित किया गया है
Q6. एक निश्चित कूट भाषा में ‘walking’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) Y23
(b) Y7
(c) Y1
(d) Z1
(e)इनमे से कोई नहीं
Q7. एक निश्चित कूट भाषा में ‘highest’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) Q15
(b) Q9
(c) P5
(d) R5
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. एक निश्चित कूट भाषा में ‘shout’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) R8
(b) S8
(c) R18
(d) R7
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. एक निश्चित कूट भाषा में ‘deputy’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) V4
(b) U4
(c) U14
(d) U25
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. एक निश्चित कूट भाषा में ‘enjoy’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) K5
(b) L15
(c) J5
(d) L5
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक परिवार के छ सदस्य A, B, C, D, E और F की आयु अलग-अलग है. C, केवल दो व्यक्तियों बड़ा है. D, B और E से छोटा है. D सबसे छोटा नहीं है.  E केवल एक व्यक्ति से छोटा है. B सबसे बड़ा नहीं है.  F, कम से कम एक व्यक्ति से बड़ा है. वह व्यक्ति जिसकी आयु तीसरी सबसे बड़ी और दूसरी सबसे छोटी है क्रमश: 50वर्ष और 30वर्ष है. 
Q11. निम्नलिखित में से कौन सबसे छोटा है?
(a) D
(b) C
(c) F
(d) E
(e) A
Q12.निम्नलिखित में से C की संभावित आयु क्या हो सकत है(वर्षो में)?
(a) 30
(b) 40
(c) 55
(d) 50
(e) 25
Q13.यदि F और D की संयुक्त आयु 100 वर्ष है , तो E की संभावित आयु कितनी हो सकती है?
(a) 30
(b) 40
(c) 55
(d) 50
(e) 70
Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(i) ‘P × Q’ का अर्थ है ‘P, Q की बहन है’.
(ii) ‘P + Q’ का अर्थ है ‘P, Q की माता है’.
(iii) ‘P – Q’ का अर्थ है ‘P, Q का पिता है’.
(iv) ‘P ÷ Q’ का अर्थ है ‘P, Q का भाई है’.
Q14. निम्नलिखित में से कौन ‘A, B के दादा है’, का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) A + C – B 
(b) A ÷ C – B 
(c) A × C + B
(d) A –C–B
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन ‘A, B का भांजा/भतीजा है’, का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) A ÷ C – B 
(b) B ÷ C – A 
(c) B × C + A × D
(d) B ÷ C – A ÷ D
(e) इनमे से कोई नहीं
Reasoning Questions for NABARD Grade 'A' Exam 2018 In Hindi: 28th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1     Reasoning Questions for NABARD Grade 'A' Exam 2018 In Hindi: 28th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Reasoning Questions for NABARD Grade 'A' Exam 2018 In Hindi: 28th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Reasoning Questions for NABARD Grade 'A' Exam 2018 In Hindi: 28th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1